कैसे प्लान करें कोलकाता की दुर्गा पूजा की यात्रा ? कौन से पंडाल देखें? कहाँ खाएं खाना ?

Tripoto
Photo of कैसे प्लान करें कोलकाता की दुर्गा पूजा की यात्रा ? कौन से पंडाल देखें? कहाँ खाएं खाना ? by We The Wanderfuls

कभी आपने सोचा है कि हम कितने किस्मत वाले हैं कि हम भारत जैसे देश में रहते हैं जहाँ पूरे साल ना जाने कितने त्यौहार और उत्सव आते रहते हैं और हमारे जीवन को एक नयी उमंग और उत्साह से भर देते हैं। एक बार फिर त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें जन्माष्टमी पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाई गयी और फिर गणेशोत्सव और उसके बाद दुर्गा पूजा जैसे शानदार उत्सव अब ज्यादा दूर नहीं है।

दुर्गा पूजा की बात हो और उसमें कोलकाता शहर का नाम ना आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता। देश में कही छोटे और कहीं बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है और चाहें कहीं कितना भी उत्साह इसे लेकर हो लेकिन अगर कोलकाता या फिर पूरे पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहाँ तो हर गली-चौराहे पर उत्साह और उमंग से भरे माँ दुर्गा के भक्त खास थीम पर सजाये गए पंडालों में दुर्गा पूजा का आनंद लेते हैं। इसीलिए हर साल इस भव्य आयोजन को देखने सिर्फ कोलकाता के आस-पास से नहीं बल्कि पूरे देश और विदेशों से भी लाखों लोग यहाँ आते हैं। यकीन मानिये इस समय कोलकाता की यात्रा आपके जीवन की सबसे बेहतरीन यात्राओं में शामिल हो जाएगी।

तो हमारे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप 2023 में दुर्गा पूजा के समय कोलकाता जाने का प्लान करते हैं तो आपको कौन से पंडालों को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए और इसके अलावा भी आपकी इस यात्रा से जुडी कई जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

फोटो क्रेडिट: Wikimedia Commons

Photo of Kolkata station, Kolkata by We The Wanderfuls

आपको बता दें कि इस वर्ष कोलकाता में दुर्गा पूजा महोत्सव 19 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक होने वाला है। वैसे तो कोलकाता की हर गली-चौराहे पर आपको दुर्गा पूजा के पंडाल नजर आएंगे ही और उनमें से अधिकतर पंडाल को किसी ना किसी विशेष थीम पर ही तैयार किया जाता है लेकिन फिर भी सभी पंडालों में तो जाना बेहद मुश्किल है। इसीलिए चलिए जान लेते हैं कोलकाता के सबसे बेहतरीन पंडालों के बारे में जिसे आप बिना ज्यादा सोचे अपनी कोलकाता यात्रा में शामिल कर सकते हैं।

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब (Sree Bhumi Sporting Club)

कोलकाता में दुर्गा पूजा की असली उमंग और उत्साह को अनुभव करने के लिए आपको श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब तो जरूर जाना चाहिए। यह क्लब हर वर्ष अपने सबसे हटकर और खूबसूरत पंडाल से सभी को चौंका देता है। हर साल की तरह पिछले साल भी यहाँ बड़ी धूम-धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ और पिछले साल की खास बात यह थी कि यह क्लब पिछले साल मतलब 2022 में 50वीं जयंती यानी कि स्वर्ण जयंती मना रहा था जिस वजह से खास 'वेटिकन सिटी' थीम पर बने बेहद सुन्दर पंडाल से क्लब ने सभी आगंतुकों को चौंका दिया था।

इसीलिए इस वर्ष भी 51वीं जयंती पर भी इससे किसी कमी कि कोई उम्मीद नहीं है और आपको यहाँ दुर्गा पूजा में जरूर शामिल होना चाहिए।

