मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ!

Tripoto
10th May 2024
Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि कई बार किसी मंजिल पर पहुँचने से पहले जो सफर हम करते हैं वो मंजिल से भी कहीं अधिक खूबसूरत लगता है। अगर आप भी लॉन्ग ड्राइव को एन्जॉय करते हैं तो ऐसा मौका कई बार आया होगा जब आप निकले तो किसी प्राकृतिक खूबसूरती से भरी जगह के लिए होंगे लेकिन रास्ते की सुंदरता ने आपको मजबूर कर दिया होगा की वहीं कुछ देर रूककर कुछ समय उन नज़ारों के साथ बिताये बिना आप आगे न बढ़ पाए होंगे। बेशक मंजिल कितनी ही खूबसूरत ना हो लेकिन आपकी उस मंजिल की यादों में वह सफर भी हमेशा के लिए शामिल हो गया होगा।आखिर क्यूँ नहीं, कुछ सुहाने सफर की कहानियां होती ही ऐसी हैं की कभी भुलाये नहीं भूलती हैं।

अब अगर सफर की बात हो रही है तो देश के सबसे खूबसूरत सफर में से एक मनाली से लेह तक के शानदार सफर को कैसे भुला जा सकता है। इस अद्भुत नज़ारों से भरी सड़क के किस्से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्द हैं। अगर आप इस बार गर्मी के मौसम में छुट्टियों का आनंद लेने मनाली जा रहे हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। हम आपको मनाली के बाकी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से हटकर मनाली लेह हाईवे पर करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित एक शानदार जगह तक जाने का सुझाव देंगे जिसका सफर इतना खूबसूरत है की आप जीवन भर नहीं भुला पाएंगे। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

Photo of Jispa, Mandi Division by We The Wanderfuls

मनाली से अटल टनल

जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्ष 2020 में अक्टूबर महीने में अटल टनल के शुरू होने के साथ ही मनाली का लाहौल और स्पीति जिले की लाहौल घाटी तक आना जाना बेहद अधिक सरल हो गया है। अटल टनल ना सिर्फ करीब 40 किलोमीटर की दुरी कम कर देती है मनाली से लाहौल वैली के बीच साथ ही इसके शुरू होने के साथ ही रोहतांग पास की तरफ से जाने पर मिलने वाले लम्बे जाम से भी पर्यटकों को निजात मिलती है। साथ ही अटल टनल के शुरू होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश का लाहौल और स्पीति जिला लगभग साल के हर समय देश के बाकी के हिस्से के साथ सड़क मार्ग से भी जुड़ा रहता है।

मनाली शहर से सोलंग वैली होते हुए उसी रास्ते पर आगे बढ़कर धुंधी पुल से होते हुए आप अटल टनल के दक्षिण पोर्टल तक पहुँच जाते हैं। आपको बता दें की मनाली मॉल रोड से सोलंग वैली की दूरी करीब 12 किलोमीटर है और सोलंग वैली से अटल टनल के साउथ पोर्टल की दूरी करीब 16 किलोमीटर है।

अटल टनल साउथ पोर्टल

Photo of Atal Tunnel, Burwa by We The Wanderfuls

वैसे तो मनाली के आस-पास आपको हर कहीं सुन्दर प्राकृतिक दृश्य ही दिखते हैं लेकिन जैसे ही आप सोलंग वैली से आगे बढ़ेंगे तो अटल टनल की तरफ बढ़ते हुए वादियों की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ती हुई दिखाई देती है। यकीन मानिये कुछ किलोमीटर के सफर में ही लैंडस्केप में इतना अंतर देखकर आप वास्तव में अचंभित हो जायेंगे।

अटल टनल नार्थ पोर्टल

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

अटल टनल से केलांग (लाहौल और स्पीति)

आपको जानते ही होंगे कि अटल टनल समुद्र तल से 10 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे लम्बी टनल है जिसकी लम्बाई करीब 9 किलोमीटर है। अटल टनल हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी को लाहौल घाटी से जोड़ती है और 9 किलोमीटर इस टनल में चलने के बाद जब आप अटल टनल नार्थ पोर्टल से बाहर निकलते हैं तो अचानक से परिदृश्य में इतना बदलाव आता देख यकीन मानिये आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी दूसरी दुनिया में पहुँच गए हों। टनल से बाहर निकलते ही चारों तरफ बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ और दोनों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच से बहती हुई चंद्रा नदी का सुन्दर दृश्य एक ही झटके में आपको इस जगह का दीवाना बना देगा।

अटल टनल के उत्तरी पोर्टल से करीब 7 किलोमीटर दूर चलकर आप सिस्सू पहुँच जायेंगे जहाँ स्थित सिस्सू वॉटरफॉल और इसके अलावा इस गाँव की अद्भुत खूबसूरती बड़ी तेजी से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है।

चंद्रा नदी पर बना सुन्दर पुल

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

सिस्सू पहुँचने से पहले भी आपको रास्ते में ऐसी कई जगह मिलेगी जहाँ आप थोड़ी देर रूककर शानदार नज़ारों का आनंद लेना चाहेंगे और फिर सिस्सू पहुँचने पर लाहौल घाटी का एंट्री चार्ज आपको देना होता है जो की कार के लिए 200 और बाइक के लिए 50 रुपये का होता है। फिर सिस्सू से केलांग तक का सफर करीब 30 किलोमीटर का है जहाँ हर 4-5 किलोमीटर में आप सफर की खूबसूरती बदलते हुए और बढ़ते हुए देखने वाले हैं।

