प्रकृति से प्रेम करने वाले देश-दुनिया के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप दिल्ली में हैं तो ये मौका आपको नहीं चूकना चाहिए। राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। मुगल गार्डन के नाम से फेमस इस अमृत उद्यान की खूबसूरती का आनंद आप 31 मार्च तक ले सकते हैं।
अमृत उद्यान करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति भवन का सेंट्रल लॉन, ईस्ट लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल है। वैसे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद ने यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान भी विकसित करवाए हैं।
अमृत उद्यान में रंग-बिरंगे फूलों को देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा। यहां गुलाब की 100 से अधिक किस्में आपको देखने के लिए मिलेंगी। इसके साथ ही यहां कई तरह के ट्यूलिप फूल भी देखने को मिलेंगे। इस उद्यान में आपको स्थानीय फूलों के साथ ही विदेशी फूलों की सैकड़ों दुर्लभ प्रजातियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
आप यहां 225 साल से पुराने शीशम के पेड़ को भी देख सकते हैं। कई तरह के बोनसाई भी यहां आकर्षण के केंद्र हैं। बच्चों के लिए यहां खासतौर पर एक बाल वाटिका (नेचुरल क्लासरूम) भी बनाया गया है। यहां के रंगीन मनमोहक फूल-पौधों को देखकर आप खुद को एक अलग ही दुनिया में पाएंगे। आपके सारे टेंशन छूमंतर हो जाएंगे। इस विशाल बाग में घूमते-घूमते अगर कुछ थकान महसूस भी हो तो उद्यान के भीतर स्थित फूड कोर्ट में जाकर सुस्ताते हुए जलपान भी कर सकते हैं। ऐसे में परिवार के साथ आपका कम से कम एक बार तो यहां आना बनता है।
अमृत उद्यान को हर साल फरवरी-मार्च महीने में आम लोगों के लिए खोला जाता है। इस दौरान यहां देश-दुनिया से हजारों लोग आते हैं। आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस उद्यान को देखने आ सकते हैं। बस आने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखिएगा तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और यहां की खूबसूरती का लुत्फ बेहतर तरीके से उठा सकेंगे।
दिल्ली के दिल में स्थित इस अमृत उद्यान में आप मंगलवार से लेकर रविवार तक जा सकते हैं। हर हफ्ते सोमवार को इसे रखरखाव के लिए बंद रखा जाता है। इसलिए किसी भी मंडे को यहां नहीं जाइएगा। इसके साथ ही कुछ दिन विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए रिजर्व रखा गया है। जैसे
22 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए,
23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बल के जवानों के लिए
01 मार्च को महिला और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए और
5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए।
अगर आप इन श्रेणी में नहीं आते हैं तो कोशिश कीजिएगा इन खास तारीख को यहां जाने का कार्यक्रम ना बनाया जाए। इसके साथ ही होली के दिन 25 मार्च, 2024 को भी उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
खुलने का समय
अमृत उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक का है। लेकिन आपको शाम 4 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। ये एंट्री भी स्लॉट के आधार पर मिलेगी। सुबह का स्लॉट 10 से 12 बजे के बीच का है और दोपहर या शाम का स्लॉट 12 से 4 बजे तक का है।
एंट्री फी
अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है, यानी आप फ्री में इस गार्डन की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। लेकिन प्रवेश के लिए आपका रजिस्ट्रेन जरूरी है। आप 10 दिन पहले अपना फ्री टिकट बुक करा सकते हैं यानी 11 फरवरी को अमृत उद्यान देखने जाना है तो 1 फरवरी को अपना मोबाइल नंबर देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मोबाइल पर जो मैसेज आएगा उसे दिखाकर ही प्रवेश पा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों के लिए किसी पर्ची की जरूरत नहीं है। लेकिन पहचान पत्र अपने पास जरूर रखिएगा। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। आप राष्ट्रपति भवन के इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/amrit-udyan/rE/mO
हां... एक बात और अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ ग्रुप में अमृत उद्यान देखने जाना चाहते हैं तो एक साथ 30 लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एक साथ ग्रुप में जाने का आनंद ही कुछ और है। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर जाकर वहां लगे कियोस्क से रजिस्ट्रेशन करा कर पर्ची ले प्रवेश पा सकते हैं। लेकिन भीड़ के कारण इसमें काफी समय लग सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि आप पहले से रजिस्ट्रेशन करा ले जिससे वहां लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन कराने का झंझट ना रहे।
कैसे पहुंचे
दिल्ली के बीचोंबीच होने के कारण आप यहां किसी भी कोने से आसानी से पहुंच सकते हैं। आप यहां बस, रेल या मेट्रो से भी आ सकते हैं। बस से आप केंद्रीय टर्मिनल के साथ आरएमएल अस्पताल, गुरुद्वारा रकाबगंज, कृषि भवन या केंद्रीय सचिवालय बस स्टैंड से यहां पहुंच सकते हैं। इन सभी जगहों से पैदल या ऑटो लेकर आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 तक पहुंच सकते हैं। अगर कृषि भवन या केंद्रीय सचिवालय बस स्टैंड पहुंचे हैं तो यहां से पास ही केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से आपको फ्री शटल भी मिल जाएगा।
मेट्रो से आने पर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंचना सबसे अच्छा रहेगा। यहां गेट नंबर 4 से आपको फ्री शटल भी मिलेगा। अगर एयरपोर्ट मेट्रो से आ रहे हैं तो शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन उतर कर ऑटो लेकर पहुंच सकते हैं। अगर ट्रेन से आ रहे हैं तो दिल्ली के किसी भी स्टेशन से बस, मेट्रो या फिर ऑटो- टैक्सी से यहां आसानी से आ सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जा सकते हैं- https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE
तो देर किस बात की। जल्दी से कराइए रजिस्ट्रेशन और देख आइए अमृत उद्यान। धन्यवाद।
Keywords-
Udyan Utsav 2024, Amrit Udyan, Rashtrapati Bhavan, East Lawn, Central Lawn, Long Garden, Circular Garden, Bonsai Garden, Arogya Vanam, Tulips, Daffodils, Asiatic Lily, Oriental Lily, seasonal flowers, Roses,