IRCTC का सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें नेपाल की हसीन वादियों की सैर

Tripoto
20th Aug 2023
Photo of IRCTC का सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें नेपाल की हसीन वादियों की सैर by Hitendra Gupta

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देश के पर्यटक और धार्मिक स्थलों के टूर पैकेज तो चलाता ही है, सस्ते में विदेश घूमने का मौका भी मुहैया कराता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी एक काफी सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली नाम का यह पैकेज 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस पैकेज में आप काठमांडू और पोखरा के पर्यटक स्थलों को देखने और घूमने का आनंद ले सकते हैं।

बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों की यात्रा के दौरान काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, तिब्बत रिफ्यूजी कैंप और स्वयंभूनाथ स्तूप के साथ पोखरा में मनकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही आपको हिमालय की पहाड़ियों की खूबसूरती को भी देखने का मौका मिलेगा।

नेपाल प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक आते हैं। हिमालय की चोटियों का फतह करने वालों की संख्या भी कम नहीं होती है। काठमांडू तो काफी खूबसूरत है ही, पोखरा की नेचुरल ब्यूटी को भी देखकर आप वाह कर उठेंगे। हनीमून मनाने वाले जोड़ों के लिए भी यह पसंदीदा जगह है।

IRCTC के इस पैकेज में आप इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली से काठमांडू जाएंगे-आएंगे। 20 अगस्त को आपको सुबह 07.50 बजे दिल्ली से नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्रा कर 09.50 बजे काठमाडूं पहुंचेंगे। नेपाल की राजधनी में आपके रहने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में रहेगी। अगले दिन आपको पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के साथ दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र और स्वयंभूनाथ स्तूप घूमाने के लिए जे जाया जाएगा। इस दौरान आपके लिए 2/2 डीलक्स एसी बस की व्यवस्था रहेगी।

यात्रा के दौरान आपको खाने-पीने की कोई चिंता नहीं करनी है। पैकेज में आपके लिए 20 से 25 अगस्त तक ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा प्रदान की जाएगी। यात्रा के तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद पोखरा ले जाया जाएगा। रास्ते में आप मनोकामना मंदिर में पूजा-दर्शन का मौका मिलेगा। यहां आपको रात में होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तार से बताने के लिए आपके साथ अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की भी व्यवस्था होगी।

यात्रा के चौथे दिन पोखरा में अगर आप हिमालय में सूर्योदय की मनमोहक खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको जरा जल्दी उठना होगा। सूर्योदय की सुंदरता देखने के लिए आपको सारंगकोट ले जाया जाएगा। दिन में घूमने के दौरान आपको विन्ध्यवासिनी मन्दिर, यहां के प्रसिद्ध झरने और गुप्तेश्वर महादेव गुफा देखने का मौका मिलेगा। फिर रात में आराम करने के बाद पांचवे दिन आप काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां आप बाकी दिन घूमने-फिरने में गुजारेंगे।

यात्रा के छठे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आप सुबह 10.50 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और दोपहर 12.25 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। इस पूरी यात्रा के दौरान आर 3 रात काठमांडू में और 2 रात पोखरा में गुजारेंगे।

Photo of IRCTC का सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में करें नेपाल की हसीन वादियों की सैर by Hitendra Gupta

बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली पैकेज में अगर आप अपने लिए सीट बुक कराना चाहते हैं अकेले यात्रा के लिए 50,500 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 41,200 रुपये और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति आपको 40,900 रुपये खर्च करने होंगे। टिकट बुक कराने के लिए आप IRCTC Tourism के वेबसाअट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं। या फिर इस लिंक को क्लिक कर वहां जा सकते हैं। पैकेज का कोड है NDO04

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO04

आप सभी को नेपाल यात्रा की शुभकामनाएं... हैप्पी जर्नी।

Further Reads