कोरोना का कहर जारी है। रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। साल भर से इस वायरस से तंग आ चुके लोग अब मजबूरी में बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
यात्रा पर जाने से पहले आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें-
* जहां जाना चाहते हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं, वहां के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। वहां कोरोना की क्या स्थिति है? लॉकडाउन या कोई स्थानीय यात्रा प्रतिबंध या शर्ते तो लागू नहीं है?
* कई स्थानों पर यात्रा से पहले एंटीजन टेस्ट जरूरी है। कई जगहों पर आप 72 घंटे पहले तक कराए गए कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाकर जा सकते हैं। इसके लिए आप पहले से कोविड-19 टेस्ट कराए होंगे, तो वहां जाने में आसानी रहेगी।
* अगर किसी स्थान पर कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है और कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं तो वहां ना जाने की कोशिश कीजिए।
* अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हों तभी यात्रा के लिए निकले। यात्रा के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें। जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
* यात्रा के लिए निकलने के पहले जरूरी सामानों की एक लिस्ट तैयार कर लें और उसे दोबारा जरूर चेक करें।
* यात्रा के दौरान होने वाली बीमारियों की दवाई जरूर रख लें। इसमें सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट खराब और दर्द की दवाई जरूर रखें।
* बैग में एक्स्ट्रा मास्क भी रख लें। फिर से इस्तेमाल करने लायक धोने वाले मास्क होने पर दूरदराज के इलाके में इसे खरीदने की झंझट से बच जाएंगे।
* हैंडी सैनिटाइजर भी अपने पास रखिए और बीच-बीच में इसका इस्तेमाल करते रहें। किसी भी चीज के संपर्क में आने पर सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें।
* मॉल, मेट्रो एयरपोर्ट पर सीढ़ी या एस्केलेटर में बीच में रहकर किनारे वाले हैंडल पर हाथ रखने से बचें।
* यात्रा के समय ग्लब्स पहनने पर कई चीजों के संपर्क में आने से बच सकते हैं।
* अगर नैपकिन-टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पास वेट टिश्यू, डिसइंफेक्टैंट वाइप्स जरूर रखें।
* दो गज की दूरी का हमेशा पालन करें और बार-बार साबून से हाथ धोएं।
* अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें।
* यात्रा के दौरान नकद की जगह ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेंमेंट करें। क्रेडिट कार्ड या पेटीएम, फोनपे या मोबिक्विक जैसे वैलेट का इस्तेमाल करें।
* भीड़भाड़ वाले जगहों से बचने की कोशिश करें। उन स्थानों पर जाने की कोशिश करें जो खुला-खुला और प्रदूषण वाले माहौल से दूर हो।
* यात्रा के दौरान अपने साथ ईयरफोन, पावर बैंक और जरूरी गैजेट पहले से तैयार करके रख लें।
* मोबाइल में कुछ मनपसंद किताबें और फिल्में डाउनलोड करके रख सकते हैं जो यात्रा के दौरान बोरियत दूर करने या समय बिताने में सहायक हो।
* बाहर का खाना संभल कर खाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। ठंडी चीजें खाने से बचें।
यह आलेख मूल रूप से मेरे ब्लॉग जिओ जिंदगी में प्रकाशित है... पढ़ने के लिए क्लिक करें- जिओ जिंदगी
यह पोस्ट #BlogchatterA2Z 2021 चैलेंज के तहत लिखा गया है। आप भी इस ब्लॉगचैटरएटूजेड चैलेंज में हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- Blogchatter