भारत के इस राज्य में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ायरपोर्ट

Tripoto
13th Mar 2022
Photo of भारत के इस राज्य में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ायरपोर्ट by Rohit Gautam
Day 1


उत्तर प्रदेश के नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है जिसका नाम नोएडा एयरपोर्ट है एयरपोर्ट का पहला चरण 2024 तक पूरा होगा इसी के साथ उत्तर प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला पहला राज्य बन जाएगा। यह एयरपोर्ट जेवर और गौतम बुध नगर के पास बन रहा है। जिससे वहां के आसपास के इलाकों को  काफी सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें दिल्ली जैसे बड़े बड़े महानगरों की और ना कर वहीं पर इंटरनेशनल फ्लाइट मिल जाएगी। यह एयरपोर्ट 7200 एकड़ में फैला हुआ है। जोकि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

Photo of Noida International Airport by Rohit Gautam

Further Reads