एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक का एक खूबसूरत पड़ाव : खुम्जुंग गाँव

Tripoto

यह हैं नेपाल का गांव "खुमजुंग"। एवरेस्ट बेस कैंप के दौरान कुछ लोग रूट से हट कर पड़ने वालें इस गांव में एक रात रुकने को एक्स्ट्रा ट्रेक करके यहां पहुंचते हैं।

Photo of एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक का एक खूबसूरत पड़ाव : खुम्जुंग गाँव by Rishabh Bharawa

इस गांव की विशेषता यह हैं कि एक तो यहां की सब इमारतों की छत हरे रंग की ही रखी जाती है।दूसरा,यहां की प्रसिद्ध स्कूल जो कि फिलहाल एक सेकेंडरी स्कूल हैं, उसे देखने ट्रेकर्स यहां आते है।यह स्कूल एडमंड हिलेरी ट्रस्ट द्वारा 1961 में केवल दो कमरों से शुरू की थी। इसके अलावा यहां के मठ में रखी Yeti की खोपड़ी एक मेजर अट्रैक्शन हैं।

Photo of एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक का एक खूबसूरत पड़ाव : खुम्जुंग गाँव by Rishabh Bharawa

यह जो पर्वत दिख रहा हैं यहां अभी तक कोई चढ़ा हैं।एक बार एक कोशिश हुई थी लेकिन हिमस्खलन में सब दब गए। इस पर्वत का नाम हैं खुंबीला पर्वत। इस पर्वत को इस क्षेत्र में पूजा जाता हैं,भगवान की तरह माना जाता हैं और इसीलिए अब इसपर कोई चढ़ने की कोशिश भी नही करता।ये सब बातें मुझे वहां के लॉकल्स ने बताई थी।

Photo of एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक का एक खूबसूरत पड़ाव : खुम्जुंग गाँव by Rishabh Bharawa

इस गांव में हर कोई नही जाता क्योंकि यहां जाने के लिए एक दिन एक्स्ट्रा लगता हैं और ट्रेक भी ज्यादा करना पड़ता हैं।केवल जिन्हें इस गांव में रुक कर Yeti की खोपड़ी देखनी हो या जिन्हें एडमंड हिलेरी स्कूल को विजिट करना हैं या जिन्हें भीड़ कम पसंद हैं वें ट्रेकर्स यहां आते हैं।

Photo of एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक का एक खूबसूरत पड़ाव : खुम्जुंग गाँव by Rishabh Bharawa

आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक करने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार रहना होता हैं। यह ट्रेक नेपाल में होता हैं। इस ट्रेक के दौरान आप करीब 12 से 18 दिन तक का पैदल सफर तय करके माउंट एवेरेस्ट के बेस केम्प तक पहुंचते हैं। इसमें काठमांडू से लुकला तक का सफर आप चाहे तो फ्लाइट से भी कर सकते हैं और या आप करीब 6 दिन एक्स्ट्रा लगाकर कुछ बस से और कुछ पैदल से यह सफर कर सकते हैं। लुकला नामक जगह के आगे आपको केवल पैदल ही चलना होता हैं।

-Rishabh Bharawa

Further Reads