चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा।

Tripoto
Photo of चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। by Rishabh Dev

भारत विविधताओं से भरा देश है। यहाँ का हर इलाका अपने खास खाने और रहन-सहन के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद इन हजारों पकवानों के बीच इस देश के लोगों को एक करती है एक कप चाय और एक प्लेट मैगी। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, लद्दाख से लेकर उत्तराखंड तक हर कोई चाय का दीवाना है। किसी ने चाय पर खूब ही कहा है, आ तिरे संग जरा पेंग बढ़ाई जाए, जिंदगी बैठ तुझे चाय पिलायी जाए। हम और आप जब घूमने जाते हैं चाहे फिर वो कोई बड़ा शहर हो या कोई ट्रेक। हम वहाँ की टपरी पर चाय जरूर पीते हैं। खूबसूरत वादियों में हों तो चाय के साथ मैगी तो बनती ही है।

Photo of चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। 1/2 by Rishabh Dev

चाय और मैगी का ऐसा काॅम्बिनेशन है कि देश भर में ऐसी ही कोई जगह होगी जहाँ इसको पसंद न किया जाता होगा। क्या आपने सिर्फ चाय और मैगी की जगहों के लिए ट्रेवल किया है? शायद नहीं, हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं। जो खूबसूरत तो हैं ही मगर उस जगह को और खास बनाती है चाय और मैगी।

1. पहाड़ों की बीच चाय-चाय, चांग ला

Photo of चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। 2/2 by Rishabh Dev

ये मुमकिन है कि दुनिया की सबसे ऊँची जगह पर टी-स्टाॅल यही हो। इसलिए दुनिया की सबसे ऊँची जगह पर चाय पीना चाहते हैं तो चांग ला आएं। इस जगह के बारे में जानने के लिए आर्च दिल्ली का लिखा हुआ पैंगोंग लेक ट्रिप पढ़ें।

2. हिप्पी ट्रेक पर टपरी, खीरगंगा

Photo of खीरगंगा नेशनल पार्क, Kullu, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

खीरगंगा पहाड़ी के ट्रेक पर खूबसूरती के बीच लें मैगी और चाय का मजा। पढ़िए अनछुई जन्नत- तोश और खीरगंगा।

3. चाय, मैगी और एक तम्बू, त्रिअुंड

Photo of चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। by Rishabh Dev

इस ट्रेक में आपको टेक की मंजिल पर आपको चाय की टपरी मिलेगी।

पढ़ें अवनीश का लेख पहाड़ों में फुसफुसाहट, त्रिअुंड हिमाचल प्रदेश।

4. स्विमिंग और चाय, दूधसागर झरना

Photo of दूधसागर झरना शिविर साईट, Sonaulim, Goa, India by Rishabh Dev

दूधसागर वाटरफॉल

मैगी और चाय के लिए इससे खूबसूरत जगह होगी?

5. सुकून और शांत जगह पर टपरी, गुरुडोंगमार झील

Photo of चाय, मैगी और पहाड़ः भारत के इन 7 टी-स्टाॅल पर जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। by Rishabh Dev

गुरुडोंगमार लेक

ये जगह भी खूबसूरत है और चाय-मैगी का स्वाद लेने का भी अलग मजा है।

6. टाइगर प्वाइंट, लोनावाला

Photo of लोनावला, Maharashtra, India by Rishabh Dev

मुंबई जाए तो लोनावाला तो बनता ही है। फिर तो यहाँ का मैगी और चाय भी जरूर लें।

पढ़िए संपा का कॉफी टेबल से पठार तक।

7. मुन्नार के चाय बागानों के बीच चाय

Photo of मुन्नार, Kerala, India by Rishabh Dev

मुन्नार तो चाय के उत्पादन के लिए ही जाना जाता है। इस जगह की जगह पीना तो और भी खास होगा। पढें गायत्री का लेख मानसून में मुन्नार।

ये कुछ जगहें हैं जो मेरे ख्याल से भारत की सबसे अच्छी और खूबसूरत जगहें हैं जहां चाय-मैगी का स्वाद लिया जा सकता है। इन चाय-स्टाॅल के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। सबकी अपनी-अपनी कहानी होती है।

भारत की वो 5 ख़ास बातें, जो आप इस स्वतंत्रता दिवस जाननी चाहिए। आज़ादी के इस महीने जश्न मनाइए #MeraShandarBharat के साथ।

अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई स्टोरी है जिसको शेयर किया जा सकता है तो उसको यहाँ शेयर करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads