अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल

Tripoto
19th Oct 2022
Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

देश में आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में स्थित पर्यटन स्थलों पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोपवे का जाल बिछने वाला है। केंद्र सरकार आने वाले कुछ महीनों में करीब 90 किलोमीटर की कुल 18 रोपवे परियोजनाओं को शुरू करने की योजना बना रही है। इन परियोजनाओं में श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर तक एक किलोमीटर लंबा रोपवे, कुरनूल में कृष्णा नदी के पार श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग मंदिर तक रोपवे, लेह पैलेस और ग्वालियर किला तक रोपवे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

1. बिजली महादेव रोपवे, हिमाचल प्रदेश

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

बिजली महादेव मंदिर के लिए 3.2 किलोमीटर लंबे रोपवे का टेंडर इसी महीने (अक्टूबर 2022) में निकाला जाएगा। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में यह परियोजना मौजूदा 5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई को सात मिनट के भीतर पूरा करने में मदद करेगी।

2. शिवखोड़ी रोपवे, जम्मू

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

मंत्रालय जम्मू क्षेत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास दर्शन देवपदी से शिव खोड़ी मंदिर तक 2 किलोमीटर की रोपवे परियोजना विकसित करने की भी योजना बना रहा है। यह परियोजना हर साल तीर्थ यात्रा करने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को तत्काल राहत प्रदान करेगी।

3. त्र्यंबकेश्वर रोपवे, नासिक

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

त्र्यंबकेश्वर में अंजनेरी और ब्रह्मगिरि के बीच 5 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। नासिक शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित त्र्यंबकेश्वर, 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक की मेजबानी करता है। जहां गोदावरी नदी का उद्गम स्थल ब्रह्मगिरी है, वहीं अंजनेरी को भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है। रोपवे इन दोनों महत्वपूर्ण स्थानों को संबंधित पहाड़ियों से जोड़ेगा।

4. चबीमुरा रोपवे, त्रिपुरा

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

चाबीमुरा त्रिपुरा का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो हिंदू देवी-देवताओं की रॉक नक्काशी के लिए जाना जाता है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महारानी से चाबीमुरा तक 6 किलोमीटर लंबे रोपवे बनाने की योजना है।

5. राजगढ़ किला, पुणे

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

महाराष्ट्र में, केंद्र ने पुणे में राजगढ़ किले के लिए 1.4 किलोमीटर के रोपवे की योजना बनाई है। राजगढ़ एक पहाड़ी किला है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन में मराठा साम्राज्य की पहली राजधानी थी।

6. कोडाचाद्री हिल्स, उडुपी, कर्नाटक

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

उडुपी जिले में कोडाचाद्री हिल्स के लिए 6.68 किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए टेंडर दिसंबर 2022 में मंगाए जाएंगे। कोडाचाद्री हिल्स में घने जंगल हैं और यह अपने कई प्रसिद्ध मंदिरों और अखंड संरचनाओं के लिए जाना जाता है।

7. लेह पैलेस रोपवे, लद्दाख

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेह पैलेस में 0.5 किमी रोपवे की योजना बनाई जा रही है। लेह पैलेस लद्दाख में लेह शहर को देखने वाला एक पूर्व शाही महल है।

अगले साल जिन रोपवे परियोजनाओं को प्रदान किए जाने की संभावना है उनमें शामिल हैं:

8. फूल बाग स्क्वायर से ग्वालियर किला

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

फूल बाग स्क्वायर और ग्वालियर किले के बीच 1.5 किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए जनवरी 2023 में बोली लगाए जाने की उम्मीद है।

9. पलानी से कोडाइकनाल

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

तमिलनाडु में पलानी से लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडाईकनाल तक 12 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना बनाई जाएगी।

10. दापोरिजो से डंपोरिजो रोपवे

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

अरुणाचल प्रदेश राज्य के ऊपरी सुबनसिरी जिले में दापोरिजो से डंपोरिजो तक 4.79 किलोमीटर की रोपवे परियोजना के लिए बोलियां जनवरी 2023 की जाएंगी।

11. शंकराचार्य

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

श्रीनगर में शंकराचार्य पहाड़ी की चोटी पर रोपवे भी केंद्र सरकार के एजेंडे में है. 1 किमी लंबे रोपवे को पहाड़ी की चोटी पर शंकराचार्य मंदिर के लिए आगंतुकों को आसान कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

12. ईगलपेंटा से श्रीशैलम मंदिर

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम मंदिर का रोपवे तेलंगाना राज्य के ईगलपेंटा से कृष्णा नदी के उस पार होगा। इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए फरवरी 2023 में बोलियां लगायी जाएंगी।

13. गाजियाबाद रोपवे, उत्तर प्रदेश

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

दो मेट्रो स्टेशनों, वैशाली मेट्रो स्टेशन और मोहन नगर मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए 10 किलोमीटर लंबे रोपवे की योजना है, जो गाजियाबाद में मौजूदा परिवहन बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम करेगा।

14. सेंद्रा-चाओबा चिंग, मणिपुर

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सेंद्रा और चाओबा चिंग पहाड़ियों के बीच 4.7 किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए बोलियां मार्च 2023 में लगायी जाएंगी।

15. वाराणसी रोपवे, उत्तर प्रदेश

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में रोपवे , छावनी रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौक तक 3.8 किलोमीटर की यात्रा है। वर्तमान में, इस यात्रा में व्यस्त समय के दौरान लगभग 60 मिनट लगते हैं जो रोपवे के पूरा होने के बाद घटकर लगभग 17 मिनट हो जाएगा। इस प्रकार, मौजूदा परिवहन बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम करने में मदद करता है।

16. केदारनाथ रोपवे, उत्तराखंड

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

13 किलोमीटर लंबी सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे परियोजना से तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बनने के लिए तैयार, इस परियोजना की अनुमानित लागत 985 करोड़ रुपये है।

17. हेमकुंड साहिब रोपवे, उत्तराखंड

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

उत्तराखंड के चमोली जिले में प्रसिद्ध सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब तक यात्रा की सुविधा के लिए 764 करोड़ रुपये की लागत से 12.5 किलोमीटर लंबी गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक का मौजूदा रास्ता 19 किलोमीटर लंबा और कठिन पैदल मार्ग है और मंदिर तक पहुंचने में लगभग 12 घंटे लगते हैं।

18. महाकालेश्वर रोपवे उज्जैन , मध्यप्रदेश

Photo of अब यात्री इन 18 जगहों पर कर पायेंगे रोपवे की सवारी, जानें कौन सी जगहें है प्रोजेक्ट में शामिल by Pooja Tomar Kshatrani

उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप वे बनाए जाने को मंजूरी मिल गई है। इस दो किमी लंबाई के रोप-वे को 209 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। इसके बनने से भक्तों को ये फायदा होगा कि वे रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक सिर्फ पांच मिनट में पहुंच सकेंगे।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads