हिमाचल प्रदेश हर घूमने वालों की फेवरेट जगह है। छुट्यिां और वीकेंड मिलते ही लोग बैगपैक करके हिमाचल प्रदेश की ओर निकल पड़ते हैं। पहाड़ों की हवाओं की रवानगी, वहाँ की खूशबू हर किसी को अपनी ओर खींचती है। कौन पागल होगा जो लंबे वीकेंड पर भी अपने कमरे में पड़ा रहना चाहेगा? हिमाचल प्रदेश के सबसे फेमस और पॉपुलर जगह में मनाली भी है। सदिर्यों मे यहाँ लोग बर्फ देखने आते हैं और गर्मियों में थोड़ी ठंडक पाने आते हैं। मनाली घूमने जाएं तो तैयारी करके जाएं जैसे कि मनाली में कहाँ रूकें? घूमते वक्त सबसे खर्च होता है, वहाँ ठहरने मे। मनाली में आपको महंगे होटल मिलेंगे लेकिन आप उनको न लेकर सस्ते होटल में ठहरें। इसके लिए हम आपको मनाली के कुछ सस्ते होटलों के बारे में बता देते हैं जो आपके मनाली को अच्छे-से घूम सकें।
1- टिंबरवोल्व्स
यदि आप मनाली में खूबसूरत नजारों वाला होटल चाहिए तो आपको टिंबरवोल्वस होटल में रूकना चाहिए। मनमोहक नजारों वाला ये होटन आपकी जेब भी ढीली नहीं करवाता है। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 600 रुपए से शुरू होता है। इसके अलावा मलनाली के टिंबरवोल्व्स होटल की सुविधाएं भी बहुत बढ़िया हैं। मनाली से कुछ ही दूरी पर ये स्थित ये होटल कम बजट वालों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
पता- मनु मंदिर के पास, ओल्ड मनाली
संपर्क: 09988876291
2- स्प्रिंग हाउस
खूबसूरत नजारों के साथ आप बेहतरीन सुविधा वाले किसी होटल में रूकना चाहते हैं तो आपके लिए मनाली का स्प्रिंग हाउस पूरी तरह से परफेक्ट है। कमरे काफी बड़े और साफ-सुथरे हैं। इस होटल में फैमिली रूम भी आप ले सकते हैं। स्प्रिंग हाउस होटल से घूमने की जगहें बहुत पास में हैं। इस वजह से भी आपको ये होटल बहुत पसंद आएगा।
पता- हडिंबा देवी मंदिर रोड, डीपीएस मनाली के पास
संपर्क: 09816016557
3- सन पार्क रिजॉर्ट
यदि आप मनाली में बढ़िया लोकेशन वाली जगह ढूंढ़ रहे हैं तो सन पार्क रिजॉर्ट में रात गुजारनी चाहिए। पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के साथ बढ़िया सुविधाओं वाला होटल है, सन पार्क रिजॉर्ट। ये होटल सुंदर नजारों के साथ छत पर खाना खाने का मौका देता है। होटल के कमरे काफी बड़े और साफ हैं। होटल में कमरे भी अलग-अलग प्रकार के हैं। इस होटल में एक रात का किराया 1,455 रुपए से शुरू होता है।
पता- नग्गर रोड, एलीओ, मनाली
संपर्कः 09696501234
4- मोनार्च रेसीडेंसी
मनाली की मोनार्च रेसीडेंसी शानदार सुविधाएं से लैस है। बजट में मिलने वाला मनाली के इस होटल से हिमालय के सबसे खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। कमरे काफी शानदार हैं और स्टाफ भी काफी फ्रेंडली है। वे आपकी हेल्प के लिए हरदम तैयार रहते हैं। मोनार्च रेसीडेंसी में पार्किंग तो है ही इसके अलावा बार और अपना रेस्तरां भी है। जहाँ आप लजीज खाने का स्वाद ले सकते हैं। मनाली के मोनार्च रेसीडेंसी का एक रात का किराया 962 रुपए से शुरू होता है।
पता- नग्गर रोड, एलीओ, मनाली
संपर्कः 09785555005
5- ऑल्ट लाइफ
यदि आपका बजट बहुत ज्यादा कम है और मंहगे होटल में नहीं ठहर सकते हैं तो आपको भी कम बजट में मनाली में शानदार नजारों वाला होटल मिल जाएगा। खूबसूरत पहाड़ों से घिर ऑल्ट लाइफ होटल आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 451 रुपए से शुरू होता है। खूबसूरत हिमालय और बढ़िया सुविधाओं वाला ये होटल आपके मनाली के सफर अको और भी बेहतरीन बना देगा।
अवश्य पढ़ें: hadimba temple, paragliding in manali
पता- क्लबहाउस रोड, ओल्ड मनाली
संपर्कः 09891410455
6- होटल ग्रीनफील्ड्स
मनाली आपको एक रूकने के लिए 1500 रुपए से कम का कोई होटल चाहिए और वो बढ़िया सुविधाओं वाला तो आपके लिए होटल ग्रीनफील्ड्स सही रहेगा। खूबसरूत व्यू और तमाम सुविधाओं से लैस ये होटल हर किसी को पसंद आता है। होटल की टैरेस से दिखने वाले बर्फ से ढंके पहाड़ आपका दिन बना देंगे। हर कोई पहाड़ों में ऐसा ही होटल तो चाहता है। मनाली के होटल ग्रीनफील्ड्स में एक रात रूकन का किराया 1,289 रुपए से शुरू होता है।
पता- सर्किट हाउस रोड, ओल्ड मनाली
संपर्क: 01902252199
7- होटल एवरग्रीन मनाली
वैसे तो ये होटल हनीमून कपल के लिए बेहतरीन माना जाता है लेकिन इसके रेट इतने सही हैं कि हर कोई यहाँ आराम से रूक सकता हैं। बढ़िया सुविधाओं वाला ये होटल पहाड़ों के खूबसूरत व्यू भी देखने का मौका देता है। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 809 रुपए से शुरू होता है। बड़े और साफ कमरों के साथ होटल में रेस्तरां, फ्री पार्किंग और वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं।
पता- कुल्लू नग्गर मनाली रोड, मनाली
संपर्क: 0981601455
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
आपको यह लेख भी अवश्य पढ़ना चाहिए: खीरगंगा, रोहतांग पास, सोलंग वैली
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।