औली हिल स्टेशन : भारत का स्विट्जरलैंड

Tripoto

औली हिल स्टेशन भारत का स्विट्जरलैंड

Photo of औली हिल स्टेशन : भारत का स्विट्जरलैंड by Humans Of Uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड में भारत का स्विट्जरलैंड औली हिल स्टेशन

चमोली में स्थित औली को उत्तराखंड का स्वर्ग (Paradise of uttarakhand Auli) भी कहा जाता है। इस स्थान से कुदरत की खूबसूरती को करीब से महसूस किया जा सकता है। यहां के खूबसूरत नजारे आकर्षित करने का काम करते हैं। यहां बर्फ से ढकी चोटियां बहुत ही सुन्दर दिखाई देती हैं। इनकी ऊंचाई लगभग 23,000 फीट तक होते है, और यहां पर देवदार के वृक्ष बहुतायत में पाए जाने के कारण इनकी महक यहां की ठंडी और ताजी हवाओं में महसूस की जा सकती है।

प्राकृतिक छटा, नंदा देवी से लेकर दूनागिरी की चोटी, उगते सूर्य को प्रतिबिंबित करते हुए औली में प्रकृति ने अपने सौन्दर्य को खूल कर बिखेरा है। ऊँचे और चांदी कि तरह चमकदार यहाँ के लीबुलंद हिमाछादित पर्वतों की भूमिका स्कायर्स के हौसलों में और अधिक वृद्धि करता है। पर्यटकों के ध्यानाकर्षण के लिए औली में स्कीइंग महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।

औली में रोपवे टूरिज्म

औली हिल स्टेशन भारत के पर्यटन मानचित्र में यह पर्यटकों के लिए एक नया प्रवेश है। औली में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां पर केबल कार की सवारी, ट्रेकिंग और कैंपेनिंग, करना और औली आर्टिफिशियल ताल भी बनाया गया है। औली- जोशीमठ रोपवे देश के सबसे लंबा रोपवे में शामिल है।

गढ़वाल मण्डल विकास निगम ने यहां स्कीइंग सिखाने की व्यवस्था की है। गढ़वाल मंडल द्वारा 7 दिन के लिए नॉन-सर्टिफिकेट और 14 दिन के लिए सर्टिफिकेट ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग हर वर्ष जनवरी से मार्च माह में दी जाती है। गढ़वाल मण्डल के अलावा यहाँ कुछ निजी संस्थान भी ट्रेनिंग देते हैं जो कि यहाँ आने वाले पर्यटक के ऊपर निर्भर करता है कि वह कौन-सा विकल्प चुनता है।

औली हिल स्टेशन घूमने का सबसे अच्छा समय

1. यही आप गर्मियों के मौसम में उत्तराखंड के हिल स्टेशन घूमना चाहते है तो औली हिल स्टेशन ट्रेकिंग की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है, गर्मियों में यहाँ का जलवायु बहुत ही अनुकूल रहती है।

2. यदि आप स्कीइंग करने का इच्छुक रखते है तो औली में, खासकर स्कीइंग के लिए जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च के बीच है। स्नो स्कीइंग यहाँ का प्रमुख आकर्षण है।

3. यदि आप ट्रेकिंग और प्राकृतिक दृश्य का अनुभव लेना चाहते है तो गर्मियों के अप्रैल से जून के महीनों में इस खूबसूरत हिल स्टेशन में सुखद मौसम का अनुभव होता है।

औली हिल स्टेशन कैसे पहुंचे?

औली (Auli) में प्रकृति ने अपने सौन्दर्य को खुल कर बिखेरा है यूँही नहीं औली हिल स्टेशन (Auli Hill station) को भारत का स्विट्ज़रलैंड (Switzerland of India Auli Hill station) कहा जाता हैं। उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित औली स्की के लिए एक गंतव्य और मार्ग है। उत्तराखंड के भाषा में औली को औली बुग्याल अर्थात् "घास के मैदान" के नाम से भी जाना जाता है।

भारत का स्विट्ज़रलैंड (Switzerland of India) कहे जाने वाले औली हिल स्टेशन (Auli Hill station) समुद्रतल से 2500 मी० (8200 फीट) से 3050 मी० (10,010 फीट) तक की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ से नंदादेवी, कमेट पर्वत तथा दूनागिरी के ऊँचे चोटियों जैसे विशाल पर्वत चोटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

देहरादून ▶ ऋषिकेश ▶ श्रीनगर ▶ कर्णप्रयाग ▶ चमोली गोपेश्वर ▶ जोशीमठ ▶ औली

सड़क से : औली उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों के साथ सड़क मार्ग द्वारा से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और श्रीनगर के लिए बसें उपलब्ध हैं। यहाँ से औली के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध रहते हैं, औली जोशीमठ से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो NH58 से जुड़ा हुआ है।

उड़ान से : जॉली ग्रांट हवाई अड्डा औली हिल स्टेशन (Auli Hill Station) का निकटतम हवाई अड्डा है जो लगभग 286 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डा दैनिक उड़ानों के साथ दिल्ली से जुड़ा हुआ है। अक्सर प्राइवेट टैक्सी जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से औली के लिए उपलब्ध रहते हैं।

ट्रेन से : औली का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन औली से 264 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऋषिकेश भारत के प्रमुख स्थलों के साथ रेलवे नेटवर्क द्वारा जुड़ा हुआ है। औली के लिए ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, जोशीमठ और कई अन्य स्थानों से टैक्सी और बसें उपलब्ध रहते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads