चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए छोटे हिल स्टेशनों की सूची में हिमाचल के सोलन जिले में स्थित कसौली घूमने के लिए बेस्ट है यात्री यहां के औपनिवेशिक युग के घरों को देखने के लिए आते हैं, यहां के बागों के बीच टहलते हैं, यहां चर्च में कुछ देर शांति से बैठकर फिर कहीं घूमने के लिए निकलते हैं यह चंडीगढ़ के सबसे नजदीकी हिल स्टेशन में से एक है चंडीगढ़ के पास कसौली हिल स्टेशन का सबसे खास आकर्षण यहां का मंकी पॉइंट है, जो हॉर्स चेस्टनट और हिमालयी ओक के जंगलों से घिरा हुआ है ऐसी जगह बच्चों को दिखाने के लिए परफेक्ट होती है इसके अलावा यहां एक पहाड़ी के ऊपर एक छोटा मंदिर है और पास में गिल्बर्ट नेचर ट्रेल है जिसकी घुमावदार गलियों में घूमना आपको बेहद पसंद आएगा ये जगह स्वर्ग देखने वालों को काफी आकर्षित करती है चंडीगढ़ से कसौली 2 घंटे दूर है। दिल्ली से कसौली के लिए आपको 6 घंटे लगेंगे