केरल अपने प्रसिद्ध संस्कृति, मंदिरों, समुद्र तटों और झरनों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा केरल राज्य खूबसूरत झीलों का भी घर है। केरल में कुछ लेक तो ऐसी हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। केरल के अनेक जगहों पर प्राकृतिक सुंदरता ज्यादा और लोग कम मिलेंगे। केरल की इन सुंदर वाटरफालो, झीलों वादियों को शांति और सुकून में देखने का एक अलग ही मजा है। केरल के मुन्नार की शानदार वादियां जिसे दक्षिण का कश्मीर कहा जाता है मुन्नार भगवान का घर भी कहते हैं। यहां आपको एक अलग ही आनंद की प्राप्ति होगी।
*केरल राज्य की मुन्नार नगर की कुछ महत्वपूर्ण स्थान*
चाय का म्यूज़ियम (चाय संग्रहालय)
चाय के बागानों की शुरुआत और विकास होने की बात होती है तो मून्नार की अपनी विरासत है। इस विरासत के बारे में जानने और केरल के ऊंचे इलाकों में चाय के बागान की शुरुआत और विकास के रोचक पहलुओं के बारे में जानने के लिए, मून्नार में टाटा टी द्वारा कुछ वर्ष पहले विशेषकर चाय का एक संग्रहालय खोला गया। चाय के इस संग्रहालय में कलाकृतियाँ, तस्वीरें और मशीनरी रखे गए हैं और मून्नार में चाय के बागानों के विकास के बारे में यहाँ रखी हर एक चीज़ कुछ न कुछ कहती है। यह म्यूज़ियम मून्नार के टाटा टी के नल्लथन्नी एस्सेट में है और इसे देखने का अपना मज़ा है।
आनामुड़ी चोटी*
यह चोटी इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित है। यह दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है जो 2700 मीटर ऊंची है। इरविकुलम में वन और वन्यजीव प्राधिकारियों की अनुमति से आप इस चोटी में ट्रैकिंग कर सकते हैं।
*इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान*
मून्नार के पास का एक मुख्य आकर्षण इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान है। यह उद्यान विलुप्तप्राय जंतु नीलगिरि थार के लिए प्रसिद्ध है। 97 वर्ग कि.मी. के क्षेत्रफल में फैला यह उद्यान दुर्लभ तितलियों, जानवरों और पक्षियों की अनेक प्रजातियों का भी घर है। ट्रैकिंग के लिए सर्वोत्तम जगह इस उद्यान में कोहरे की चादर से ढके चाय के बागान देखने में बहुत सुंदर दिखते हैं। नीलाकुरिंजी के खिलने के कारण जब ये पहाड़ी ढलान नीले रंग के हो जाते हैं तो यह उद्यान गर्म स्थल बन जाता है। पश्चिमी घाट के इस इलाके के इस पौधे में बारह वर्षों में एक बार फूल खिलते हैं।
*माट्टूपेट्टी*
यह भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है जो मून्नार नगर से लगभग 13 कि.मी. दूर स्थित है। समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माट्टूपेट्टी अपने स्टोरेज मेसनरी बांध और सुंदर झील के लिए जाना जाता है जिसमें आप आनंददायक बोट की यात्रा कर सकते हैं और आसपास की पहाड़ियों और भूभाग के नज़ारे देख सकते हैं। माट्टूपेट्टी इंडो-स्विस लाइवस्टॉक परियोजना द्वारा संचालित डेयरी के लिए भी प्रसिद्ध है जहाँ आप अधिक मात्रा में दूध देने वाली गायों की विभिन्न नस्लों को देख सकते हैं।
टॉप स्टेशन*
टॉप स्टेशन जो मून्नार से लगभग 32 कि.मी. दूर है, समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊँचाई पर है। यह मून्नार-कोडैक्कनल रोड का सबसे ऊंचा बिंदु है। मून्नार जाने वाले यात्री टॉप स्टेशन ज़रूर जाते हैं जहाँ से पड़ोस के राज्य तमिलनाडु का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है। यह मून्नार के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में है जहाँ आप बड़े इलाके में नीलाकुरिंजी फूलों को खिलते देख सकते हैं।
पल्लिवासल*
पल्लिवासल जो मून्नार के चितिरापुरम से लगभग 3 कि.मी. दूर स्थित है, में केरल की पहली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना स्थापित की गई है। यह बहुत सुंदर जगह है और अक्सर लोग यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं।
चिन्नक्कनाल और आनयिरंगल*
मून्नार नगर के पास ही चिन्नक्कनाल और उसके जलप्रपात हैं जिन्हें पावर हाउस वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है, जिसका पानी समुद्र तल से 2000 मीटर ऊपर चट्टानों पर गिरता है। इस जगह से पश्चिमी घाट की श्रेणियों का सुंदर नज़ारा दिखता है। चिन्नक्कनाल से लगभग सात किलोमीटर की यात्रा करने पर आप आनयिरंगल पहुँचेंगे। आनयिरंगल जो मून्नार से 22 कि.मी. दूर है, में चाय के बागान की हरी भरी कालीन दिखेगी। यहाँ के कभी न भूलने वाले सरोवर की यात्रा ज़रूर करें। आनयिरंगल बांध चाय के बागों और सदाबहार वनों से घिरा है।
*मुन्नार हिल स्टेशन का खान-पान*
मुन्नार हिल स्टेशन आने वाले पर्यटकों का स्वागत स्वादिष्ट और शानदार भोजन के साथ करता हैं. यहां के स्थानीय भोजन में सबसे अधिक प्रसिद्ध इडली, मेदु बड़ा, डोसा, सांभर और केले के चिप्स हैं. उपरांत नारियल की व्हाइट चटनी खा कर आप ऊँगली चाटते रह जायेंगे. इसके साथ आप परंपरागत केरलीत डिश, पंजाबी डिश, और सभी तरह के फास्टफूड के स्वाद का आनंद उठा सकते है. और यहाँ अपने ही घर के आंगन में या अपने ही खेत में पकी हुई इला चाय भी बहुत स्वादिष्ट होती है. दोस्तों बता दे की र तरह के तेजाने यानि की मरी लॉन्ग, तेज, इलाइची विगेरे की मुख्य फसल है.
(Where to stay in Munnar)
पर्यटक यहां आकर अपनी सुविधानुसार रहने के लिए होटल, रिसॉर्ट, होम और रेस्ट हाउस पसंद कर सकते हैं. मुन्नार हिल स्टेशन पर आपको हाई- बजट से लेकर लो बजट तक की होटेल, रिसोर्ट मिल जाएंगी. इसके उपरांत रूम्स, प्राइवेट स्टूडियो, और पेइंग गेस्ट स्टे भी मिल जायेंगे. जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार पसंद कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार ऐसा कोई भी स्टे चुन सकते है..... क्लब महिंद्रा, ध लेकव्यू मुन्नार, मैरी गोल्ड फार्म स्टे, ग्रैंड प्लाजा, द सिल्वर टिप्स, फोर्ट मुन्नार, टी कन्ट्री मुन्नार, प्रक्कट नेचर रिसोर्ट, और रैनबो इन् विगेरे.
कैसे पहुँचे*
नज़दीकी *रेल्वे स्टेशन* – *आलुवा* जो लगभग *108 कि.मी.* और *अंगमालि* जो लगभग *109 कि.मी* . दूर है। नज़दीकी एयरपोर्ट – *कोचिन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,* आलुवा-मून्नार रोड से, लगभग *108 कि.मी*