पता- कैनाल सेंट, पीएस के पास, श्रीभूमि, कोलकाता-700048

कॉलेज स्क्वायर

कोलकाता शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित कॉलेज स्क्वायर में 1948 से हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता है जिस वजह से यह कोलकाता में सबसे पुराने समय से चलती आ रही दुर्गा पूजा पंडालों में से एक है। इस वर्ष तो कॉलेज स्क्वायर अपनी 75वीं जयंती मनाने जा रहा है इसलिए इनसे उम्मीदें भी बेहद अधिक हैं। इस पंडाल की खास बात यह है कि यह झील के किनारे पर ही लगता है जिससे आस-पास का वातावरण सुहावना और सुकून भरा बना रहता है।

पिछले वर्ष यहाँ वृन्दावन के प्रेम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया था साथ ही मंदिर के अंदर जाने पर शीशमहल की थीम भी रखी गयी थी। इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव की पालना करते हुए पंडाल में कुछ स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी लगायी गयीं थी। यहाँ झील किनारे बने इतने खूबसूरत पंडाल में आकर सभी आगंतुकों को वृन्दावन में होने जैसा ही एहसास हो रहा था। तो अगर इस वर्ष आप कोलकाता दुर्गा पूजा के समय जा रहे हैं तो इस पंडाल में अच्छे से अच्छा कैमरा लेकर जरूर जाइये क्योंकि झील किनारे बने इस पंडाल में आप ढ़ेर सारी फोटोज लिए बिना नहीं रहने वाले।

पता- कॉलेज स्ट्रीट, सेंट्रल कोलकाता -700007

बागबाजार

कोलकाता में सबसे पुराने समय से चले आ रहे दुर्गा पूजा पंडालों में से एक बागबाजार यहाँ सबसे लोकप्रिय पंडालों में से एक भी है। करीब 1 शताब्दी से बागबाजार दुर्गा पूजा पंडाल बंगाली संस्कृति और इसके साथ ही यहाँ के इतिहास का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। 100 वर्षों से भी अधिक समय में यहाँ आयोजित होने वाले पंडालों ने कई ऐतिहासिक परिवर्तनों के साथ अनेक अद्भुत क्षणों को भी देखा है और इसीलिए आज भी यहाँ कोलकाता में दुर्गा पूजा महोत्सव में सबसे अधिक भीड़ जुटती है।

इस स्थान के लिए यह भी मान्यता है की यहाँ नवरात्री के पूरे नौ दिनों तक माँ दुर्गा वास करती हैं और भक्तों की हर मन्नत पूरी करती हैं। उत्तरी कोलकाता में नदी के किनारे, बागबाजार एक बेहतरीन स्थान है जहाँ 1918 से दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

पता- बागबाजार लॉन्च घाट, सर्कुलर रेलवे स्टेशन के पास।

जोधपुर पार्क

दक्षिण कोलकाता में सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय पंडालों की बात करें तो जोधपुर पार्क का नाम जरूर आएगा। हर वर्ष यहाँ की विशाल पंडाल और उसके पीछे की सुन्दर थीम आगंतुकों को बहुत लुभाती है। यहाँ पर माता के दर्शन और दुर्गा पूजा महोत्सव का आनंद तो आप ले ही सकते हैं लेकिन साथ ही यहाँ खाने-पीने के लिए भी काफी सारी स्टाल्स यहाँ आयोजित होने वाले मेले में आपको मिल जाएगी। जोधपुर पार्क आने वाले भक्तों और पर्यटकों का खास ख्याल रखता है और इसीलिए यहाँ पंडाल के साथ ही एक शानदार मेले का आयोजन भी होता है। 2021 में बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक बेहद अद्भुत थीम आयोजित की गयी थी जिसमें बच्चों को समझाया गया था की मोबाइल से बाहर भी एक खूबसूरत दुनिया है जो कि बच्चों के साथ बड़ों को भी पुरानी यादें याद दिलाने वाली थी। इस थीम को काफी सराहा गया था और इसी वजह से कोलकाता में देखने वाली दुर्गा पूजा में आपको जोधपुर पार्क को जरूर शामिल करना चाहिए।

