मौसम चाहे जैसा भी हो, पहाड़ों पर जाने का अनुभव हर मौसम में बेहद शानदार होता है फिर चाहे वो हिमालय की ऊँची-ऊँची खूबसूरत चोटियां हों या फिर घनी हरियाली और झरनों से भरे हमारे देश के खूबसूरत वेस्टर्न घाट्स। लेकिन बारिश के मौसम के बाद जब पश्चिमी घाट हरे रंग के सभी शेड्स में रंगे हों और साथ में कुछ खूबसूरत झरने इस नज़ारे पर चार चाँद लगा रहे हों तो ऐसी प्राकृतिक सुंदरता को घंटो तक निहारना आखिर कौन नहीं चाहेगा।
अब ऐसी खूबसूरती के साथ ही बाकी वजहें जो हम सभी को हिल स्टेशंस की तरफ ले जाती है वो हैं शहर के ट्रैफिक से दूर जाने की हमारी इच्छा, वहां की ताज़ी हवाएं, शांति और सुकून भरी वादियां। लेकिन आप सभी जानते हैं कि इन सभी को ढूंढ़ने इतने लोग आजकल हिल स्टेशंस पहुँचने लगे हैं कि इनमें से अधिकतर हिल स्टेशंस को अब ना तो ट्रैफिक या प्रदुषण मुक्त कहा जा सकता है और ना ही शांति और सुकून भरी जगहें।
लेकिन आज हमारे इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र के वेस्टर्न घाट्स में छिपे एक ऐसे अद्भुत हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जो कि ना सिर्फ बहुत से बेहतरीन और खूबसूरत नज़ारों से भरा है बल्कि एशिया के एकमात्र ऑटोमोबाइल फ्री हिल स्टेशन होने की वजह से ट्रैफिक और प्रदुषण मुक्त होने के साथ ही शांति और सुकून से भी भरा है। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...
माथेरान हिल स्टेशन, महाराष्ट्र
जैसा कि हमने आपको बताया कि माथेरान हिल स्टेशन एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन तो है ही लेकिन साथ ही इसकी विशेषता यह है कि यहाँ आपको किसी तरह के ऑटोमोबाइल यानी बस, कार, बाइक,ऑटो नहीं मिलने वाले जिस वजह से यहाँ का वातावरण एकदम शांति भरा होने के साथ ही बिलकुल प्रदुषण रहित भी है जिस वजह से आप यहाँ उन सभी चीजों को वास्तव में अनुभव कर सकते हैं जिसके लिए आम तौर पर पर्यटक हिल स्टेशन का रुख करते हैं।
मुंबई से सिर्फ 80 और पुणे से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित ये हिल स्टेशन समुद्रतल से करीब 2625 फ़ीट की ऊंचाई पर मौजूद है। महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी घाट पर सह्याद्रि श्रेणी के बीच स्थित माथेरान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आता है और यहाँ घूमने के लिए भी काफी सारे पर्यटन स्थल हैं जहाँ से आपको कुछ बेहद अद्भुत नज़ारे देखने को मिल सकते हैं। यहाँ आपको पहाड़ों की अद्भुत खूबसूरती तो देखने को मिलेगी ही साथ ही यहाँ झील किनारे और बहते सुन्दर झरनों को निहारते हुए यहाँ बिताया हर पल आपकी यादों में हमेशा के लिए बस जायेगा।
टॉय ट्रेन और यहाँ पहुँचने की सटीक जानकारी
आपको बता दें कि ऊपर बताई गयी अनेक विशेषताओं के साथ इस हिल स्टेशन कि एक और खासियत ये है कि यहाँ आप पहाड़ों में चलने वाली टॉय ट्रेन के सुन्दर सफर के साथ भी आ सकते हैं जो कि अपने आप में बेहद सुन्दर यादें आपकी इस ट्रिप में जोड़ देगा। अब यहाँ ट्रेन से पहुँचने के लिए आपको मुंबई से करीब 75 किलोमीटर दूर 'नेरल' नाम की जगह सड़क या फिर रेल मार्ग से पहुंचना होगा और फिर नेरल से नेरल-माथेरान माउंटेन रेलवे के साथ आप करीब 21 किलोमीटर का सफर टॉय ट्रेन के साथ कर सकते हैं। इस सफर में करीब 2.5 घंटे का समय लगता है लेकिन ये सफर वाकई बेहतरीन नज़ारों से भरा होता है।
हालाँकि अगर आपको इतना समय टॉय ट्रेन में नहीं बिताना है तो आप अपनी कार, बाइक या फिर टैक्सी वगैरह से नेरल से आगे 'दस्तूरी' नाम की जगह तक आसानी से पहुँच सकते हैं। नेरल के बाद घाट शुरू हो जाते हैं लेकिन सड़क काफी अच्छी है और शानदार नज़ारों के साथ आप बेहद कम समय में दस्तूरी तक पहुँच सकते हैं।
नेरल से दस्तूरी करीब 8 किलोमीटर दूर है और दस्तूरी से आगे किसी भी तरह के वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं है। दस्तूरी में ही आपको वाहन के लिए एक बेहद बड़ी पार्किंग प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है जहाँ 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से आप अपनी कार पार्क कर सकते हैं। फिर वहीं पार्किंग के बाहर ही आपको माथेरान का प्रवेश टिकट जो कि 50 रुपये प्रति व्यक्ति रहता है वो लेना होता है।
फिर वहां से मुश्किल से 5 या 10 मिनट पैदल चलकर आप 'अमन लॉज' नाम के स्टेशन तक पहुँच जाते हैं जो कि माथेरान से पहले अंतिम स्टेशन है। वहां से टॉय ट्रेन का टिकट लेकर करीब 20-25 मिनट के समय में आप माथेरान स्टेशन पहुँच जायेंगे।
