"मन करे अगर इस बारिश में, चलो कहीं घूम के आएं,
तो मध्य प्रदेश में वो सब कुछ है, जो दिल को छु जाए। "
मध्य प्रदेश - देश का दिल कहा जाने वाला एक ऐसा प्रदेश जो अपनी सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्म, प्राकृतिक सौन्दर्य एवं सम्पदा, वन्य जीव, और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण देश विदेश में प्रसिद्ध है। यदि आप इस मानसून में कही घूमना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहाँ कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो मानसून के दौरान चारों और फैली हरियाली, बहती नदियों, और पर्वतों से गिरते झरनों के कारण पर्यटकों को अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य का अनुभव कराते हैं।
मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल इस प्रकार है, जहां आप मानसून के दौरान जा सकते हैं ।
1.पचमढ़ी (Pachmarhi )
पचमढ़ी - भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर होशंगाबाद जिले में स्थित है। सिंध व सतपुड़ा की सुंदर पहाड़ियों से घिरा यह मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा पर्यटन स्थल है, जिसकी ऊंचाई क़रीब 1100 मीटर है। मध्य प्रदेश के इस खूबसूरत हिल-स्टेशन को अपनी प्राकृतिक सौन्दर्यता के कारण सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है। पचमढ़ी को अपने वनस्पतियों और जीवों के लिए यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व में भी सूचीबद्ध किया गया है। ऐसा माना जाता है कि पांचों पांडवों ने अपने वनवास के दौरान इस स्थान का दौरा किया था ।
यदि आप इस मानसून प्रकृति के सौन्दर्य का अनुभव करना चाहते हैं, तो अपने परिवार या दोस्तों के साथ पचमढ़ी जरूर आए और यहाँ के खूबसूरत झरने, शांत कल-कल बहती नदियों, खूबसूरत घाटियों के अद्भुत सौन्दर्य का आनंद लें।
पचमढ़ी में घूमने की जगह के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं - https://www.mptourism.com/destination-panchmarhi.php
2.मांडू (Mandu)
मांडू पश्चिमि मध्य प्रदेश के मालवा में इंदौर से लगभग 90 किमी दूर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां पर स्थित खूबसूरत ऐतिहासिक स्मारकों की वास्तुकला विभिन्न शासन काल के प्रभाव को दर्शाती है। मानसून की रिमझिम बारिश, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के मध्य इन इमारतों की खूबसूरती पर्यटकों को और भी आकर्षित करती है ।
यदि आप मांडू में घूमने की जगह के बारे में और विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मध्यप्रदेश टूरिज्म की वेबसाइट पर यहाँ के पर्यटन स्थलों, ठहरने के लिए होटल, रिसोर्ट, यात्रामार्ग, टूरिस्ट गाइड, और मांडू के आस पास घूमने की और भी जगह के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं -https://www.mptourism.com/destination-mandu.php
3.ओरछा (Orchha)
मध्यप्रदेश में बेतवा नदी के तट पर बसा, ओरछा शहर एक समय शक्तिशाली बुंदेला राजपूतों की राजधानी हुआ करता था जो आज बहुत शांत और सुंदर है। यहां ओरछा के सम्राटों द्वारा बनाए गए भव्य मंदिर और स्मारकों के कारण यह पर्यटन स्थल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ओरछा के मुख्य किले के अतिरिक्त यहां राजा राम का मंदिर, जहांगीर महल, राजा महल स्टैंड, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, परवीन महल, शीश महल, कंचन घाट पर स्थित छतरियां व कई अन्य दर्शनीय स्थल हैं।
मानसून के दौरान यहाँ चारों और फैली हरियाली और प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच इन ऐतिहासिक विरासतों का नजारा पर्यटकों के लिए किसी शानदार अनुभव से कम नहीं। इसके अलावा , अगर मौसम अनुकूल रहता है, तो आप बेतवा में राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैं ।
ओरछा में घूमने की जगह, होटल, रिसॉर्ट, आस पास के दर्शनीय स्थल, यात्रा मार्ग, व यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं - https://www.mptourism.com/destination-orchha.php
4.खजुराहो (Khajuraho)
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल, जो पूरे विश्व में अपने प्राचीन धरोहरों और मध्य-कालीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। खजुराहो मंदिर मूल रूप से हिंदू और जैन मंदिरों का एक संग्रह है, जिनका निर्माण 950 ईस्वी और 1050 ईस्वी के मध्य चंदेल वंश द्वारा करवाया गया था। इन पौराणिक मंदिरों की भव्यता और अद्भुत शिल्प कौशल हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। सन 1986 में यूनेस्को द्वारा इन मंदिरों को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में स्थान दिया गया है, जो इसके महत्व को दर्शाता है। इसके साथ हीं विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह भी पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है।
विंध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित खजुराहो, मानसून के दौरान और भी हरा-भरा हो जाता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और मनमोहक लगता है। इसके अतिरिक्त खजुराहो से लगभग 22 किमी दूर प्राकृतिक सुंदरता का आनद लेने आप रानेह फॉल्स भी जा सकते हैं ।
खजुराहो में घूमने की जगह के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं - https://www.mptourism.com/destination-khajuraho.php
5.अमरकंटक (Amarkantak)
भोपाल से लगभग दूरी 550 किमी और जबलपुर से लगभग 250 किमी दुरी पर स्थित अमरकंटक मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है । भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक नर्मदा के अलावा सोन और जोहिला यहाँ से निकलती है। यदि आप प्रकृति को निहारना पसंद करते है, तो मानसून के दौरान अमरकंटक से कुछ दूरी पर स्थित कई खूबसूरत स्थल आपको जरूर देखने चाहिए, जैसे नर्मदा उद्गम मंदिर नर्मदा कुंड, सोनमुड़ा (सोन नदी का स्रोत), दुग्धधारा जल प्रपात और कपिलधारा जल प्रपात जो अद्भुत प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरे हुए हैं।
अमरकंटक की समृद्ध प्राकृतिक विरासत और आध्यात्मिक तरंगें आपके दिल को खुशी और सकारात्मकता से भर देगी। अगर आप अभी भी इस मौसम से बाहर निकलने के मूड में नहीं हैं तो चिंता ना करें एमपीटी हॉलिडे होम्स में शानदार नाश्ते व गरमा गरम चाय, कॉफी के साथ आप अपने कमरे की खिड़कियों से खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
अमरकंटक में घूमने की जगह की जगह और यहाँ के आध्यात्मिक दर्शनीय स्थल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए विजिट करे - https://www.mptourism.com/destination-amarkantak.php
मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जानने के लिए आप मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते है - https://www.mptourism.com
---------------------
Keywords:
monsoon destinations in Madhya Pradesh in hindi
places to visit in Madhya Pradesh in during monsoon in hindi
tourist places in madhya pradesh during monsoon in hindi
madhya pradesh me monsoon me ghumne ki jagah
pachmarhi in hindi
mandu in hindi
Khajuraho in hindi
Amarkantak in hindi
Orchha in hindi
madhya pradesh ke paryatan sthal in hindi
mp tourism hindi
madhya pradesh ke 5 paryatan sthal