मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर

Tripoto
Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa

मानसून में पहाड़ों पर जाने में चुनौतियां चाहे बहुत रहती हो जैसे कि भूस्खलन ,मूसलाधार बारिश ,रास्ते ब्लॉक। लेकिन इसका भी अपना एक मजा हैं। स्पेशली अगर आप बाइक से घूम रहे हो तो। इसमें एक तो बारिश होने पर आपके सब कपडे वगैरह भीग जाते हैं। चाहे कितना भी अपने आप को रैनकोट से बचा लो ,कही ना कही से पानी लीक हो ही जाता हैं। बारिश से सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े पानी से भरे गड्ढो में कई बार बाइकर्स गिर भी जाते हैं। पर मुझे असल मजा इसी तरह के सीजन में बाइक चलाने में ही आता हैं।सेम बात विंटर ट्रेक भी लागु होती हैं ,जो ट्रेक गर्मियों में सामान्य लेवल का ट्रेक होता हैं वो सर्दियों में खतरनाक लेवल पर पहुंच जाता हैं जैसे कि एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक। गर्मियों में यह ट्रेक काफी आसान रहता हैं और सर्दियों में यूँ मानों खूंखार सा हो जाता हैं। लेकिन मजा इस खूंखारपन में ही मिलता हैं।

Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa
Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa

2022 में जुलाई में मैंने बाइक पर 8 दिन लम्बा स्पीति सर्किट किया था। इसके चेलेंजस पर कई आर्टिकल्स भी लिखे थे।स्पीति सर्किट के दौरान काज़ा से चंद्रताल होते हुए मनाली तक का सफर भी किया जाता हैं।यह दो दिन का सफर होता हैं कुमजुंग दर्रे वाले रास्ते से होते हुए। जिसमें एक दिन काज़ा से चंद्रताल पंहुचा जाता हैं और अगले दिन चंद्रताल से मनाली पंहुचा जाता हैं। ये जो फोटोज यहाँ डाले हैं ये चंद्रताल से मनाली के बीच के हैं। मेरे हिसाब से स्पीति सर्किट में यह रूट सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं। आप काज़ा से चंद्रताल तक आते आते तो उबड़ खाबड़ वाले रोड से परेशांन हो जाओगे लेकिन जैसे ही अगले दिन चंद्रताल से मनाली तक का सफर होगा ,यह सफर आपके सबसे खूबसूरत सफर में से एक होगा।

Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa
Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa

एक तो यहाँ की अधिकतर सड़क एकदम शानदार बनी हुई मिलती हैं दूसरा ,जगह जगह इतने झरने और सड़क किनारे पड़े बर्फ के विशाल सिल्ले मिलते हैं कि आप हर जगह रूक रूक कर फोटोग्राफी करने से खुद को रोक नहीं पाओगे। इन सबके अलावा इतनी हरियाली पुरे रुट पर कही नहीं मिलेगी।अगली बार आप मनाली जाए तो दो दिन एक्स्ट्रा निकाल कर इस रुट से चंद्रताल तक जाए , चंद्रताल और इस रुट दोनों का मजा आ जायेगा।

Photo of मनाली के पास बाइक से कीजिये यहाँ तक का सुनहरा सफर by Rishabh Bharawa

Photo Date : जुलाई 2022

Further Reads