Hello Dosto, मेरा नाम राहुल मेरे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद, मैं नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (रामनगर) जगह का रहने वाला हूं। आप सभी की तरह मुझे भी घूमना बहुत पसंद है। लेकिन वह कहते हैं, ना कि अगर ट्रैवलिंग फ्री में होने वाली होती तो मैं एक जगह में कभी रुकता ही नहीं। तो हर एक ट्रिप के लिए बजट तो हम सभी को बनाना पड़ता है। और साथ में मुझे घूमने का शौक है जैसे कि आप सभी को भी होगा। तो इसीलिए हम अपने कुछ Monthly Saving घूमने के purpose के लिए जरूर save करते हैं। जिससे हमें घूमने में आसानी हो।
Main Apne har ek trip me sabse Khas Khayal budget ka Rakhta hun Kyunki budget Khaas hain😄.
चलो दोस्तों शुरू करते हैं बजट के बारे में मैं आपको लास्ट में बता दूंगा कि कितना मेरा खर्चा आया था।
Actually Hum Sare dost "Dol Ashram Almora" Jaane Ki soch rahe the aur Humne Ek Hafte Pahle Se planning banaa Li thi ki Ham Almora Jaenge to bus 15 August ko Ham nikal pade, उस दिन Saturday था इसीलिए हमें सुबह ही अपना खाना-वाना पैक करवा लिया था। घर से जो भी छोटी मोटी चीज होती है मैगी, नूडल्स, ये हम ले चुके थे क्योंकि हमें पता था कि रास्ते में कोरोना (Covid+19) की चक्कर में कुछ भी मिलना नहीं है, और हम दो बाइक , चार बंदे, जिम कॉर्बेट से निकल पड़े अपनी मंजिल की ओर।
जिम कॉर्बेट से 2 घंटे की दूरी पर हल्द्वानी शहर पड़ता है।
हल्द्वानी पहुंचकर थोड़ा देर रुकने के बाद "खैरना गरमपानी" के रास्ते निकले। यह एक जगह का नाम है, तो Doubt मत करना😅😅।
इसी बीच में एक पूज्य बाबा जी का मंदिर भी पड़ता है जिसका नाम है "नीम किरोड़ी बाबाजी" का बहुत famous mandir है, आप जरूर दर्शन करके आए,
इनकी ख्याति (famous) किसी से छुपी नहीं है फेसबुक और एप्पल जैसी मशहूर कंपनी के founder "मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स" भी इनके परम भक्त थे। अब बाबा जी नहीं रहे परंतु उनकी समाधि और हनुमान जी के प्रति उनकी Bhakti, श्रद्धा, समर्पण जो थी , उसका मंदिर आज भी वहां पर स्थित है। हम पर इतना वक्त नहीं था इसलिए हम वहां पर नहीं रुके और Photos भी नहीं ले पाए, परंतु आप जरूर जाएं।
और कुछ Photos मैंने अल्मोड़ा के रास्ते की Click की थी। वह आप जरूर देखिए वहां पर बैठकर हमने थोड़ा सा आराम किए और लंच भी किया और वादियों का आनंद लिया|
और हमने Hotel #Kasar Devi, अल्मोड़ा ke आस-पास लिया था जिससे हमें सुबह जल्दी Kasar Devi पहुंच कर दर्शन करें। ज्यादा वक्त ना लगे क्योंकि हमें और भी जगह जाना था हम अपना दूसरा दिन Waste नहीं करना चाहते थे। यह दिन तो हमारा अल्मोड़ा आने में ही लग गया।और हम थक भी बहुत गए थे तो हमने Hotel पहुंच कर खाना-वाना खाया। थोड़ा Dance kiya,Khub Enjoy karne ke बाद हम थके-हारे सो गये |
Hello Dosto good morning, 16 अगस्त 2020 हम सभी दोस्त 6:00 बजे उठ कर नहा धोकर तैयार हो गए। वहां से हम नाश्ता करके कसार देवी मंदिर के लिए अपनी यात्रा शुरू की।
#Kasar Devi- कसार देवी मंदिर बहुत ही खूबसूरत मंदिर है क्योंकि यहां पर विवेकानंद जी मेडिटेशन करने 1890 मैं आए थे। इसके अलावा यहां पर सच में आपको महसूस होगा की यहां पर आकर आपका ध्यान एक अलग ही State of Mind में होता है, वहां पर एक अलग ही सुकून है वो एक Meditative Place है जिसे साइंटिफिक दृष्टिकोण से भी मेडिटेशन वाला Place माना गया है उसके बारे में आप Google पर सर्च कर सकते हैं
बहुत ही कातिलाना मौसम हो रहा था जैसे कि आप Photos में देख सकते हैं। जिसे देखकर वहां से जाने का मन नहीं कर रहा था। मंदिर के सभी द्वार बंद थे परंतु कुछ ही जगह पर गोलाकार में कुछ दूरी निश्चित की थी जहां पर श्रद्धालु आ सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं।
हमारे पास वक्त कम था इसलिए हमने Photos Click ki और हम वहां से रवाना हो गए।
और
हां अगर आप Kasar Devi जाओगे तो वहां पर 5 से 10 मिनट ध्यान जरूर करना आपको बहुत ही मजा आएगा एक अलग ही सुकून महसूस होगा यह मेरा खुद का एक्सपीरियंस है। Ek alag hi vibration vahan per aapko milti hain...
