जयपुर घूमने का है प्लान? 2 दिनों में इस तरह देखिये यहाँ के सभी पर्यटन स्थल

Tripoto
Photo of जयपुर घूमने का है प्लान? 2 दिनों में इस तरह देखिये यहाँ के सभी पर्यटन स्थल by We The Wanderfuls

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुलाबी ठंडक की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ यहाँ घूमने के लिए सबसे बेहतरीन मौसम भी शुरू हो चुका है। अब चाहे बात देशी पर्यटकों की हो या फिर विदेशी सैलानियों की, इस सीजन में गुलाबी नगरी में सभी तरह के पर्यटकों की रौनक बनी रहती है। आखिर क्यों ना हो, हल्की ठंड में जयपुर के शाही ऐतिहासिक महलों और किलों को देखना, यहाँ के रंग-बिरंगे बाज़ारों में खरीदारी करना और साथ ही शाम के वक़्त जयपुर के अनेकों लाज़वाब और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेना आखिर किसे अच्छा नहीं लगेगा। अब अगर आप भी इन सभी चीजों का लुत्फ़ उठाने के लिए जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर के सभी मुख्य और खूबसूरत पर्यटन स्थलों को सिर्फ 2 दिनों में घूमने की पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

तो जयपुर में घूमने के प्लान को आप दो दिनों में बाँट सकते हैं जिसमें से एक दिन आपको जयपुर शहर के सभी पर्यटन स्थल और दूसरे दिन आमेर जो की जयपुर रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर दूर है जहाँ आप आमेर किले, जलमहल के साथ कई जगहें देख सकते हैं। वैसे आप किसी भी दिन किसी भी तरफ का दौरा कर सकते हैं लेकिन हम आपको पहले दिन आमेर की तरफ जाने का सुझाव देंगे।

जलमहल

सुबह जितना जल्दी हो सके आप आमेर की तरफ निकल सकते हैं और अगर आप जयपुर शहर से आमेर की तरफ जाते हैं तो रास्ते में ही पहले आपको जलमहल दिख जायेगा। सुबह की ताज़ी और ठंडी हवाओं के बीच अरावली पर्वतमालाओं से घिरे एक विशाल जलाशय के बीच बना बेहद खूबसूरत महल- जलमहल को देखते ही आप इसकी खूबसूरती के दीवाने हो जायेंगे। दिन चढ़ने के साथ ही यहाँ काफी भीड़ होने लगती है तो अगर आप सुकून से यहाँ कुछ समय बिताना चाहते हैं और साथ ही अच्छी फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो भी यहाँ सुबह जल्दी जाना सही रहेगा।

कनक बाग और पुराना गोविंद देवजी मंदिर

जलमहल से आमेर की तरफ बस कुछ दूर चलते ही आपको कनक घाटी की तरफ जाता एक मोड़ दिखाई देगा उससे कुछ ही दूर अंदर चलने के बाद आप कनक बाग़ परिसर में पहुँच जायेंगे जहाँ कनक बाग़, कनक घाटी में आप कुछ समय बिता सकते हैं। आपको बता दें कि कनक बाग़ 90 के दशक की कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग लोकेशन भी रहा है। इसके साथ ही वहीं पर 'पुराना गोविन्द देव जी मंदिर' और 'नटराज जी मंदिर' भी स्थित है जहाँ भी आप दर्शन के लिए जा सकते हैं। दोनों ही मंदिर काफी प्राचीन हैं और वास्तुकला के लिहाज़ से भी देखने लायक है साथ ही इन मंदिरों से कनक बाग़ और उसके पीछे अरावली की पहाड़ियों का नज़ारा बेहद शानदार दिखाई देता है।

आमेर किला

कनक बाग़ से आगे आमेर घाटी शुरू हो जाती है और घाटी की चढ़ाई करते हुए करीब 3-4 किलोमीटर आगे चलकर आप आमेर के किले तक पहुँच जायेंगे। आमेर का किला काफी विशाल है और जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका प्रवेश समय सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है और इसे अच्छे से देखने में करीब 2 घंटे का समय आपको लग सकता है। साथ ही आमेर महल के नीचे सड़क किनारे ही आपको मावठा झील भी दिख जाएगी जिसके साथ आमेर महल को बैकग्राउंड में रखते हुए आप कुछ शानदार फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं।

पन्ना मीणा का कुंड और सागर झील

इन दोनों ही पर्यटन स्थलों को आमेर या जयपुर के छिपे हुए खूबसूरत पर्यटन स्थल कहना गलत नहीं होगा। आमेर किले के पीछे की तरफ कुछ ही दुरी पर स्थित दोनों ही पर्यटन स्थल आम तौर पर जयपुर घूमने आये पर्यटकों से छूट जाते हैं। पन्ना मीणा कुंड एक बेहद खूबसूरत बावड़ी है जिसके आस-पास कुछ प्राचीन अद्भुत मंदिर भी हैं। ये स्थान फोटोग्राफी के लिए वास्तव में एक अद्भुत स्थान है।

इसके साथ ही सागर झील अरावली की पहाड़ियों से चारों ओर से घिरी एक बेहद सुन्दर झील है जहाँ आप अवश्य जाएँ। पर्यटकों की भीड़ से दूर ये स्थान प्राकृतिक खूबसूरती के साथ मन को सुकून देने वाला भी है।

जयगढ़ और नाहरगढ़ किला

आमेर किले से करीब 8-10 किलोमीटर दूर स्थित जयगढ़ किला भी यहाँ के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है जहाँ 18वीं सदी की एक विशाल तोप "जयवाण तोप" संरक्षित है और इसके साथ ही जयगढ़ से कुछ दुरी पर नाहरगढ़ किला स्थित है जहाँ 'रंग दे बसंती' फिल्म की शूटिंग हुई थी और आज के समय की लोकप्रिय वेब सीरीज 'आर्या' की भी शूटिंग की गयी है। साथ ही नाहरगढ़ से आपको पुरे जयपुर शहर का एक शानदार नज़ारा दिखाई देता है जो अपने आप में आपकी यात्रा को यादगार बना देता है।

विशेष सुझाव

साथ ही हम आपको एक कंपोजिट टिकट लेने का सुझाव देंगे जिसमें कई पर्यटन स्थल जैसे कि किले, उद्यान दो दिनों की वैधता के साथ शामिल हैं। आप इसका उपयोग करके विभिन्न टिकटों के पैसे बचा सकते हैं।

तो इस तरह से आप आमेर के सभी पर्यटन स्थलों को देख सकते हैं और इसके बाद आप चाहें तो शाम के वक़्त आमेर किले में होने वाले 'लाइट एंड साउंड शो' का आनंद भी ले सकते हैं। फिर आप चाहें तो आमेर में ही ठहर सकते हैं जहाँ आपको काफी सारे होटल्स वगैरह आसानी से मिल जायेंगे। या फिर आप जयपुर शहर आ सकते हैं क्योंकि दूसरे दिन के सभी पर्यटक स्थल हम जयपुर शहर में ही देखने वाले हैं।

तो चलिए बताते हैं आपको जयपुर शहर के कुछ शानदार पर्यटन स्थल...

हवा महल

जयपुर पर्यटन की अधिकतर तस्वीरों में आपने इस खूबसूरत ईमारत को तो जरूर देखा होगा। आखिर क्यों नहीं, ये पांच मंजिला ईमारत है ही इतनी खूबसूरत। लेकिन यकीन मानिये इसे अपनी आँखों से देखने पर ये आपको आपकी कल्पना से भी अधिक खूबसूरत लगने वाला है। बाहर से देखने पर बिलकुल अंदाज़ा नहीं लगने वाला कि इसके अंदर एक अच्छा खासा महल भी बना है। यहाँ आप बाहर से ही हवामहल के साथ कई फोटोज ले ही सकते हैं साथ ही अगर आप चाहें और समय की अनुमति हो तो आप इसे अंदर से भी देख सकते हैं।

सिटी पैलेस

आपको बता दें कि आमेर के बाद जयपुर का शाही परिवार जयपुर के इस सिटी पैलेस में शिफ्ट हो गया था और यहाँ भी आपको काफी खूबसूरत महल तो दिखाई देगा ही साथ ही यहाँ उस ज़माने कि काफी सारी शाही चीजें जैसे शाही पोशाकें आदि देखने को मिलेंगी। सिटी पैलेस के सामने ही स्थित जयपुर के आराध्य देव श्री गोविन्द देव जी के मंदिर में भी आप दर्शन करने जा सकते हैं।

