अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो इस दौरान शानदार होटल, आरामदायक होमस्टे या आकर्षक हॉस्टलों में ठहरते होंगे। लेकिन अगर आपकी यात्रा के दौरान आपको कोई ऐसी जगह मिले जो बिल्कुल हटकर हो तो वो क्या होगी? इसका जवाब है ट्रीहाउस। यकीन मानिए, यहाँ आपको शानदार प्राकृतिक अनुभव मिलेंगे। यहाँ जाकर आप अपनी बाकी दुनिया को भूलकर चारों तरफ फैले हरे रंग की मनमोहक दुनिया के साथ जुड़ जाएँगे।
सौभाग्य से कुछ भारतीय शहरों में बहुत ही आरामदायक ट्रीहाउस मौजूद हैं जो अब युवा यात्रियों के बीच काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। अगर आपको भी पेड़ों के ऊपर लकड़ी के आलिशान कमरों में रहने का आइडिया पसंद हो तो आप भारत के इन बेस्ट ट्रीहाउस की लिस्ट आपके बहुत काम आएगी।
1. जंगलबुक मलबरी ट्री हाउस
हिमाचल में आपकी तीर्थन घाटी की यात्रा तब तक पूरी नहीं मानी जाएगी, जब तक आप इस शानदार जंगलबुक मलबरी ट्री हाउस में कम से कम 1 या 2 रात नहीं बिताते हैं। आरामदायक ट्रीहाउस की खिड़की से आपको प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद मिलेगा। यही नहीं, इसके अंदर आपको होटल जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹1600-1800
2. वाइथिरी रिज़ॉर्ट
अगर आपको वायनाड की ऐतिहासिक संरचनाओं के साथ ढेरों वन्य जीवों को देखना है तो वाइथिरी रिज़ॉर्ट की तुलना में इससे बेस्ट और कोई जगह नहीं है। कल्पना कीजिए जब आप हरे-भरे वातावरण से घिरे इस ट्री हाउस में रहेंगे तो आप कितनी ताज़गी और आरामद महसूस करेंगे।
प्रति व्यक्ति प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹8500
3. ट्री हाउस रिज़ॉर्ट
प्रकृति के पास रहना है लेकिन लग्ज़री भी चाहिए? आपकी ये डिमांड पूरी करता है ट्री हाउस रिज़ॉर्ट जयपुर जहाँ आपको ज़रूर ठहरना चाहिए। ये जगह राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2 कि.मी. की दूरी पर सयारी घाटी में स्थित है। प्रकृति के आकर्षण के साथ इसकी शानदार लग्ज़री ट्री हाउस के कॉन्सेप्ट को एक अलग ही लेवल तक ले जाता है।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹13,500 - ₹21,000
4. हॉर्नबिल रिवर रिज़ॉर्ट
हॉर्नबिल रिवर रिज़ॉर्ट काली नदी के पास जंगल के बीच स्थित है। यह खूबसूरत ट्री हाउस रिज़ॉर्ट उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जिन्हें कुदरत के नज़ारों को देखना और एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद हैं। यहाँ आप बोटिंंग बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक, फिशिंग व स्टारगेजिंग प्वाइंट के आलावा बहुत सारी एक्टिविटीज़ कर सकते हैं।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹14,000 रुपये।
5. नेचर ज़ोन रिज़ॉर्ट
मुन्नार के नेचर ज़ोन रिज़ॉर्ट की सुबह बेहद सुहानी होती है। यहाँ सूरज की किरणों व पक्षियों के चहकने के साथ ही दिन की शुरूआत होती है। जंगल के ठीक बीच में पेड़ों पर बने इस ट्री हाउस में अटैच्ड टॉयलेट और बालकनी के साथ ही शानदार कमरे हैं जहाँ से आपको जंगल के शानदार नज़ारे दिखेंगे।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹12,600
6. द मचान
लोनावाला स्थित मचान ट्री हाउस जंगल से 40-45 फीट ऊपर अनोखा ट्री हाउस है। यहाँ से आपको विशाल जंगल के साथ प्रकृति की गोद में बैठने का सुखद अनुभव मिलेगा। अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप मचान में हैं तो आपको लग्ज़री से समझौता नहीं करना होगा।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹17,500- ₹50,000
7. ट्री हाउस हाइडवे
ट्री हाउस रिज़ॉर्ट घने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बीच स्थित है। यह रिजॉर्ट मुख्य रूप से पारंपरिक स्थानीय जीवनशैली और लकड़ी के खूबसूरत काम के साथ मेहमानों का स्वागत करने के लिए जाना जाता है।
यहाँ की खूबसूरती आपको हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इस रिजॉर्ट में पांच एयर कंडिशन वाले कमरे हैं और इन कमरों के साथ बाथरूम भी अटैच है जिसमें गर्म व ठंडे पानी की सुविधा 24 घंटे रहती है। इस आरामदायक जगह में एक मिनी बार और बालकनी भी है जहाँ से आपको जंगली जानवर भी दिखेंगे, जो पास के वाटरहोल पर जाते हैं।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹14000
8. द हिडन बरो
हिडन बरो पहाड़ी पर जिभी नामक एक अनोखे गाँव में स्थित है। इस जगह के बारे में शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस ट्री हाउस के कमरे हीटर, चाय व कॉफी के लिए इलेक्ट्रिक कैटल, संगीत प्रेमियों के लिए रेडियो के अलावा तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके कमरे से दिखने वाला नज़ाा सीधे आपकी आँखों से आपके दिल में उतर जाएगा।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹5000
9. रेनफॉरेस्ट अथिरापल्ली
रेनफॉरेस्ट ट्रीहाउस अथिरापल्ली में अथिरापल्ली फॉल्स के बिल्कुल निकट घने जंगलों में स्थित है। यहाँ की मनमोहक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इस ट्रीहाउस के कमरे किंग- साइज़ बेड और सुंदर फर्नीचर से सजे हुए हैं।बालकनी से शानदार झरने के मनोरम दृश्य नजर आते हैं। आप चाहें तो अपनी अगली छुट्टी में अपने पसंदीदा समुद्र तट रिजार्ट को छोड़ कर इस अद्भुत ट्रीहाउस की ओर अपना रुख कर सकते हैं।
प्रति व्यक्ति, प्रति रात अनुमानित खर्च: ₹16,000 - ₹20,000
हम तो अपनी छुट्टी की योजना पहले से ही बना रहे हैं। क्या आप कभी किसी ट्रीहाउस में रहे हैं? हमें कमेन्ट कर ज]रूर बताएँ!
आप भी अपनी मजे़दार यात्राओं का अनुभव यहाँ शेयर कर सकते हैं।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।