दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में

Tripoto
25th Mar 2023
Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav
Day 1

चलिए दोस्तो आज आपको बताता हूं दिल्ली से कश्मीर जाने का सबसे सस्ता और काम समय लेने वाला रास्ता।

सबसे पहले एक दम फ्रेश मन से रात के 8:50 बजे आप दिल्ली जंक्शन से 12445 उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन या जम्मू मेल 14033 जो की 8:05 बजे चलती है उसमे उधमपुर का टिकट ले के बैठ जाए ये टिकट आपको 390rs का मिलेगा।

खाना घर से जरूर ले के जाए जिसको खा के आप आराम से सो पाए और सुबह आपकी आंख खुले तो वादियों के नजारे देख के आप का मन खुश हो जाए।

यहां से मैंने अपनी जम्मू मेल ट्रेन पकड़ी थी

Photo of Srinagar by Satyam Shrivastav

यह हमारी जम्मू मेल ट्रेन

Photo of Srinagar by Satyam Shrivastav
Day 2

थोड़ा रुकिए दोस्तो आपकी ये खुशी अभी बचा के रखिए अभी तो शुरुआत है🥰

अगर आप दोनो में से कोई सी भी ट्रेन लेते है तो दोनो ही आपको सुबह 7-8 के बीच में उधमपुर पहुंचा देंगी।

उधमपुर पहुंच के आप स्टेशन से बाहर आए और कोई ही ऑटो वाले को उधमपुर बस स्टैंड चलने को बोलिए जो आपको मात्र 100rs में उधमपुर बस स्टैंड पहुंचा देगा।

उधमपुर बस स्टैंड पहुंच के आप नाश्ता कर के वहां से बनिहाल के लिए लोकल शेयरिंग कैब या लोकल बस ले सकते है जो की आपको उधमपुर से बनिहाल पहुंचा देंगे वैसे तो ये सफर सिर्फ 90km का है मगर पहाड़ों के रास्तों का आपको पता ही है इसलिए यह सफर आपका 4 घंटो में पूरा हो जाएगा और याद रखिए दोस्तो बनिहाल तक का टिकट का जो आपको price देना है वो है 500rs।

वैसे यहां bargening ज्यादा है तो आपसे अगर ज्यादा प्राइस मांगे तो भी आप 500rs पे ही अड़े रहना आपको बहुत आराम से कोई भी टैक्सी वाला ले जाएगा।

बनिहाल से श्रीनगर जाने वाले रास्ते में आपको अभी तक का इंडिया का सबसे बड़ा रोड टनल जिसका नाम है चेनानी नुशेल टनल वो पार करेंगे जिसकी लंबाई 9.8km. है।

8 बजे आप उधमपुर से चले तो 12 बजे तक आराम से आप बनिहाल रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे |

घबराइए मत दोस्तो अभी आपके पास 1 घंटा है क्योंकि ट्रेन 1 बजे है । अब अगर आपको भूख लगी है तो आप टिकट ले के जो की 45rs का मिलेगा आपको फिर आप कुछ खाने जा सकते है। बनिहाल स्टेशन के पास वेज और नॉनवेज दोनो तरह का खाना या नाश्ता मिल जाएगा आपको।

बनिहाल स्टेशन की खूबसूरती देख के आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा क्योंकि यह स्टेशन चारो तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है और लोकल स्टेशन होने के कारण यहां पे आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी और आपको बहुत अच्छा महसूस होगा इस स्टेशन तक अपने आपको लाने के लिए आप खुद को धन्यवाद जरूर कहेंगे।

अब जब आपकी ट्रेन आ जाए तब आप विंडो सीट पकड़ना ना भूले क्योंकि वादियों का नजारा अभी बाकी है मेरे दोस्त।

बनिहाल स्टेशन से कश्मीर तक आपको बहुत आर्मी दिखेगी लेकिन घबराए नहीं ये हमारी ही सुरक्षा के लिए वहा पे तैनात है।

1:00 बजे आपकी ट्रेन चल देगी और बनिहाल से चलने के 5 मिनट बाद ही आप जाने वाले है इंडिया की अब तक की सबसे लंबी ट्रेन टनल में जिसका नाम है पिर पंजाल टनल, इसकी लंबाई 11.2km है जिसको पार करने में ट्रेन को 10 से 15 मिनट लगेंगे।

यह ट्रेन आपको 10 स्टेशन पार करके जो की है हिलर शाहाबाद,काजीगुंड, सदुरा,अनंतनाग, बिजबियारा, पैंजगॉम,अवंतिपुरा,काकापोर,पामपुर पार करने के बाद श्रीनगर 2:45 मिनट पे पहुंचा देगी।

(काजीगुंड स्टेशन से लेफ्ट हैण्ड पे ऊंचे पहाड़ देखना न भूले)

श्रीनगर स्टेशन से बाहर निकल के आप अपने होटल के लिए ऑटो ले सकते है।

अगर आप इस रूट से मेरे बताए अनुसार जाते है तो मुबारक हो आप 1045rs में दिल्ली से कश्मीर पहुंच गए है मात्र 18 घंटो में।

बाकी श्रीनगर में कहा घूमे और कैसे घूमे उसका भी ब्लॉग जल्द ही अपलोड करूंगा ।

फिलहाल के लिए अगर आपके ब्लॉग पूरा पड़ा है तो आपका धन्यवाद 🙏।

अगर अच्छा लगा हो तो फॉलो और लाइक जरुर कर के जाना और कुछ पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछ सकते ही आपको जल्दी ही जवाब जरूर मिलेगा।

जो भी टाइमिंग मैने आपको बताई है वो मैने अपने ट्रिप के अनुसार बताई है बाकी बनिहाल से श्रीनगर तक सुबह से शाम तक ट्रेन चलती है तो अगर आपका समय कुछ आगे पीछे होता है तो भी आप सेम रूट से जा सकते है।

उधमपुर स्टेशन सुबह 7:30 बजे

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

बनिहाल स्टेशन फ्रंट गेट

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

बनिहाल स्टेशन

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

बनिहाल स्टेशन का अद्भुत नजारा

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

हमारी शेयरिंग टैक्सी

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

Chenani नाश्री टनल

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

टिकट

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

ट्रेन चार्ट

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

ट्रेन आगमन

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

ट्रेन के अंदर का माहोल

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

काजीगुंड से view

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

श्रीनगर

Photo of दिल्ली से कश्मीर पहुंचे मात्र 1045rs. में by Satyam Shrivastav

Further Reads