क्या आपने जिभी के बारे में सुना है?
अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं इस खूबसूरत घाटी के बारे में। यह हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ रत्न है। ️
जिभी गांव तीर्थन घाटी में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य में छुपे स्थानों में से एक है।
जिन लोगों ने मनाली, कसोल या हिमाचल के अन्य प्रसिद्ध स्थानों को देख लिया उनके लिया उनको यहाँ जरूर आना चाहिए | यहां पर कार , वॉल्वो आदि की मदद से दिल्ली से पहुंचना आसान है, यहां पे जाना बहुत ही आसान है फिर भी जिभी बहुत एकांत, शांतिपूर्ण है और पहाड़ , झरने और प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे प्रदान करता है। और यहां पे ऐसे में मोह लेने वाले ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जिन्हें आप यहां घूमने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
जिभी अपने खूबसूरत ट्री हाउस के लिए भी जाना जाता है , खूबसूरत हसीन वादियों के किनारे पर पहाड़ों के किनारे बने इन ट्री हाउस में रहने का अपना ही एक मज़ा है | यह ट्री हाउस नव विवाहित जोड़ो के लिए एक परफेक्ट जगह है |
जिभी में रहने का एक दिन।
हर दिन पिछले दिन से अलग होता है, दो अलग-अलग यात्रियों के लिए एक जैसा अनुभव नहीं हो सकता। जिस खुशी के साथ हम जागते हैं, दिन ठीक वैसा ही बीतता है। जिभी की इन हसीन वादियों में जब हम जागते हैं, कुछ भोजन लेते हैं और जालोरी दर्रे की ओर 10 किमी की ड्राइव पर निकलते हैं, जो रघुपुर किले की झीलों, चोटियों और खंडहरों तक कई लंबी पैदल यात्रा आपको एक सकून प्रदान करता है। पूरे दिन घास के मैदानों, पगडंडियों पर टहलें, उन खुली घासों में लेट जाएँ और अब तक की सबसे ताज़ी हवा में साँस लें।
अगली बार जब भी हिमाचल घूमने का प्लान हो तो जिभी जरूर आये |