बस वाली फोटो

Tripoto
4th Feb 2021
Day 1

आपने देखा होगा की किसी व्यक्ति को किसी चीज़ में ज्यादा दिलचस्पी
होती है तो उस काम को वो किसी भी समय को करने को त्यार रहता है , कुछ ऐसा ही माजरा है इन तस्वीरों के साथ भी हुआ कुछ ऐसा था की में खंडवा से इंदौर की और बस से जा रहा था और बिच रस्ते में मुझे ये मनमोहक दृश्य देकने को मिला तो मेने झट से अपना मोबाइल निकाला और चलती बस से ही दृश्य को कैमरे में  कैद करने लगा और यकीन मानिये बस तेज गति से अपने गंतव्य स्थान की और बढ़ रही थी फिर भी इन तश्वीरों को कैद करने में में कामयाब हो गया |

Photo of Indore by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Indore by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Indore by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)

Further Reads