खूबसूरत सा हिल स्टेशन कसौली लोकप्रिय ट्रेवल डेस्टिनेशन्स में से एक माना जाता है। यह समुद्रतल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कसौली में पहाड़ों की कुदरती खूबसूरती देखते ही बनती है। ब्रिटिश राज में इसे विकसित किया गया था, इसीलिए यहां आपको अंग्रेजों के समय की स्थापत्य कला के दर्शन हो जाएंगे।
अत्यंत शांति से भरपूर यह हिमाचल प्रदेश में सबसे अच्छे छुट्टी स्थलों में से एक है। इसके ठीक नीचे पंजाब और हरियाणा के विशाल मैदानों का फैलाव है जो अंधेरा होते ही टिमटिमाती रोशनी से भर जाता है । कसौली में घूमने के स्थान हैं द मंकी पॉइंट, बाबा बालक नाथ मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, चिरस्ट एंड बैपटिस्ट चर्च और लॉरेंस स्कूल।
माना जाता है कि जब लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे तब हनुमान जी ने जड़ीबूटी की तलाश में निकले थे और उन्होंने यहां अपना पैर रखा था। यह हिल स्टेशन को आप आराम से पैदल चलकर भी घूम सकते हैं। ऐसे में जब आप कसौली घूमने के लिए आएं तो पास में ही दूसरे डेस्टिनेशन्स पर जाने के लिए भी आप प्लान कर सकते हैं। पास के इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर आपको पुराने संग्रहालयों से लेकर अंग्रेजों के समय के आर्कीटेक्चर के दर्शन हो जाएंगे। छोटे से नालधेरा में सैर करने से लेकर प्रकृति की गोद में बसे चैल तक, बर्फ से ढंके कुफरी से लेकर शिमला तक आप बहुत कुछ घूम सकते हैं।









#kasauli #Himachal #ranjitsekhonvlogs