पहाड़ों और समुद्रतटों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे, लेकिन इस भीड़ में झीलें अपनी अलग ही खास जगह बनाती हैं। जो सुकून झील के शांत बहते पानी में है वो शायद समुद्र में नहीं। तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे खुबसूरत पूल, वॉटरफॉल और खाड़ियों के बारे में बताने वाली हूँ जहाँ आप एक से दो दिन गुज़ार कर सुकून पा सकते हैं।
1. सीक्रेट बीच लैगून
ये खूबसूरत लैगून गोवा में कोला बाच के पास है। लैगून और नदी के बीच में 10 मीटर तक सिर्फ रेत है। हालाँकि यहाँ पहुँचना बहुत ही मुश्किल है इसलिए कम लोग इस जगह के बारे में जानते हैं। यहाँ पहुँचने के लिए या तो आपको कच्ची सड़क का रास्ता लेना होगा या फिर आप चढ़ाई करके यहाँ तक पहुँच सकते हैं। जिस भी रास्ते को अपनाएँ पर आपको वहाँ पहुँचने का आनंद तभी मिल पायेगा जब आप एक या दो रात वहाँ रुकेंगे। वहाँ छोटी शैक्स किराए पर मिल जाती हैं और उसके पास ही है ये सीक्रेट बीच लैगून।
अनाचादिकुथू वॉटरफॉल
केरल की भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना चाहते हैं तो तो घने जंगल के बीच सुखद एहसास देने वाला यह वॉटरफॉल आपके लिए परफेक्ट हैं। यह जगह जंगले के बीचो बीच है इसलिए वहाँ रहने वाले लोग भी इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते। वॉटरफॉल के नीचे जो पानी इकठ्ठा होता है उस पूल में नहाने का अलग ही मज़ा है। पूल में ना सिर्फ उतसाहित महसूस करेंगे बल्कि बिना किसी रुकावट के आस पास के नज़ारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहाँ पहुँचने के लिए आपको थोम्मनाकुथु वाटरफॉल जाना होगा जहाँ से अनाचादिकुथू केवल 800 मीटर की दूरी पर है।
घारेड वॉटरफॉल
छो छुंदु वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाने वाला यह झरना हिमाचल प्रदेश के भरमौर डिस्ट्रिक्ट से सिर्फ 10 कि.मी. की दूरी पर है। इस पूल तक पहुँचने के लिए आपको रोड से 200 मीटर की चढ़ाई करनी होगी। इस पूल के ठन्डे पानी की एक डुबकी आपको इस भयंकर गर्मी में तरोताज़ा कर देगी।
गल्लू में मौजूद हैं अनेकों झरने
गल्लू के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। त्रियुन्ड की तरफ एक रास्ता निकलता है जो गल्लू की ओर ले जाता है। अगर आप इस रास्ते पर आगे जायेंगे तो आपको गल्लू देवी का मंदिर मिलेगा।
गल्लू में अनेकों झरने मौजूद हैं और एक गाँव भी मिलेगा जिसमें 10 से ज्यादा घर नहीं होंगे। गाँववालों से आप झरने के बारे में पूछ सकते हैं, वो आपको सही रास्ता बतायेंगे। तेज़ जल प्रवाह की वजह से यहाँ आपको कई छोटे पूल मिलेंगे जो तैराकों को बहुत पसंद आते हैं।
मोस्सी फॉल्स
यह जगह बिलकुल लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स की एक सीन की तरह है। हरा भरा वातावरण, तेज़ जल प्रवाह और साफ पानी देख कर आपको हमेशा के लिए वहाँ बस जाने का मन करेगा। यह जगह बाला हिसार रूट पर मसूरी से सिर्फ 7 कि.मी. की दूरी पर है। अगर आप मशहूर हिल स्टेशन की भीड़ से दूर कहीं और जाना चाहते हैं तो मोस्सी फॉल्स की एक दिन की ट्रिप आपके लिए रोमांचक साबित हो सकती है।
क्या आप इनमें से किसी जगह पर घूम कर आएँ हैं। तो यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव और अपनी यात्रा के किस्से लिखना शुरू करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।