Delhi-Dharamshala-Meclodganj
मैं साल में एक बार अपनी मां के साथ ट्रेवल जरूर करती हूं वो एक शानदार घुम्मकड़ हैं मुझे भी घुमक्कड़ी का जीन उन्ही से ही मिला है तो कोविड के बाद 2020 में हमने धर्मशाला मैक्लोडगंज जाने का पक्का किया ,मम्मी छत्तीसगढ़ से दिल्ली आई और हम रात की बस से धर्मशाला के लिए निकले सुबह सुबह अपने प्रीबुक होम स्टे में पहुंचे। वाह क्या शानदार नजारा है,सामने पेड़ों की हरियाली, पक्षियों का कलरव और बाएं साइड पर अडिग सा धौलाधार पर्वत माला। दिन बन गया अपना तो,,,,
मां ने आवाज लगाई,, गुड़िया बेटा चलो जल्दी रेडी हो जाओ समय नष्ट नहीं करना है हमे घूमने जाना है।
फिर हम मां बेटी रेडी हुए और रेंट पर बुक कार में बैठकर निकल गए। पहला दिन हमने लोकल साइड सीन और सिटी टूर का रखा था। इस दिन यहां का प्रसिद्ध डल झील, शताब्दियों पुराना चर्च, स्थानीय देवी मंदिर, स्टेडियम , धौलाधार वियू प्वाइंट नड्डी विलेज, bhagsu वाटर फॉल, चाय के बगीचे और लोकल मार्केट घूमा। (कोविड की वजह से सारे मोनेस्ट्री बंद थे)शाम में अपने होम स्टे में घर का बना स्थानीय सात्विक स्वादिष्ट भोजन किया और सबसे बेहतरीन नींद ली।
Tips - Always book your bus with an authorised website/app.
Booking a can/car for the whole day is beneficial.
Have some traditional food wherever you go.
Visit the Tibetan mini market of McLeod ganj for pretty things like Buddha's statue and many more items.
Dharmshala - palampur Kangda -jwala ji-delhi.
दूसरे दिन का प्लान बिलकुल सेट था हमें ज्वालादेवी मंदिर और वैद्यनाथ पालमपुर जाना था , रास्ते में हमने चामुंडा के भी दर्शन किए और पालमपुर के लिए निकल गए। वैद्यनाथ भोलेनाथ के मंदिर पहुंचे दर्शन किया और आगे ज्वाला जी के लिए निकल गए ।वहां पहुंचते पहुंचते शाम हो गई थी लेकिन दर्शन हो गए , हां कोविड गाइड लाइन की वजह से उस समय दूर से ही दर्शन मिला। फिर उसी रात हमारी दिल्ली के लिए बस थी ।
Tips - travel with your parents at least once a year , really it's a medicine for a better life.
Please keep cleaning,..while you're travelling.
For more details...
Follow me.