Day 1
सैंज घाटी
देवभूमि हिमाचल प्रदेश का कण कण प्रकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है, मैदानों में रहने वालों को अक्सर हरे भरे, बर्फ से डके हुए पहाड़ अपनी ओर आकर्षित करते हैं, घुमकड़ों की हमेशा कोशिश रहती है कि वह हर बार किसी खूबसूरत घाटी में जाये, जहाँ भीड़भाड़ ना हो, शांति हो, प्रकृतिक सुन्दरता हो, ऐसी ही एक खूबसूरत घाटी है ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सैंज घाटी ! जो एकदम शांत व भीड़भाड़ से कोसों दूर है, सैंज घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्तिथ है,यहाँ आप देख सकते हैं सैंज नदी, पुण्डरीक ऋषि मैदान, पुण्डरीक ऋषि झील पुण्डरीक ऋषि मंदिर व नवदुर्गा मंदिर,नुहाड़ा वाटर स्ट्रीम व नुहाड़ा वाटर फौल, शंगचूल महादेव मैदान व शंगचूल महादेव मंदिर, भूतिया टनल निहारनि, मनु महाराज मंदिर,सालों पुरानी एकदम लकड़ी की बनी तलियारा कोठी, और भी बहुत कुछ|