आपको बता दें कि अगर आप दस्तूरी पार्किंग के बाद रिक्शे या फिर घोड़ों वगैरह से माथेरान तक पहुंचना चाहते हैं तो भी आप आसानी से जा सकते हैं। आपको पार्किंग में ही घोड़े और रिक्शे वाले आसानी से मिल जायेंगे।
माथेरान में घूमने लायक जगहें
लूइसा पॉइंट
माथेरान हिल स्टेशन का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाने वाला लूइसा पॉइंट वास्तव में आपको स्वर्ग से नज़ारे अनुभव करवाने वाला स्थान है। हमारी माथेरान की यात्रा में इस स्थान से हमें हमारी उमीदों से कहीं बेहतर नज़ारा देखने को मिला जिस नज़ारे के साथ जितना चाहे उतना समय हम बिता सकते थे। इस पॉइंट से आपको हरे रंग के अलग-अलग शेड्स से रंगी और अनोखे आकार की पहाड़ियां और उनके साथ बेहद खूबसूरत बहता झरना और काफी नीचे बहती सुन्दर नदी का नज़ारा दिखाई देता है जिसकी सुंदरता सच में अद्भुत और अतुलनीय है। माथेरान मार्केट से आप चाहें तो पैदल या फिर रिक्शे या घोड़े के साथ यहाँ तक आसानी से पहुँच सकते हैं। माथेरान मार्केट से इसकी दुरी करीब 2-3 किलोमीटर की होगी लेकिन रास्त बिलकुल भी कठिन नहीं है।
चार्लोट झील
माथेरान मार्केट से अगर आप पैदल चलकर जा रहे हैं तो सबसे पहले आप इस झील तक पहुँच सकते हैं जहाँ पहुँचने में आपको 20 से 30 मिनट मिनट का समय लग सकता है लेकिन उसके बाद आगे आपको थोड़ी-थोड़ी दुरी पर ही काफी सारे अन्य पर्यटन स्थल मिल जायेंगे।
चार्लोट झील की खूबसूरती भी माथेरान आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहती है। यहाँ एक बेहतरीन वातावरण के साथ झील किनारे लगे अनगिनत फूलों के साथ हर पल आपको सुकून से भर देता है।
इको पॉइंट
माथेरान के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में इको पॉइंट का नाम भी हमेशा टॉप लिस्ट में बना रहता है। यहाँ काफी करीब से बेहद खूबसूरत और विशाल पर्वत और उस पर बहते झरनों का शानदार नज़ारा आप देख सकते हैं। इस पॉइंट को भी बिलकुल मिस ना करें क्योंकि यहाँ दिखने वाला नज़ारा भी अपने आप में काफी अलग और सुन्दर है।
पैनोरमा पॉइंट
माथेरान का यह पॉइंट बाकी जगहों से थोड़ा अधिक दुरी पर है और यहाँ कुछ अधिक ट्रेक करने की जरुरत आपको पड़ती है और इसीलिए यहाँ पर्यटकों की भीड़ भी काफी कम रहती है। सुकून के साथ पश्चिमी घाटों के 360 डिग्री मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए आप यहाँ जा सकते हैं।
लार्ड पॉइंट
चार्लोट झील के एकदम पास स्थित लार्ड पॉइंट भी माथेरान का एक खूबसूरत व्यू पॉइंट है जहाँ जाने के लिए आपको झील से सिर्फ 2 मिनट पैदल चलकर जाना होता है। यहाँ से आपको वेस्टर्न घाट्स के कुछ शानदार नज़ारे दिखाई देते हैं।
इन पॉइंट्स के अलावा भी माथेरान में काफी सारे पर्यटन स्थल हैं जैसे, खंडाला पॉइंट, मंकी पॉइंट, छत्रपति शिवजी महाराज मेमोरियल, नोरोजी गार्डन, वन ट्री हिल पॉइंट, मलंग पॉइंट, हनीमून पॉइंट आदि जहाँ आप अपने उपलब्ध समय के अनुसार जा सकते हैं। साथ ही माथेरान में इन सभी पॉइंट्स पर जाते समय भी आप घनी हरियाली वाले जंगलों से निकलते हैं जो कि अपने आप में कुछ बेहद यादगार पलों को आपकी इस यात्रा में जोड़ देता है।
माथेरान घूमने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो माथेरान आप पुरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं। हालाँकि बारिश के समय यहाँ बहने वाले झरने और साथ ही घनी हरियाली से भरे पहाड़ भी बेहद खूबसूरत हो जाते हैं लेकिन इस समय आपको ज्यादा बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है इसीलिए यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय बारिश के बाद यानी की अक्टूबर से जनवरी महीने के बीच का होता है। इसके अलावा गर्मियों में यहाँ हरियाली आपको काफी कम देखने को मिलेगी लेकिन शांति और सुकून में मैदानी इलाकों की गर्मी से दूर आप यहाँ जरूर जा सकते हैं।
तो अगर आप वास्तव में किसी सुकून भरे खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो आप महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन की यात्रा बेझिझक प्लान कर सकते हैं। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थी हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारियां अच्छी लगी तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप माथेरान का हमारा वीडियो भी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।