कोल्लम में बना 'जटायु अर्थ सेंटर' बन चुका है पसंदीदा वीकेंड एडवेंचर!

Tripoto

 केरल की खूबसूरती किसी मुसाफिर से छुपी नहीं है। ईश्वर की अपनी धरती केरल प्राकृतिक छटाओं और अनेक विशेषताओं के कारण सबका पसंदीदा है। कहते हैं ना, सोने पर सुहागा, कुछ इसी तरह केरल के कोल्लम में 'जटायु अर्थ सेंटर' तेज़ी से पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुआ है। रामायण के पात्र जटायु को तो आप जानते ही होंगे! पक्षीराज जटायु ने ही सीताहरण के समय रावण के विमान पर आक्रमण कर दिया था। माता सीता को बचाने की जद्दोजहद में उनके पंख कट गए और वो धरती पर आ गिरा। श्रीराम जब माता सीता को खोज रहे थे तो जटायु ने ही उन्हें बताया कि दक्षिण की दिशा में रावण उन्हें हर ले गया है। इसके बाद घायल जटायु ने अपने प्राण त्याग दिए।

जटायु की स्मृति को संजोये 'जटायु अर्थ सेंटर' अपनी बनावट को लेकर बहुत अधिक चर्चा में है। यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि किन खासियतों की वजह से यह सेंटर वीकेंड एडवेंचर के रूप में लोकप्रिय हो रहा है!

श्रेय: फ्लिकर

Photo of जटायु नेचर पार्क मार्ग, kannankode, Kerala, India by Rupesh Kumar Jha

रामायण को आधार मानकर बने इस सेंटर की लोकेशन अपने आप में बेहद अनोखा है। कोल्लम जिले में प्रवेश करते हुए दूर से ही इसे आप देख सकते हैं। जाहिर है ये बेहद विशाल कलाकृति है जो आपको रोमांचित कर देती है। जानकारी हो कि इसे फिल्मकार राजीव अंचल ने साकार किया है जो कि बचपन से ही इस योजना को सफल करने की ठान रखी थी। राजीव की मानें तो उन्होंने इस योजना को अपने कॉलेज को भी बताया था लेकिन केरल सरकार ने इसे स्वीकृत किया।

श्रेय: फ्लिकर

Photo of कोल्लम, Kerala, India by Rupesh Kumar Jha

10 वर्षों की लगातार मेहनत और 100 करोड़ की लागत से ये बनकर तैयार हुआ है। साल 2008 में इसके निर्माण को हरी झंडी मिली थी।कोल्लम से 28 किलोमीटर अंदर यह सेंटर पड़ता है जो कि पहाड़ों और वनों से घिरा हुआ है। कुल 65 एकड़ में बना ‘जटायु अर्थ सेंटर’ में  लगी पक्षीराज जटायु की प्रतिमा 150 फीट ऊँची, 70 फीट चौड़ी और 200 फीट लम्बी है।

पक्षी और प्रकृति बनीं प्रेरणा

यूँ तो इससे जुड़ी कहानियाँ आपको धार्मिक लगती होंगी लेकिन ये कोई धार्मिक नहीं बल्कि पक्षी और प्रकृति की महत्ता को प्रकट करने वाली जगह है। किस तरह एक पक्षी ने महिला को बचाने के लिए अपने प्राण दिए, इसको आधार मानते हुए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को समर्पित किया गया है। बता दें कि इसके निर्माण में महिलाओं का सबसे अधिक योगदान लिया गया है। ये पार्क सभी धर्मों के लोगों का स्वागत करता है।

एडवेंचर और एंटरटेनमेंट, साथ-साथ

एडवेंचर स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले मुसाफिरों के लिए ये बेहद बढ़िया जगह है। यहाँ एक साथ कई एक्टिविटीज़ की जा सकती है। यहाँ आप केबल कार की मदद से नीचे से ऊपर आते हैं। इस क्रम में जो नज़ारा दिखता है, उसे शब्दों में बताना मुश्किल है। पहाड़ों के बीच बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट्स, चिमनी क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज कितनी रोमांचकारी होती है, कहने की ज़रूरत नहीं! कैंपिंग और ट्रेकिंग के अलावा पेटपूजा की भी बेहतरीन व्यवस्था है। यहाँ का लाइव किचन लोगों को खूब पसंद आता है वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर एक म्यूजियम भी है और आप 6डी थियेटर का भी आनंद ले सकते हैं। कुल मिलाकर यहाँ के नज़ारे, कलाकृति और एक्टिविटीज इस जगह को एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन बनाता है।

कैसे करें बुकिंग?

जानकारी के लिए बता दूँ कि जटायु स्कल्पचर के साथ ही यहाँ की अन्य गतिविधियों जैसे केबल कार, एडवेंचर सेंटर, हेलिकॉप्टर राइड आदि के लिए शुल्क टाइम स्लॉट के मुताबिक़ चेंज होता रहता है। आप यहाँ की वेबसाइट पर जाकर चेक जरूर करें ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो!

कब और कैसे पहुँचें?

कोल्लम की ख़ास बात ये है कि आप यहाँ किसी भी सीजन में जा सकते हैं। ये जगह पूरी तरह कनेक्टेड है लिहाजा आप अपनी सुविधा अनुसार माध्यम चुन सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आप यहाँ रेल, प्लेन, सड़क के अलावा जलमार्ग से भी पहुँच सकते हैं। एलेप्पी से राष्ट्रीय जलमार्ग होते हुए कोल्लम तक पहुँचा जा सकता है।

हवाई मार्ग: कोल्लम का सबसे निकटतम एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम है जो कि 80 कि.मी. की दूरी पर मौजूद है। यहाँ से बस या टैक्सी लेकर आप सेंटर पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग: कोल्लम जंक्शन देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टेड है। यहाँ आप मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित बड़े शहरों से सीधे पहुँच सकते हैं। जंक्शन से लगभग 40 कि.मी. पर जटायु सेंटर है जहाँ आप बस या टैक्सी लेकर पहुँच जाएँगे।

सड़क मार्ग: आप अपनी कार या फिर टैक्सी से आसानी से कोल्लम पहुँच सकते हैं। अगर बस की सेवा लेनी हो तो निकटतम बस स्टैंड चंदयामंगलम है। बस स्टेशन की बात करें तो 40 कि.मी. दूर कोल्लम बस स्टेशन है जहाँ से आप सेंटर के लिए बस ले सकते हैं। सरकारी बस सेवा द्वारा आप प्रमुख शहरों से कोल्लम तक आ सकते हैं।

केरल की यात्रा पर हों तो यहाँ आना बनता ही है। आप जटायु अर्थ सेंटर देखने आएँगे तो रोमांचित हुए बिना नहीं रह पाएँगे। कोल्लम में रहने के लिए जहाँ लॉज से लेकर महंगे होटल तक मौजूद है। वहीं आप हाउसबोट और रिसॉर्ट्स में भी रहने का आनंद उठा सकते हैं। फिर देर किस बात की, अपने फैमिली के साथ या फिर अकेले इस एडवेंचर के लिए निकलना तो बनता ही है!

आप भी अपनी किसी यात्रा अनुभव को यहाँ Tripoto समुदाय के साथ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जान सकें!

Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।

Further Reads