Beautiful Maheshwar

Tripoto
Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu

महेश्वर, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में माँ नर्मदा के पावन तट पर बसा हुआ है। महेश्वर तीर्थयात्रियों के साथ-साथ पर्यटको को भी आकर्षित करता है। शहर में सुंदर मंदिरों का खजाना है जो आत्मा को शांत करता है, साथ ही मानव निर्मित कृतियाँ  आँखों को खुश करती हैं। शहर में कई शिव मंदिर हैं जो दुनिया भर के तीर्थयात्रियों को बहुत रोमांचित करते हैं ।

महेश्वर का किला भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, यह किला 16 वीं शताब्दी का एक किला है, जिसमें प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाले और होलकर राजवंश की संपत्ति के सामने एक पुरातात्विक संग्रहालय है। किले का प्रमुख आकर्षण रानी अहिल्याबाई की प्रतिमा है

महेश्वर 5 वीं शताब्दी से हथकरघा बुनाई का एक केंद्र था, और अब उत्तम माहेश्वरी साड़ियों और कपड़े का उत्पादन कर रहा है। यह शहर 18 वीं शताब्दी के दौरान राजमाता अहिल्या देवी होल्कर के साम्राज्य की राजधानी होने का गौरव भी रखता है।

यह ऐतिहासिक शहर प्रकृति और महेश्वरी साड़ियों की सुंदरता के साथ आध्यात्मिकता और लोककथाओं को बुनता है।

महेश्वर में आप कलेश्वर मंदिर, राजराजेश्वरा मंदिर, अखिलेश्वर मंदिर और विट्ठलेश्वर मंदिर सहित महेश्वर के नदी के किनारे के मंदिरों का पता लगा सकते हैं, जो अद्वितीय अति सुंदर बालकनियों और सुंदर गढ़ी दीवारों के लिए लोकप्रिय हैं

महेश्वर किला और नर्मदा नदी की मनमोहक सुंदरता बॉलीवुड और तमिल फिल्मों मे दिखाया गया है। यहाँ पर दबंग 3, पैडमैन, बाजीराव मस्तानी, मणिकर्णिका, तेवर जैसे और भी कई फिल्मों के बहुत से दृश्य फिल्माए गए हैं ।

नर्मदा घाट से किले का दृश्य

Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu

नर्मदा घाट से किले का दृश्य

Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu
Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu
Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu

मां नर्मदा एवं घाट पर दुकाने,नौकाओं और मंदिरों का मनमोहक दृश्य

Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu

महारानी अहिल्या देवी होलकर की मूर्ति

Photo of Beautiful Maheshwar by Sunil Kumar Sahu

क्या आप कभी महेश्वर गए हैं? अपनी यात्राओं की दिलचस्प किस्से यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads