घुमक्कडों के लिए कर्नाटक की सौगात: नहीं करना होगा इन नियमों का पालन

Tripoto
27th Aug 2020
Photo of घुमक्कडों के लिए कर्नाटक की सौगात: नहीं करना होगा इन नियमों का पालन by Deeksha

पूरे देश में अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पांच महीनों के लंबे समय के बाद आखिरकार कर्नाटक सरकार ने राज्य में आने के लिए सभी तरह के नियमों से छूट का ऐलान कर दिया है। राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जावेद अख्तर ने 25 अगस्त को इसकी जानकारी दी। नए नियमों के मुताबिक कर्नाटक की सीमा अब हर किसी के लिए खोल दी गईं हैं। देश के किसी भी कोने से पर्यटक कर्नाटक आ सकते हैं। इसके साथ ही राज्य के अंदर होने वाले सभी संचालन के लिए भी इन नियमों को ख़तम कर दिया गया है।

श्रेय : टाइम्स ऑफ इंडिया।

Photo of Karnataka, India by Deeksha

नए नियमों के अनुसार कर्नाटक में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अब ना तो 14 दिनों का क्वारंटाइन रहना होगा और ना ही आने से पहले सेवा सिंधु पोर्टल पर किसी तरह का रजिस्ट्रेशन करना होगा। भारत सरकार के अनलॉक के तीसरे चरण की नियमों को मद्देनजर रखते हुए कर्नाटक सरकार ने यह फैसला लिया है।

पर विदेशी पर्यटकों के लिए नियम अब भी पहले जैसे ही हैं। अगर आप बाहर देश से आ रहें हैं तो आपको 14 दिन का कंपल्सरी क्वारेंटाइन होना होगा। साथ ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और बाकी सभी नियमों का भी पालन करना होगा।

यह हैं नए नियम:

(कर्नाटक में अंतर राज्य चलन के लिए)

1. सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ज़रूरी नहीं

2. किसी भी स्टेशन या बस अड्डे पर मेडिकल जांच नहीं

3. नए मंडल में जाने में कोई पाबंदी नहीं और ना ही कोई मेडिकल टेस्ट

4. हाथ पर होम आइसोलेशन का कोई स्टैम्प नहीं

5. 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि ख़तम

दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए:

(अगर आप में वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं तब)

1. आपको स्व मॉनिटर की प्रक्रिया करनी होगी। 14 दिनों तक आपको यह देखना होगा कि आपको कोई लक्षण तो नहीं है

2. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप अप्थामित्र के हेल्पलाइन नंबर 14410 से मदद ले सकते हैं

अगर आप में कोई भी लक्षण नहीं है तब आप आराम से राज्य में काम पर जा सकते हैं और घूम भी सकते हैं।

(अगर लक्षण हैं तब)

1. आपको तुरंत 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा और अप्थामित्र के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना देनी होगी।

2. कोविड - 19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा।

Further Reads