जंतर मंतर

सिटी पैलेस से कुछ ही दुरी पर जंतर मंतर स्थित है जो कि जयपुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ आप दुनिया का सबसे बड़ा 'सन डायल' (धूपघड़ी) देख सकते हैं जिसके लिए बताया जाता है कि यह सनडायल लगभग दो सेकंड की सटीकता के साथ समय बता सकता है। यह वास्तव में राजस्थान के संस्थापक राजा सवाई जय सिंह द्वारा निर्मित 19 खगोलीय उपकरणों का एक संग्रह है।

गैटोर की छतरियां

जयपुर के सिटी पैलेस से करीब 3 किलोमीटर दूर इस जगह को जयपुर का एक और छिपा हुआ पर्यटन स्थल कहा जा सकता है। यह जयपुर के शाही परिवार का श्मशान घाट है जहाँ सभी स्मारकों की सुंदर वास्तुकला आपका ध्यान आसानी से आकर्षित करेगी। यहाँ आपको पर्यटकों की भीड़ काफी कम देखने को मिलेगी लेकिन फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह जगह वास्तव में बेहतरीन है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए और इसके अलावा अगर आप भीड़-भाड़ से दूर कुछ समय सुकून से से बिताना चाहते हैं तो भी यह जगह एकदम परफेक्ट रहेगी।

गलता जी मंदिर और सिसोदिया रानी बाग़-विद्याधर का बाग़

ये दोनों शाही बाग़ भी काफी प्राचीन है और बेहद खूबसूरत भी है। पर्यटकों की भीड़ से दूर अरावली के पर्वतों से घिरे इन बगीचों में आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं। साथ ही शाही वास्तुकला वाली कई छतरियां आपको विद्याधर के बाग़ में मिल जाएँगी जो कि फोटोशूट के लिए शानदार जगह है और इसके अलावा सिसोदिया रानी का बाग़ भी एक बेहद खूबसूरत 3 मंजिला बगीचा है जो कि कई तरह के शूट जैसे प्री-वेडिंग शूट के लिए काफी प्रसिद्द है। ये दोनों ही बगीचे घाट की गुनी इलाके में पड़ते हैं और इनसे कुछ ही दुरी पर गलता जी मंदिर है जहाँ मंदिर के साथ एक पवित्र और प्राचीन कुंड भी है। यह स्थान भी अद्भुत फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन स्थान है।

सिटी शॉपिंग

इसके बाद आप गुलाबी नगरी के रंग-बिरंगे बाज़ारों में कई तरह की खरीदारी कर सकते हैं। जयपुर शहर में आपको कई तरह के ट्रेडिशनल कपड़े, ज्वेलरी, और सजावट के कई तरह के आइटम्स मिल जायेंगे। इसके अलावा खरीदारी के साथ आपको शहर में ही कई बेहद पुराने समय से चलती आ रही खाने-पीने की दुकाने मिल जाएँगी जहाँ आप कई तरह के व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

जयपुर में स्थित यह संग्रहालय राजस्थान के सबसे प्राचीन संग्रहालयों में से एक है जहाँ आपको काफी सारे प्राचीन हथियार आदि तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही मिस्र से लायी गयी एक 'ममी' भी इसका मुख्य आकर्षण केंद्र है। साथ ही यह एक बेहद खूबसूरत ईमारत भी है जहाँ आप फोटोग्राफी के लिए भी जा सकते हैं। सिटी पैलेस से इसकी दुरी करीब 3 किलोमीटर है और शाम के वक़्त रंगीन लाइट्स के साथ यह ईमारत वास्तव में बहुत ज्यादा सुन्दर दिखाई देती है।

तो जैसा कि हमने बताया,ये थी जयपुर के सबसे प्रसिद्ध और कई छिपे हुए और बेहतरीन पर्यटन स्थलों की सूची जिन्हें आप अपने समय की उपलब्ध्ता के अनुसार देख सकते हैं। आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि ऐसा है तो आप इस लेख को लाइक करना बिलकुल भी ना भूलें।

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads