मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ

Tripoto
Photo of लोनावला, Maharashtra, India by Manglam Bhaarat

यूँ तो हैं सभी के पास कहानियाँ ज़िंदगी की

लेकिन हम घुमक्कड़ों की बात ही कुछ और है...

इंसान जितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, अपने बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक हर छोटी बड़ी यात्रा को वो याद रखता है। याद है बचपन में जब पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते थे। चल चल के पाँव घिस जाते थे और फिर गोदी लेने के लिए मम्मी को ख़ूब परेशान करते थे... अब उन बातों को याद करके हँसी आती है। इस नीरस दुनिया में कुछ नया देखने का असली मौक़ा तो ट्रैवल करके ही आता है...

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

अपनी यादों को ख़ुशी के रंग देने के लिए एक ऐसी ही ख़ूबसूरत जगह, जहाँ पर कुछ दिन रुककर बहुत कुछ नया देखने का मौक़ा मिलेगा, कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपका स्वागत है महाराष्ट्र के लोनावला के इस ख़ूबसूरत रिसॉर्ट में...

मुंबई से सिर्फ दो घंटे की दूरी में ये रिसॉर्ट आपको प्रकृति की गोद में ले जाता है। अगर आप अपनी छुट्टियों के दिनों में कुछ रोमांचक करना चाहते हैं या फिर बैठे-बैठे सुन्दर वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, इस रिसॉर्ट में आपके लिए सभी सुविधाएँ हैं। सभी कमरों के इंटीरियर पर काफ़ी ध्यान दिया गया है। इस आरामदायक छुट्टी में आप गार्डन विला या फिर स्विस पाले में भी रह सकते है। आराम से कुछ दिन बिताने के लिए आपको इससे बेहतर जगह नहीं मिलेगी।

कमरों के बारे में

यह रिसॉर्ट इतन बड़ा है कि कुल छः प्रकार के कमरों की व्यवस्था आपके लिए की गई है। इनकी सबसे ख़ास बात यह है कि आपको कहीं पर भी अकेलापन नहीं लगेगा। इनके इंटीरियर से लेकर सुविधा और आपके एकांत का विशेष ख़्याल रखा गया है।

1. गार्डन विला रूम : 15,974 रुपये

गार्डेन विला रूम 5,000 वर्ग फ़ीट में फैला है जहाँ की आपको रहने के लिए तीन निजी कमरे मिलेंगे और एक बैठक कमरा । कमरों के अंदर सभी चीज़े , कुर्सी व टेबल आदि बहुत सुन्दर हैं। कमरे के सामने आँगन में दिन के समय आपको खिलखिलाती धुप मिलेगी और वही पास में एक छोटा सा मछली का तालाब भी है। रिसॉर्ट में स्थित स्विमिंग पूल में आप आराम से अपना दिन बिता सकते है।

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

कमरे काफी विशाल तो हैं बी बल्कि कमरे के अंदर आपको एक बड़ा क्वीन साइज्ड बेड भी मिलेगा। कमरे सी निकलते ही आगे एक खुला बरामदा है और और एक बैठने की जगह भी है I जगह से आपको सह्याद्रि पहाड़ और पवाना डैम का दृश्य दिखता है। गार्डन विला रूम में आपको मिलेगा एक मिनी बार, चाय व कॉफ़ी की मशीन , क्लाइमेट कण्ट्रोल और अन्य सुविधाएं।

2. डीलक्स विला रूम ~ रुपये 17,118

डीलक्स विला उन कुछ लोगों के लिए बना है वो की प्रकृति के करीब रहना चाहती हैं। हर कमरा ४०० वर्ग फुट में फैला है और साथ में एक निजी बरामदा भी है। हर डीलक्स विला में एक मिनी बार, क्लाइमेट कंट्र्रोल, कॉफ़ी और चाय की मशीन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है। इस कमरे में दो वयस्क और दो बच्चे आराम से रह सकते है।

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

3. ककून रूम ~ 17,791 रुपये

यह कमरे अलग तरीके से बनाये गए हैं उन लोगों के लिए जिनको की छुट्टियों में बस आराम पसंद है। हरे भरे पहाड़ों का दृश्य हमेशा ही आपके सामने होगा। ककून रूम में आराम से दो वयस्क और दो बच्चे रह सकते हैं। इस कमरे में आपको मिलेगा एक मिनी बार , क्लाइमेट कण्ट्रोल , चाय और कॉफ़ी की मशीन एंड अन्य सुविधायें।

4. प्रीमियम डीलक्स विला रूम ~ 18,263 रुपये

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

ये कमरे पूरे रिसोर्ट की सबसे उम्दा जगह में बनाये गए है। प्रीमियम डीलक्स विला कमरों से आपको सह्याद्रि और पवाना झील का सबसे सुन्दर नज़ारा देखने को मिलेगा। विला के साथ साथ आपको प्रक्रृति के करीब समय बिताने के लिए एक बरामदा भी मिलेगा जो की कमरे से लगा हुआ है। जिन लोगों को दिन के समय में धूप का आनंद लेना पसंद हो, यह जगह उनके लिए बानी है। हर एक प्रीमियम रूम से आपको मिलेगा एक मिनी बार , क्लाइमेट कण्ट्रोल , चाय और कॉफ़ी की मशीन एंड अन्य सुविधायें। यह कमरों में आराम से दो वयस्क और दो बच्चे रह सकते हैं।

