एडवेंचर स्पोर्ट्स
तारकर्ली एमटीडीसी (महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम) ने हाल ही में नई आर्मर स्कूबा डाइव बोट का शुभारंभ किया है जोकि राज्य की पहली स्कूबा डाइव बोट है। यह नई बोट सर्विस महाराष्ट्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार प्रदान करेगी।
सिंधुदुर्ग
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्रालय ने सिंधुदुर्ग जिले में राज्य की पहली स्कूबा डाइविंग बोट 21 फरवरी 2022 को तारकर्ली बीच पर शुरू की है। ये मालवण तालुका में है जो अपने मालवणी भोजन के लिए अत्याधिक प्रसिद्ध है।
तारकर्ली
तारकर्ली महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित है और यहां के सबसे सुंदर और स्वच्छ समुद्र तटों में से एक है। ये अपने प्राचीन व्हाइट सैंड तटों के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है। तारकर्ली मुंबई से लगभग 550 किलोमीटर दूर है और 12 घंटे का सफ़र है। गोवा यहां से केवल 60 किमी दूर है।
वाटर स्पोर्ट्स की काफी सुविधाएं जैसे स्कूबा डाइविंग, जेट-स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्पीडबोट राइड, स्नोर्केलिंग, बनाना बोट आदि पहले से काफी पॉपुलर हैं। सैलानी यहां खूबसूरत डॉल्फ़िन मछलियों को समंदर में अठखेलियाँ करते भी देख सकते हैं।
यहां एमटीडीसी रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिये सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी स्टे भी उपलब्ध हैं। समुद्र तट पर स्थित होने के कारण अरब सागर का मनमोहक नजारा यहां से देखने को मिलता है। यहां होमस्टे भी आपको मिल जाएंगे। इस समुद्री खूबसूरती में खो जाने के साथ-साथ इस एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव लेने के अतिरिक्त यहाँ के बेहद प्रसिद्ध मालवणी व्यंजनों का स्वाद आपको पूरी तरह से संतुष्ट कर देगा।
तो निकल पड़िये अपना बैकपैक लेकर इस अनुभव का आनंद लेने के लिए
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।