हैलो दोस्तो अगर आप दिल्ली से बाहर से दिल्ली दर्शन के लिए आ रहे है और आप सोच रहे है दिल्ली दर्शन आप कैसे करे। या फिर आप मेट्रो से बार बार ट्रेन नहीं पकड़ना चाहते है तो आज मैं आप लोगो के लिए लाया हु एक जरूरी जानकारी जिससे आपका दिल्ली घूमना हो जाएगा और भी आसान।
Delhi HOHO Bus Tour: होहो बस टूर दिल्ली में 10 से ज्यादा जगहों का टूर करवाती है। जानिए इस बस टूर के बारे में, जहां आप भी एक दिन में 600 रुपए में इतनी सारी जगहों को देख सकते हैं।
दिल्ली में आपने कई जगहो को देखा होगा, लेकिन एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आपके कितने पैसे लगे होंगे, इस बात का अंदाजा हम सभी लगा सकते हैं। क्योंकि शहर की कोई भी जगह इतने करीब नहीं होती कि आप उसे पैदल ही देखने निकल जाएंगे, ऐसे में आपको ऑटो या कैब लेनी ही पड़ती है। और इसमें 1000 का नोट तो ऐसे खर्च होता है, जिसके कुछ कहने नहीं!
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली में एक ऐसी बस चलती है, जो लोगों को दस से ज्यादा जगहों का टूर मात्र 600 रुपए में करवाती है, तब आप क्या कहेंगे? जी हां, दिल्ली में एक HOHO नाम से दिल्ली दर्शन बस टूर एजेंसी है, जो लोगों को एक दिन में राजधानी की कई बढ़िया जगह दिखा देती है।
दिल्ली में दिखाई जाने वाली जगह
ये बस दिल्ली के 16 से ज्यादा टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण कराती है, जैसे बिड़ला मंदिर, जंतर मंतर, कनॉट प्लेस सर्कल ड्राइव पास, लाल किला (ड्राइव पास), जामा मस्जिद (ड्राइव पास), राज घाट (ड्राइव पास), वेस्ट टू वंडर पार्क, इंडिया गेट (ड्राइव पास), राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (ड्राइव पास), राष्ट्रपति भवन (ड्राइव पास), संसद भवन (ड्राइव पास), लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार, इंदिरा गांधी संग्रहालय, हुमायूं का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर ड्रॉप (शाम 5:00 बजे). अगर आप ड्ड्राइव पास देखकर दुविधा में हैं, तो बता दें, कुछ जगहों को सरकार द्वारा बंद कर दिया जाता है, उन्हें देखना चाहते हैं या फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो ड्राइवर बस को स्लो कर देता है और इस तरह आप उन जगहों को बस से देख सकते हैं और फोटोग्राफी कर सकते हैं।
कहां से चलती है होहो बस
साकेत मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 1- सुबह 7:25 बजे (गुड़गांव / दक्षिण दिल्ली यात्रियों के लिए)
आईएनए, दिल्ली-हाट मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 5 - सुबह 7:35 बजे (दक्षिण दिल्ली / पश्चिमी दिल्ली यात्रियों के लिए)
शिवाजी एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 1 - 7:55 सुबह (हवाई अड्डे / एरोसिटी / द्वारका यात्रियों के लिए)
राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 3 - सुबह 8:05 (पहाड़गंज / करोलबाग / नई दिल्ली रेलवे स्टेशन/ब्लूलाइन-मेट्रो/रोहिणी यात्री के लिए)
होहो बस बुक करते समय ध्यान रखने वाली बातें
ग्रुप के साइज के अनुसार ही वाहनों की बुकिंग की जाएगी। वाहन कार, बस या टेम्पो ट्रैवलर कुछ भी हो सकता है।
ड्राप पॉइंट अक्षरधाम मंदिर या फिर कनॉट प्लेस भी हो सकता है। वाहन में चढ़ने से पहले आपके मोबाइल में ऑनलाइन टिकट या फिर फोटो आईडी होनी चाहिए।
टूर की कीमत में बदलाव भी हो सकता है, और ये पीक सीजन जैसे दिल्ली, क्रिसमस या न्यू ईयर भी हो सकता है।
एंट्री टिकट, खाना या ड्रिंक्स टिकट में शामिल नहीं हैं।
अगर बच्चा सीट लेता है, तो उसका भी सामान्य चार्ज लगाया जाएगा।
कैसे बुक होती हैं टिकट
जैसे आप दिल्ली टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करते हैं, उसी तरह आप होहो बस की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। यही नहीं, आप बाराखंबा रोड पर जाकर इनके ऑफिस में भी ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली दर्शन के 1 दिन के टूर के लिए 600 रुपए का किराया है
उम्मीद है अपने ब्लॉग को पूरा पड़ा होगा, अगर अच्छा लगे दोस्तो तो फॉलो जरूर कर के जाए। मैं आप लोगो के लिए ऐसे ही जानकारी प्राप्त कर के आप सभी के साथ शेयर करता रहूंगा
धन्यवाद।