Day 1
अगर आप खजुराहों मंदिर की सैर पर निकले हैं तो पांडव जलप्रपात भी देखते हुए घूम सकते हैं।
पांडव जलप्रपात (Pandav Waterfall ) मध्यप्रदेश में केन नदी की एक सहायक नदी द्वारा गिराया गया एवरग्रीन फाल है।
यह फॉल पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर है और पन्ना से 14 km और खजुराहो से 34 km की डिस्टेंस पर है। इस फॉल की ऊँचाई 30 मीटर के आसपास है।
ऐसी मान्यता है कि पांडव अपने वनवास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यही बिताए थे।