माथेरान की गिनती महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन में होती है। माथेरान मुंबई से 83 किलोमीटर पूना से 123 किलोमीटर नासिक से 167 किलोमीटर है। समुद्र तल से ऊंचाई 2625 फ़ीट है।
माथेरान हम मार्च 2023 में गए थे यहां का वातावरण गर्मी मुझे तो उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह ही लगी दिन का तापमान 32 डिग्री तथा रात का 18 से 20 डिग्री तक था। सुबह अवश्य ठंड का एहसास था तथा एक स्वेटर की जरूरत महसूस हुई ।दोपहर गर्म थी। माथेरान चुकी पोलूशन फ्री एरिया है इसलिए शांत भी है। किसी तरह का पेट्रोल डीजल वाहन की वहां एंट्री नहीं है सिर्फ एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड ही जा सकती है ।यहां का एरिया छोटा है यहां चलने वाले साधन घोड़े एवं मनुष्य द्वारा खींचा गया जाने वाला रिक्शा है। माथेरान दस्तूरी नाका से शुरू होता है यहीं तक वाहन आते हैं। यही पार्किंग है। पार्किंग कोई व्यवस्थित एवं विशाल नहीं है, जितनी जगह है उससे ज्यादा वाहन शनिवार, रविवार अन्य छुट्टी के दिन आ जाते हैं तथा पार्किंग के रेट भी मनमाने ढंग से वसूले जाते हैं । माथेरान का पर्यटन शुल्क प्रति व्यक्ति ₹50 है और उसका काउंटर भी यहीं पर है।
माथेरान खूबसूरत छोटा सा हिल स्टेशन है हरियाली खूब है तथा बड़े बड़े लंबे विशाल वृक्ष एवं हरियाली से यहां का पूरा एरिया छायादार महसूस होता है। यहां का मुख्य आकर्षण टॉय ट्रेन है जो नेरल से माथेरान जाती है बीच का रेलवे स्टेशन अमन लॉज है यही एमटीडीसी का रिसोर्ट है।दस्तूरी नाका से ही लगा हुआ एमटीडीसी का रिसोर्ट है ।विशाल क्षेत्र में वन क्षेत्र से घिरा हुआ है हर बजट के कमरे एवं कॉटेज उपलब्ध हैं इस रिसोर्ट का टैरिफ भी शुक्रवार शनिवार रविवार को अलग तथा रविवार को अलग होता है बाकी दिन का अलग होता है। एमटीडीसी रिसॉर्ट का पूरा चक्कर लगाने में 30 मिनट लग जाएंगे। इससे आगे भी माथेरान है जहां विभिन्न प्रकार के होटल लॉज रेस्टोरेंट है। अगर आप एमटीडीसी में रूम ले रहे हैं तो रेस्टोरेंट के पास लेने का प्रयास करें नहीं तो यहां आने-जाने काफी वक्त लगने वाला है। माथेरान में मोबाइल नेटवर्क सिर्फ वोडाफोन का ही कमोवेश आता है अन्य किसी भी ऑपरेटर का नहीं। रेस्टोरेंट में वाईफाई मिल जाता है।
एमटीडीसी से लगा हुआ अमनलॉज टॉय ट्रेन का रेलवे स्टेशन है ।अमन लॉज रेलवे स्टेशन का नाम है यहां से ट्रेन मुख्यतः माथेरान रेलवे स्टेशन तक जाती है मुख्य माथेरान से आगे नेरल का रेलवे स्टेशन है टॉय ट्रेन का टाइम टेबल भी शेयर कल रहा हूं। माथेरान में घूमने लायक छोटे-बड़े कई पॉइंट है जोकि घोड़े बग्गी वाले आपसे संपर्क करके आपको खुद ही घुमा देंगे या आप पैदल जा सकते हैं तो पैदल भी जा सकते हैं पर घोड़े खच्चर एवं रिक्शा वालों से बारगेनिंग करने पर ही जाएं क्योंकि रेट में काफी अंतर होता है।
पूरे माथेरान में लाल मुंह के वानरों का प्रकोप है हाथ में पानी की बोतल कोल्ड्रिंक बोतल, वेफर पैकेट और अन्य किसी प्रकार का बैग आपके पास नहीं रह सकता है, सावधान रहे अमन लॉज रेलवे स्टेशन से माथेरान रेलवे स्टेशन कोई 3 से 3.5 किलोमीटर होगा ।घोड़े बग्गी चलते हैं पैदल भी जा सकते हैं पर चढ़ाई होने के कारण काफी समय लगता है तथा थकावट होती है रेलवे ट्रैक से पैदल जाएंगे तो थकान नहीं होगी। मुख्य माथेरान में मार्केट रेस्टोरेंट है। माथेरान ब्रिटिश काल में बसाया गया था।