Katarmal Surya Mandir- कटारमल सूर्य मंदिर बहुत ही प्राचीन सूर्य मंदिर है के इतिहास के बारे में मुझे इतना नहीं ज्ञात है परंतु जितना मुझे पता है वह मैं आपको बता देता हूं कि यह भी कत्यूरी शासक द्वारा निर्माण किया गया था। यह मंदिर अधूरा निर्मित है इसकी कुछ चीजें अभी भी पूरी तरीके से बनी नहीं है।आज भी मन्दिर के ऊँचे खंडित शिखर को देखकर इसकी विशालता व वैभव का अनुमान स्पष्ट हो जाता है। आप जाइए और उसको देखिए।
उत्तरी भारत के विशालतम मंदिरों में से एक कटारमल सूर्य मंदिर एवं इसकी रचना और शिल्प कला एकदम जबरदस्त है। यहां कटारमल में ऐसी जगह स्थित है जहां पर सूर्योदय का पहला प्रकाश सीधे मंदिर में पड़ता है ।
कटारमल सूर्य मन्दिर अल्मोड़ा से रानीखेत मोटरमार्ग के Nearby है। अल्मोड़ा से 14th km के बाद 3rd km ओर पैदल मार्ग है।
अब इसकी रोड फिर भी पहले से ज्यादा निर्माण कर दी गई है परंतु फिर भी इसके जाने के रास्ते में थोड़ा सा पैदल चलना पड़ता है आपको 100- 200 meter हमें अभी भी पैदल चलना पड़ा।
फिर आ गया आपका मंदिर😅😛😛 वादियों में भाई की Pics kaisi आई है बताना जरूर!!!
Dhol Asharam- डोल आश्रम लमगड़ा ब्लॉक में स्थित है। बहुत ही खूबसूरत वादियों के बीच यह मंदिर स्थित है। भाइयों सच में यह जगह मन को बहुत सुकून प्रदान करती है परंतु हमारे साथ एक दिक्कत हो गई जब हम यहां गए पहुंचे तो यह मंदिर कोरोना की वजह से बंद था । हमारे पास कोई भी संपर्क नहीं था कि हम घर से ही पता कर लें कि यह मंदिर बंद है इसी वजह से थोड़ा सा दिक्कत हो गई लेकिन कोई बात नहीं अगली बार जरूर इस मंदिर को अंदर से भी दिखेंगे वैसे इसकी खूबसूरती बाहर से भी उतनी ही है जितनी अंदर से होगी। बहुत से लोग यहां से वापस लौट गए परंतु यह सच में बहुत खूबसूरत है बाहर से उसका दृश्य मैं आपको अपनी Click की हुई Photos में दिखा रहा हूं।
Dol Ashram की खासियत ये हैं कि यहां पर 126-127 फुट ऊंचे तथा 150-160 मीटर व्यास के श्रीपीठम का निर्माण हुआ है। श्रीपीठम का निर्माण कार्य सन 2012 से शुरू हुआ और अप्रैल 2018 में यह बनकर तैयार हुआ| इस श्रीपीठ में एक अष्ट धातु से निर्मित लगभग 150कुंटल वजन और 3 1/2 फुट ऊंचे श्रीयंत्र की स्थापना की गई हैं।
हमारी तो किस्मत खराब थी पर तुम जरूर जाना यहां पर😅😅😅Esa bhi Ho jata hai yr kabhi kabhi..😀😀
Budget Ki Baat Karte Hain-
Per Person
Motorcycle exp - 1000
Hotel - 1000
Extra Exp Depend Upon person to person - 500 min
Total =Rs 2500
Usse jyada Expenses to aap pr depend hai bandhu..
Ok Guys..Takecare ....Touch with Nature..It Doesn’t Matter Where You’re Going, It’s Who You Have Beside You...