कुर्ग: भारत का स्कॉटलैंड
चारों तरफ हरे भरे कॉफी के बागान और ऊंची लंबी पहाड़ियों के बीच बसा कर्नाटक का एक शहर "कुर्ग" बेहद खूबसूरत और आकर्षक पर्यटक स्थल है।
खूबसूरत वादियां, बहते झरने, सर्द और सुर्ख हवाएं कुर्ग को भारत के स्कॉटलैंड होने की बात को साबित करने में कोई कसर नही छोड़ती हैं। कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं और इसका खास कारण यहां के मौसम का स्कॉटलैंड के मौसम के लगभग सामान्य होना हैं। कुर्ग की ठंडी और सर्द हवाएं और हरी भरी वादियां यहां आने वाले पर्यटकों को अपना दीवाना बना लेती हैं।
कुर्ग का इतिहास: History of Coorg
कूर्ग हिल्स स्टेशन या कोडगु प्रकृति प्रेमियों का बेहद पसंदीदा पर्यटक स्थल आता है। समुद्री तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है कुर्ग अपने चाय, कॉफी, मसालों और घने जंगलो के लिए प्राकृत प्रेमियों में काफी मशहूर है।
कुर्ग की उत्पत्ति कोडगु से हुई थी, जिसका मतलब माता का आना होता है और यह नाम कावेरी माता को समर्पित था। कुर्ग शहर आठवीं शताब्दी में बसाया गया था और यहां पर सबसे पहले गंगा वंश के द्वारा शासन किया गया था। यह शहर कई अन्य शासकों की राजधानी भी रह चुकी है। जैसेः चोल, चालुक्य और पांडव इत्यादि। कुर्ग शहर पर 1947 तक अंग्रेजों का शासन था लेकिन 1950 के पश्चात कुर्ग शहर पूरी तरह से स्वतंत्र राज्य बन गया और उसके पश्चात जब राज्यों का पुनर्गठन हुआ तो कुर्ग को कर्नाटक राज्य में शामिल कर दिया गया।
कहां जाएं, क्या खाएं - Places to visit in Coorg
वैसे तो पूरा कुर्ग बेहद अलौकिक और मनमोहक है। यहां देखने के लिए खुबसूरत ऊंचे झरने, पुराने किले, हरे भरे कॉफी बागान, प्राचीन मंदिर और तिब्बती बस्तियां हैं। लेकिन यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को जरूर देखना चाहिए।
कूर्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल: Places to visit in Coorg
अगर आप नेचुरल ब्यूटी और हरियाली देखना चाहते हैं तो कूर्ग मरकारा गोल्ड एस्टेट कॉफी प्लांटेशन, मंडल पट्टी चोटी, अभय जलप्रपात, डुबरे हाथी शिविर और ओंकारेश्वर मंदिर जरूर घूमने जाएं। (Abbey Falls, Omkareshwar Temple, Madikeri Fort, Raja Seat, Dubare Elephant Camp, Chiklihole Dam, Golden Temple (Tibet camp) )
इसके अलावा कुर्ग में एबी फॉल्स, मल्लल्ली झरना, मदिकेरी किला, कोटेबेटा पीक, मंडल पट्टी व्यू प्वाइंट, राजा का मकबरा, ताडियांडामोल चोटी, नल्कनाड अरामाने पैलेस भी बेहद हीं मनमोहक स्थान है।
कुर्ग के खाने में यहां का मैसूर पाक, मसाला डोसा, मेदू बड़ा, इडली सांभर काफी मशहूर है। इसके अलावा यहां की गोलड रोटी, धारवाड़ पेड़ा, कूर्ग पांडे करी, मंगोलियन बिरयानी भी बेहद स्वादिष्ट और प्रसिद्ध है।
How to Plan a Trip to Coorg - How to reach Coorg
वायु मार्ग द्वारा (By Flight):
अगर आपने कूर्ग जाने के लिए हवाई मार्ग चुना है तो कूर्ग का निकटतम हवाई अड्डा मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह कूर्ग से लगभग 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह हवाई अड्डा देश के प्रमुख महानगरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप स्थानीय साधनों की मदद से आसानी से कूर्ग आराम से पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा (By Train):
कूर्ग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मैसूर रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 116 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। मैसूर रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी या बस के माध्यम से कूर्ग आसानी से पहुँच सकते है।
सड़क मार्ग द्वारा (By Road):
कूर्ग सभी दक्षिण भारतीय शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप मैसूर, बैंगलोर और मैंगलोर शहरों से बस, टैक्सी या कैब द्वारा आसानी से कूर्ग पहुँच सकते हैं।
कूर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय - Best time to Visit Coorg
वैसे तो कुर्ग की हसीन वादियां हमेशा मनमोहक होती हैं, लेकिन यहां घूमने के लिए मानसून के दिनों का महीना बेहद खास माना जाता है। इस साल में जून से सितंबर के महीने में यहां काफी पर्यटक आते हैं। मानसून के दिनों में कुर्ग और भी खूबसूरत हो जाता है।
हालाँकि, यदि आप ट्रेकिंग के लिए कूर्ग जाना चाहते हैं, तो कूर्ग की यात्रा के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा है। इस समय आप सुखद जलवायु में शानदार परिदृश्य के साथ अपनी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।
For More Stories -
Follow Us on