
यात्रा करना हम सभी के लिए बहुत जरूरी हैं, क्योंकि यात्रा ही वह साधन है जो हमारी सोच का आधार ढूंढती हैं और इसी से हमें पता चलता हैं कि एक ही जगह पर टिके रहना से कहीं अच्छा है नए आयामों को तलाशना। यात्रा ही एक ऐसा जरिया हैं जिससे हम अपने डेली के कामों से ब्रेक ले कर सुकून प्राप्त करते हैं। इसी सुकून के लिए बहुत से सेलेब्रिट भी ब्रेक ले कर ट्रिप पे जाते हैं। इसी ब्रेक को ले कर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ केन्या के मासाई मारा में छुट्टियां मना रहे हैं। आपको बता दें सेलिब्रिटीज जिस तरह अपने काम को लेकर सक्रिय रहते हैं ठीक उसी तरह समय-समय पर घूमने का भी शौक रखते हैं।
मासाई मारा
मासाई मारा दक्षिण-पश्चिम केन्या में स्थित हैं और अफ्रीका के महानतम वन्यजीव अभ्यारण्यों में से एक हैं।मासाई मारा नेशनल रिजर्व 1510 वर्ग किमी तक फैला हुआ हैं और समुद्र तल से लगभग 1500-2170 मीटर ऊपर हैं। इसका नाम मासाई लोगों के सम्मान में रखा गया था, जो क्षेत्र के पूर्वज निवासी थे, जो नील बेसिन से इस क्षेत्र में आए थे। मासाई मारा अफ्रीका में सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण वन्यजीव संरक्षण और जंगल क्षेत्रों में से एक है, जो शेर , तेंदुए , चीता और अफ्रीकी झाड़ी हाथी की असाधारण आबादी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।

सचिन तेंडुलकर अपनी फैमिली के साथ मासाई मारा कर रहे हैं अपना वेक्शन एन्जॉय
इन दिनों क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ केन्या के मासाई मारा में छुट्टियां मना रहे हैं। इसके चलते उनकी कुछ तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मासाई मारा नेशनल रिजर्व में सचिन तेंदुलकर की जंगली सैर की फोटो को एक साथ दिखाया गया है। इस वीडियो में वो अपना वेक्शन एन्जॉय करते नजर आ रहें हैं। सचिन तेंदुलकर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर यह प्यारा सा कैप्शन लिखा
Family fun, under the Maasai Mara sun! #MaasaiMaraDiaries”

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।