Day 1
अगर आप पंजाब के कल्चर के बारे में जानना चाहते हैं उसे महिसूस करना चाहते हैं और साथ ही अच्छे खाने का स्वाद भी लेना चाहते है तो जब भी कभी आप जलन्धर से हो के गुज़रो हवेली रैस्टोरेंट पे आ आना मत भूलना
यहां पे आपको पुराने पंजाब की झलक देखने को मिलेगी पुराने पंजाब का पूरा माहौल यहां बनाया गया है पंजाबी तरीके से बनाये गए ख़ास बैठने की जगह आस पास चलते पंजाबी गाने आपको एक और ही दुनिया मे ले जाते हैं यहां पे आप हर तरह के पकवान खा सकते हैं आपको और भी अछी जगह की जानकारी देते रहेंगे मुझे फॉलो करना न भूलें
#jalandhar #haveli #amritsar