अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में!

Tripoto
Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

मैं शायद ही किसी ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जो बॉलीवुड फिल्म 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' का फैन नहीं है। अनगिनत भारतीय, जो कि किशोरावस्था के दौरान फिल्म 'दिल चाहता है' से दिल लगा बैठे थे, उन्होने अपने दोस्तों के साथ 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' स्टाइल कि स्पेनिश रोड ट्रिप के सपने देखते हुए खुद को 9-5 जॉब वाले जीवन मे ढाला है।

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

लेकिन हम में से हर किसी के पास कबीर दीवान की तरह करोड़ों मूल्य के होटल व्यवसाय वाले परिवार में पैदा होने का नसीब नहीं है, है ना? ;)

और इसलिए, ZNMD-तिकड़ी की तरह स्पेनिश रोड ट्रिप हम में से कई लोगों के लिए एक दूर के सपने की तरह दिखाई दे सकता है! लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि आपको अपने एडवेंचर से भरी रोड ट्रिप के सपने को भूल जाना पड़ेगा? बिलकुल नहीं!

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

पेश है, आप सभी एडवेंचर-प्रिय यायावरों के लिए रोमांचक अनुभवों और खूबसूरत गंतव्यों से सुसज्जित लिस्ट, जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ एक शानदार रोड ट्रिप पर कवर कर सकते हैं! और इस लिस्ट कि सबसे बढ़िया बात? ये सब जगहें भारत में हैं! इसलिए, स्पेन जाने के भारी खर्चे को अलविदा कह दीजिये!

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

1. मुंबई पहुंचे; साउथ मुंबई की गलियों में विक्टोरियन वास्तुकला का आनंद लें:

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

हमारी देसी ZNMD आमची मुंबई से शुरू होती है! इसके पीछे ये दो प्रमुख कारण हैं -

> मुंबई भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से फ्लाइट एवं रेल नेटवर्क के द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है; इसलिए अगर आप और आपके दोस्त अलग-अलग शहरों में स्थित हैं, तो आप मुंबई पहुँच कर एक साथ सड़क यात्रा शुरू कर सकते हैं!

> शाम ढलने पर दक्षिण बॉम्बे की क्लासिक गलियों पर एक हेरिटेज वॉक लीजिये, विक्टोरियन इमारतों की सुगढ़ कारीगरी आपको किसी यूरोपीय शहर की वास्तुकला की याद दिलाने में भली-भांति सक्षम है।

2. मुंबई से कामशेत तक की ड्राइव; करें आसमान की ऊंचाइयों से गुफ्तगू:

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

मुंबई से दक्षिण-पूर्व की ओर ड्राइव करें और बमुश्किल 2 घंटे की दूरी पर स्थित है कामशेत- एक ऐसी जगह जिसे से महाराष्ट्र में पैराग्लाइडिंग का मक्का कहा जा सकता है। कामशेत में आप पैराग्लाइडिंग के कई तरह के अनुभव ले सकते हैं - चाहे आप एक प्रमाणित पायलट हैं और परगलिडिंग में एक बार फिर अपना हाथ साफ करने की तलाश में हैं, या फिर आप अपने दम पर पैराग्लाइडिंग सीखने के इच्छुक हैं, या फिर आप बस एक प्रोफेशनल पायलट के साथ मिलकर आकाश में उड़ने का अनुभव लेना चाहते हैं - कामशेत में आपको हर तरह के फ्लाइंग अनुभव प्राप्त होंगे।

मुझे पूरा यकीन है कि हवाओं से बातें करता हुआ आपका दिल खुद को ZNMD के फरहान अख्तर की तरह उल्लासित होता हुआ पाएगा।

3. नेतरानी द्वीप तक की एक लंबी ड्राइव, समुद्री जीवन से रूबरू:

Credits - pros-blog.padi.com

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

आज की ड्राइव काफी लंबी होने वाली है (सटीक रूप से कहूँ तो - 12 घंटे, उफ़्फ़!)