सिस्सू मोनेस्ट्री

Photo of Sissu, Mandi Division by We The Wanderfuls

इसी सफर में सिस्सू से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है तांदी गाँव जहाँ सड़क के किनारे ही आपको चंद्रा और भागा नदी का सुन्दर संगम दिखाई देगा जिसके आगे यह नदी चंद्रभागा नदी बन जाती है। सिस्सू से आगे और केलोंग से पहले तांदी में ही आपको सबसे अधिक बसावट और मार्केट दिखेगा और संगम की खूबसूरती निहारने के बाद आप आगे करीब 6-7 किलोमीटर चलकर आप केलोंग पहुँच जायेंगे। केलांग लाहौल घाटी का मुख्य शहर है और साथ ही लाहौल और स्पीति जिले का जिला मुख्यालय भी है। आपको यहाँ रुकने के लिए अनेकों होटल्स, होमस्टे वगैरह मिल जायेंगे साथ ही खाने के लिए भी अनेकों रेस्टोरेंट्स और कैफ़े आपको यहाँ मिल जायेंगे।

तांदी गाँव: चंद्रा और भागा नदी का सुन्दर संगम

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

केलांग से जिस्पा

केलांग के आस-पास आपको सड़क के दोनों तरफ कुछ सुन्दर गोम्पा बने दिखेंगे जो इतने खूबसूरत पहाड़ों के बैकग्राउंड के साथ सच में बेहद शानदार दिखाई देते हैं। साथ ही यहाँ से आगे बढ़ते हुए भी आपको हर 3-4 किलोमीटर में लैंडस्केप में काफी बदलाव देखने को मिलता है। लद्दाख जैसे कहीं दिखते रेतीले भूरे पहाड़ और बेहद पास मौजूद बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़ और कहीं दूर दिखती बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां, यकीन मानिये ये सफर आपके जीवन के सबसे खूबसूरत सफर में से एक होने वाला है जो पुरे सफर के दौरान आपको प्रकृति की अद्भुत कलाकारी का दीवाना बनाता रहेगा।

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

केलांग से करीब 5 किलोमीटर बाद स्टिंगरी आता है जहाँ भी आपको खाने-पीने के लिए कुछ रेस्टोरेंट मिल जायेंगे और फिर गेमूर होते हुए आप जिस्पा पहुँच जायेंगे। आपको बता दें कि केलांग कि समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3150 मीटर है और वहीं जिस्पा की करीब 3200 मीटर है और इसीलिए आपको केलांग से जिस्पा तक के सफर में ज्यादा घुमाव या चढ़ाई नहीं मिलने वाली और सच में दोनों तरफ के अद्भुत नज़ारों के साथ यह 30 किलोमीटर का सफर प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है।

सफर के कुछ अद्भुत नज़ारे

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

जिस्पा पहुंचकर आपको सड़क के बेहद पास बेहद विशाल पहाड़ दिखेंगे जिनके नज़ारे मनाली के नज़ारों से कहीं अधिक सुन्दर और अलग दिखते हैं और साथ ही जिस्पा वैली में बहती क्रिस्टल क्लियर पानी वाली भागा नदी की खूबसूरती भी आपको जिस्पा में ज्यादा से ज्यादा रुकने पर मजबूर कर देगी।

सफर में सड़क की स्थिति

आपको बता दें की मनाली से जिस्पा तक का यह सफर खूबसूरती से तो भरा हुआ है ही साथ ही इस पुरे सफर में सड़क की स्थिति भी काफी अच्छी है जिससे आपकी यात्रा और भी अधिक सुन्दर होने वाली है। हालाँकि भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से इस रास्ते में कहीं-कहीं लैंड-स्लाइड होने की वजह से आपको बीच-बीच में कुछ 100-150 मीटर के कुछ ख़राब सड़क के हिस्से मिल सकते हैं लेकिन कुल मिलकर सड़क की स्थिति काफी अच्छी है और आप अपने किसी भी दुपहिया या चौपहिया वाहन से यह शानदार सफर को पूरा कर सकते हैं।

सिस्सू से आगे अचानक मौसम बदला और हमें मिला शानदार स्नोफॉल

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

जिस्पा पहुंचकर आप जिस्पा में किस तरह अपना समय बिता सकते हैं और यहाँ घूमने, रुकने और खाने पीने के क्या व्यवस्था है इसकी जानकारी हम अपने अगले लेख में जरूर देंगे।

जिस्पा से कुछ किलोमीटर पहले स्थित गेमूर गोम्पा

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

तो अगर आप मनाली में भीड़ से भरे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को छोड़कर कहीं सुकून से और बेहद शानदार प्राकृतिक खूबसूरती से भरे सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको मनाली से जिस्पा तक की यात्रा जरूर करनी चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

जिस्पा

Photo of मनाली छोड़ो और मनाली से जिस्पा तक स्वर्ग से नज़ारों से भरे इस सफर पर निकल जाओ! by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads