हम 5 दोस्त निकले अपनी लाइफ की सबसे अच्छी ट्रिप पर और वो थी , लद्दाख की ट्रिप - मेरी नजर में अगर धरती में कही स्वर्ग है . तो वो यहीं है. हम सब पहले फ्लाईट से दिल्ली से श्री नगर आए फिर वहां एक दिन रुकनें के बाद हमने कार बुक की और निकल गए लद्दाख के लिए . रास्ते में हम कारगिल में रुके और फिर दूसरे दिन फिर सफर शुरू हुआ . और हम पहुंचे लद्दाख - क्या नजारा था वहां का जो देखते ही बनता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता . वहां पर हमने एक होटेल बुक किया . और वहां के लोग इतने अच्छे हैं कि उनहोंने हम पांच लोगों को एक बड़ा कमरा दिया और हमसे पैसे दो लोगों के ही लिए . हालांकि हर जगह ऐसा नहीं हुआ शायद इस जगह हमारी किस्मत अच्छी थी. फिर वहां सब सामान रखके हम मार्केट में बाइक का पता करनें निकल गए . और हमें बाइक भी जल्दी ही और अच्छी कंडीसन में मिल गई जिसका चार्ज वो लोग एकदिन का 1200/- ले रहे थे .
उसके बाद बाइक लेकर हमलोग लद्दाख के सफर पे निकल गए. पूरा एक दिन हमलोग वहीं लोकल में ही घूमते रहे और आगे का भी प्लान किया . के अब कहां जाना है. फिर अगले दिन हमने वहां से पर्मिसन ली खारदुंगला टॉप और पेंगोंग लेक जानें कि . और फिर निकल गए एक एडवेंचर से भरी ट्रिप पर . रास्ते में कई बार हमारी बाइक स्लिप होकर गिरती रही . बर्फ भी गिरने लगी थी इतना प्यारा नजारा था . काफी लम्बी राइड के बाद हम दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड के शिखर पर थे जिसकी हाइट है 1800 फीट . और जब
हम सब वहां पर थे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था . ऐसा लग रहा था जैसे हमनें कुछ पा लिया था कुछ ऐसा जो बहुत ही कीमती था और हमें अभी तक मिला नहीं था . आप अगर वहां जाना चाहते है तो जरूर जाएं . मै वादा करता हूं आपको वो अनुभव होगा जो आपने आज तक कभी नहीं किया होगा. उम्मीद करता हूं आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा . ये मेरा पहला ब्लॉग है . तो हो सकता है के इसमें कुछ गलतियां भी हों.
धन्यवाद