मुरुडेश्वर पहुंचने के लिए कामशेत से दक्षिण की ओर ड्राइव करें। यह कर्नाटक के पश्चिमी तट पर स्थित एक छोटा सा कोस्टल गाँव है। मुरुडेश्वर से फेरी की सवारी करते हुए आप नेतरानी द्वीप पहुंचेंगे। समुद्री जैव विविधता से समृद्ध और सुरम्य कोरल के साथ धन्य, नेतरानी द्वीप स्कूबा डाइविंग के लिए एक उत्कृष्ट जगह है। नेतरानी द्वीप डाइविंग-प्रिय लोगों की पसंदीदा जगह बन रही है और साल भर यायावरों से भरी रहती है। ज़रा अपना भाग्य आजमाइए, क्या पता इस द्वीप पर आपको अपनी कैटरीना भी मिल जाए! ;)

प्रो टिप: यदि 12 घंटे की ड्राइव आप और आपके हंगओवर दोस्तों के लिए काफी लंबी लग रही है, तो आप दक्षिण गोवा में एक रात के लिए रुक सकते हैं एवं वहाँ के बेहतरीन समुद्र तटों का आनंद ले सकते हैं! अगले दिन मुरुडेश्वर की ओर निकलें और अपने ऑफिस के छुट्टी वाले कैलेंडर को कुछ समय के लिए भुला दें!

Credits - zastavki.com

Photo of Mulki, Kilpady by Poorvi S

मुरुडेश्वर से दो घंटे दक्षिण की ओर ड्राइव करें और आप मुल्की पहुंच जाएंगे। मुल्की कर्नाटक में स्थित एक छोटी बस्ती है जो सर्फिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए तेजी से 'हॉट फेवरेट' बन रही है। मुल्की में कुछ सर्फिंग स्कूल हैं, जो सर्फिंग के शुरुआती परिचय से लेकर एडवांस्ड कोर्स भी कराते हैं।

मुल्की में इन सर्फिंग स्कूलों के बारे में एक बढ़िया बात यह है कि वे अपने परिसर के भीतर रहने की व्यवस्था रखते हैं - यहाँ आप अपनी तरह के दूसरे रोड-ट्रिपर्स के साथ जुड़ सकते हैं।

Credits - tamilnadutourism.com

Photo of Jallikattu Street, Kokudi by Poorvi S

यदि आप जनवरी के महीने में अपनी रोड ट्रिप का प्लान बनाते हैं, तो आपको दक्षिण भारत में होने वाले एक रोमांचक फेस्टिवल का आनंद लेने का मौका मिल सकता है - जो की निश्चित रूप से आपको ZNMD के 'running with the bulls' की याद दिला देगा। जनवरी में तमिलनाडु के जल्लीकट्टू जिले में विवादास्पद किन्तु दिलचस्प जल्लीकट्टू उत्सव आयोजित किया जाता है। परंपरा के अनुसार, पोंगल के समय जल्लीकट्टू महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

एक बैल को उन लोगों की भीड़ पर छोड़ा जाता है, जो अपनी शक्तियों को दिखाने के लिए उत्सुक हैं। पुरुष उस गुस्सैल बैल के कूबड़ को पकड़ कर उसे काबू में लाने की कोशिश करते हैं।

याद है कैसे ZNMD तिकड़ी को अपने जीवन के सबसे बड़े भय का सामना तब हुआ जब कई क्रोधित बैल उनकी तरह दौड़ रहे थे? खैर! आपको उस तरह का 'eureka moment' तो नहीं मिलेगा, क्योंकि आप इस खेल में भाग नहीं ले पाएंगे। परंतु निश्चित रूप से अपनी आंखों के सामने जल्लीकट्टू बैल टेमिंग के तमाशा को देखना आपके जीवन का एक यादगार पल साबित होगा।

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

प्रो टिप: मुल्की से जल्लीकट्टू जिले तक का सफर काफी एक लंबा है, इसलिए अगर आप चाहें तो मैसूर में एक रात रुक सकते हैं । सुंदर बगीचों और किलों से सजा मैसूर शहर एक अतिरिक्त ठहराव दिन के लिए आदर्श होगा। अगले दिन मैसूरु से जल्लीकट्टू तक की ड्राइव लगभग 8 घंटे की होगी।

तो दोस्तों, हैं न ये एक शानदार रोड-ट्रिप की लिस्ट! फिर अब इंतज़ार किस बात का? अपने दोस्तों के साथ मिल कर उस यादगार रोड ट्रिप पर जाएँ, जिसके सपने आप सभी ने सालों से देखे हैं।

(दोस्तों, मैं मानती हूँ की दोस्तों के साथ रोड ट्रिप के प्लान से आप मदिरा पान को निकाल नहीं सकते। लेकिन आज एक वादा करिए, कभी शराब पी कर ड्राइव नहीं करेंगे! आखिरकार और भी कई रोड ट्रिप्स हैं जो आप और आपके दोस्तों का इंतजार कर रही हैं।)

Photo of अब आप कर सकते हैं 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी रोड ट्रिप, वो भी इंडिया में! by Poorvi S

इन्स्टाग्राम पर मेरी यात्राओं के किस्सों से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads