World Highest Motorable Road

Tripoto
22nd May 2020
Day 1

हम 5 दोस्त निकले अपनी लाइफ की सबसे अच्छी ट्रिप पर और वो थी , लद्दाख की ट्रिप -  मेरी  नजर में अगर धरती में कही स्वर्ग है . तो वो यहीं है. हम सब पहले फ्लाईट से दिल्ली से श्री नगर आए फिर वहां एक दिन रुकनें के बाद हमने कार बुक की और निकल गए लद्दाख के लिए . रास्ते में हम कारगिल में रुके और फिर दूसरे दिन फिर सफर शुरू हुआ . और हम पहुंचे लद्दाख - क्या नजारा था वहां का जो देखते ही बनता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता . वहां पर हमने एक होटेल बुक किया . और वहां के लोग इतने अच्छे हैं कि उनहोंने हम पांच लोगों को एक बड़ा कमरा दिया और हमसे पैसे दो लोगों के ही लिए . हालांकि हर जगह ऐसा नहीं हुआ शायद इस जगह हमारी किस्मत अच्छी थी. फिर वहां सब सामान रखके हम मार्केट में बाइक का पता करनें निकल गए . और हमें बाइक भी जल्दी ही और अच्छी कंडीसन में मिल गई जिसका चार्ज वो लोग एकदिन का 1200/- ले रहे थे .
    उसके बाद बाइक लेकर हमलोग लद्दाख के सफर पे निकल गए. पूरा एक दिन हमलोग वहीं लोकल में ही घूमते रहे और आगे का भी प्लान किया . के अब कहां जाना है. फिर अगले दिन हमने वहां से पर्मिसन ली खारदुंगला टॉप और पेंगोंग लेक जानें कि . और फिर निकल गए एक एडवेंचर से भरी ट्रिप पर . रास्ते में कई बार हमारी बाइक स्लिप होकर गिरती रही . बर्फ भी गिरने लगी थी इतना प्यारा नजारा था . काफी लम्बी राइड के बाद हम दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड के शिखर पर थे जिसकी हाइट है 1800 फीट . और जब 
हम सब वहां पर थे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था . ऐसा लग रहा था जैसे हमनें कुछ पा लिया था कुछ ऐसा जो बहुत ही कीमती था और हमें अभी तक मिला नहीं था . आप अगर वहां जाना चाहते है तो जरूर जाएं . मै वादा करता हूं आपको वो अनुभव होगा जो आपने आज तक कभी नहीं किया होगा. उम्मीद करता हूं आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा . ये मेरा पहला ब्लॉग है . तो हो सकता है के इसमें कुछ गलतियां भी हों.
         धन्यवाद

कारगिल

Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi

खारदुंगला टॉप

Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi
Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi
Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi

मैगनेटिक हिल

Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi
Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi

खरदुंगल पास

Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi

लद्दाख

Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi
Photo of LEH LADAKH by Vijaybhushan Tripathi

Further Reads