5. लग्ज़री सूट ~ 45,743 रुपये

रिसॉर्ट का ये सबसे बड़ा कमरा है। इस सूट में दो कमरे हैं पवाना की १७०० वर्ग फुट में बने हुए है। यहाँ एक शानदार बैठक कमरा भी है और साथ में एक पूल भी है जो की किसी भी परिवार या दोस्तों के छुट्टी मानने के लिए बेहतरीन है। यहाँ आपको शांति भी मिलेगी और अपनों के साथ यादगार समय बिताने के लिए सभी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। दोनों की कमरे साथ में निजी सन डेक के साथ आते हैं जहाँ से आप सूर्यास्त के सुन्दर नज़ारे देख सकते हैं।

6. ग्लास ट्री हाउस ~ 51,469 रुपये

यह एक आलीशान और विशाल सूट है जो की अपने आप में सुंदरता का एक भव्य नमूना है। यहाँ से आपको सह्याद्रि और पIवनI झील के नज़ारे दूर दूर तक दिखेंगे। यहाँ एक बहुत बड़ा बैठा कमरा भी है और छत पर एक पूल भी है। अगर आप शांति से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो ये सूट आपके लिए ही बना है।

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

विशेष अनुभव

• रिसॉर्ट में स्थित स्पा में आप एक आराम दायक दिन बिता सकते हैं। अतिरिक्त मूल्य में आपको ये सुविधा उपलब्ध है।

• लोनावला के उन सभी स्थानों में जाए जो की पर्यटकों की पसंदीदा हैं। इनमें से कुछ जगह हैं टाइगर्स लीप, बुशी डैम, राजमची किला।

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

• अगर आप रोमांच के मूड में हो तो आप कामशेट में पैराग्लाइडिंग भी कर सकते है।

• यहाँ स्थित आउटडोर स्विमिंग पूल में एक डुबकी लगाएं ।

• आप यहाँ बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन भी खेल सकते हैं।

मूलभूत नियम व शर्तें

यह वाउचर केवल tripoto.com पर उपलब्ध है और केवल 31 मार्च, 2021 तक सीमित है। (2020 में 31 जुलाई, 1-3 अगस्त, 2-3 अक्टूबर, 13-16 व 28-30 नवम्बर, 23-31 दिसम्बर तथा 2021 में 1-2 जनवरी, 27-29 मार्च को छोड़कर)

चेक-इन समय दोपहर 2:00 बजे है और चेक-आउट का समय सुबह 11:00 बजे है।

अधिक जानकारी के लिए आप प्रॉपर्टी के नियम व शर्तों के सेक्शन में पढ़ सकते हैं।

आपको ये ट्रिप क्यों चुनना चाहिए?

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

मुनाफ़े वाला ट्रिप: इस सौदे को 30 सितम्बर 2020 तक बुक कर सकते हैं। यह वाउचर अधिकतम दो लोगों के साथ कमरा साझा करने के लिए उपलब्ध है।

फ्लेक्सिबिलिटी: 31 मार्च, 2021 तक किसी भी तारीख पर रुकें।

सुविधाः इस यात्रा में भीड़ से दूर लेकिन घूमने के लिए नज़दीक सभी जगहों का आनन्द लें।

सुरक्षाः यह प्रॉपर्टी कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी सभी नियमों पर खरी उतरती है।

अनुभवः इस ट्रिप के दौरान अपनी छुट्टियों का पूरा फ़ायदा उठाएँ।

कैसे पहुँचें

Photo of मुंबई से 2 घंटे दूर प्रकृति के बीच बिताएँ शानदार छुट्टियाँ by Manglam Bhaarat

मुंबई से दूरी: 83 किलोमीटर

कुल समयः सड़क के रास्ते 1 घंटे 45 मिनट

रूट: नवी मुंबई - कामोठे - मडप - खंडाला - लोनावला

Tripoto टिप

• अगर सफ़र में आपके पास कुछ समय हो तो आप कुर्ला स्थित मुंबई स्नो वर्ल्ड जा सकते हैं जहाँ आप सफ़र की शुरुआत में कुछ बढ़िया राइड्स का मज़ा ले सकते हैं।

• बढ़िया दक्षिण भारतीय खाने के लिए आप राम कृष्णा रेस्टोरेंट में रुक सकते हैं ।

• चाय और नाश्ते के लिए आप रूद्र रेस्तराँ जा सकते हैं।

बुकिंग के लिए क्लिक करें

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

अन्य प्रदेशों के पैकेज देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ।

Further Reads