जी हां, लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली को पहला तितली पार्क का गिफ्ट मिल चुका है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में परिवार के साथ दिल्ली में किसी बेहतरीन जगह घूमने प्लान बना रहे हैं तो आप बटरफ्लाई पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप कब और कैसे घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
दिल्ली एनसीआर के लोग अब किसी अन्य स्थान पर नहीं बल्कि कुछ दूर चलते ही रंग-बिरंगी तितलियों को अठखेलियां करते हुए देखने के साथ परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं। खासकर बच्चों के साथ यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होने वाला है। बच्चे इन तितलियों को देखकर यक़ीनन खुश हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई वर्षों से इन पार्क पर काम हो रहा था। हालांकि, यह बहुत पहले ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन, अब सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।
इस खूबसूरत पार्क द्वारा सैलानियों के सभी सुविधाओं का व्यवस्था है। पार्क के अंदर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र यहां तैयार रंग-बिरंगी तितली का एक बड़ा आकार है। इस पार्क में फव्वारे भी है जिसे देखते ही बनता है। जगह-जगह सैलानियों के लिए बेंच भी लगाए गए हैं। इस पार्क में एक नहीं बल्कि हजारों प्रकार के औषधीय पेड़-पौधे को भी लगाए गए हैं।(दिल्ली में पिकनिक की जगहें)
कहा जा रहा है कि इस पार्क में ऐसी कई तितलियां हैं जो भारत लगभग से लुप्त हो चुकी हैं। यहां की प्रमुख तितलियां स्पॉटेड पैरट, लाइन ब्लू, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे, प्लेन टाइगर, डिंगी स्विफ्ट आदि तितलियां मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां तितलियों की प्रजातियां और भी बढ़ेगी।(फेमस बटरफ्लाई पार्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में मौजूद ये पार्क असोला में मौजूद है। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर बात करें कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यहां दिल्ली मेट्रो से पहुंच सकते हैं। पार्क में घूमने का टिकट लगभग 20-30 रुपया है।
इस बटरफ्लाई पार्क में जाने के लिए आप आप तुगलकाबाद से महरौली-बदरपुर रोड होते हुए पहुंच सकते हैं। महरौली जाने वाली हुडा सिटी सेंटर मेट्रो से भी जा सकते हैं। तुगलकाबाद किले के पास छतरपुर मंदिर में उतरे और यहां से कैब लेकर जा सकते हैं। डीटीसी की बसें से भी बटरफ्लाई पार्क पहुंच सकते हैं।