पता- 1/D, जोधपुर पार्क, कोलकाता-700068

बन्दुमहल क्लब, बागुईआटी

बंदुमहल क्लब द्वारा आयोजित दुर्गापूजा कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय है। यहाँ भी जोधपुर पार्क की तरह दुर्गा पूजा पंडाल के अलावा मेले का भी आयोजन होता है जहाँ भी आप कुछ समय बिता सकते हैं। 2021 में तो यहाँ माता की मूर्ति में सोने की आँखे लगायी गयीं थी और यही नहीं माता के वस्त्रों पर भी सोने की कढ़ाई की गयीं थी जिस वजह से यह पंडाल पूरे देश में काफी लोकप्रिय हो गया था और दूर-दूर से लोग यहाँ माता के दर्शन के लिए आ रहे थे। पिछले वर्ष यहाँ की थीम आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आधारित थी जो भी देखने में बड़ी आकर्षित कर रही थी। दुर्गा पूजा के दौरान यहाँ हर दिन एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होता है। इसीलिए अपनी कोलकाता की यात्रा में आप इस पंडाल को भी बिलकुल भी मिस ना करें।

पता- अश्विनी नगर, बागुईहाटी, कोलकाता-700159

फोटो क्रेडिट: Twitter

Photo of कैसे प्लान करें कोलकाता की दुर्गा पूजा की यात्रा ? कौन से पंडाल देखें? कहाँ खाएं खाना ? by We The Wanderfuls

अब जब कोलकाता शहर पूरी तरह से दुर्गा पूजा के रंग में रंगा होगा तो यहाँ के रेस्टोरेंट्स कैसे पीछे रह सकते हैं और इसीलिए अगर आप दुर्गा पूजा के समय कोलकाता जा रहे हैं तो आपको यहाँ के लाजवाब व्यंजनों का स्वाद भी हमेशा याद रहने वाला है। दुर्गा पूजा के समय ये रेस्टोरेंट्स अनेक स्पेशल व्यंजनों को तो लेकर आते ही हैं लेकिन इसके साथ ही यहाँ आप पारम्परिक बंगाली व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।

इसके लिए आप यहाँ के अनेक स्वादिष्ठ खाने वाले फ़ूड रेस्त्रां में जा सकते हैं। इसके अलावा इस समय पांच सितारा होटल्स भी खास ऑफर लेकर आते हैं। जैसे कि बात करें आई टी सी सोनार या फिर ताज बंगाल की तो ये भी दुर्गा पूजा के समय खास शाकाहारी और मांसाहारी थाली का ऑफर लेकर आते हैं। इनका मूल्य तो सामान्य रेस्त्रां से काफी अधिक रहता है लेकिन पांच सितारा होटल में दुर्गा पूजा के समय स्वादिष्ठ भोजन का आनंद ही सबसे अलग होता है।

इसी के साथ अगर रेस्त्रां की बात करें तो शहर के पार्क स्ट्रीट फ़ूड जॉन में स्थित मोकेम्बो, चारकोल ग्रिल, पीटर कैट और दावत-ए-शिराज जैसे अनेक दुर्गा पूजा स्पेशल मेन्यू के साथ पर्यटकों को हर साल आकर्षित करते हैं।

लेकिन सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं इसके अलावा भी कोलकाता में अनेकों जगह आपको कुछ नए व्यंजनों के साथ पारम्परिक बंगाली व्यंजन का स्वाद चखने को मिल जायेगा। जैसे कि आप कैमक स्ट्रीट पर स्थित 'मंकी बार', लाउडन स्ट्रीट क्षेत्र में मौजूद 'द साल्ट हाउस', 'द वेस्टिन कोलकाता'-न्यू टाउन, राजारहाट या फिर जोधपुर पार्क में स्थित 'सिएना लाइट' में खाने का आनंद ले सकते हैं।

तो इसी के साथ ऊपर बताई गयीं तारीखों के अनुसार आप अपनी कोलकाता यात्रा प्लान कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पंडालों में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास समय की कमी हैं तो भी आप ऊपर बताये गए पंडालों में माता के दर्शनों के लिए जरूर जाएँ। यकीन मानिये आपकी दुर्गा पूजा के समय की गई कोलकाता की यात्रा आपकी सुन्दर यादों में हमेशा के लिए शामिल हो जाएगी।

इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थीं हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस लेख को लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads