INDORE Thru my Eyes -- A WILDLIFE WALK
Hello friends, आज एक बार फिर मैं अपना Hindi Blog लेकर आपके समक्ष उपस्थित हूं। INDORE Thru my Eyes की Series में अब तक हमने इंदौर के Historical और Religious places के बारे में जाना। आज मैं आपको इंदौर में स्थित Wildlife के बारे में जानकारी दूंगी इसके अंतर्गत हम Park sanctuary के बारे में जानेंगे, तो चलिए देखते हैं इंदौर के आसपास ऐसे कौन से प्राकृतिक स्थल हैं जहां As a tourist हम जा सकते हैं
1. Ralamandal sanctuary
रालामंडल अभयारण्य की स्थापना 1981 में इंदौर में की गई यह इंदौर सिटी से लगभग 20 किलोमीटर दूर है यह जगह Short trekking और short outing के लिए अच्छी है।
How to Reach
रालामंडल अभयारण्य तेजाजी नगर के पास Tillore Road में है।यहाँ आप Personal Vehicles या Private Taxi or Cab से आ सकते हैं।
Timing -- Monday to Sunday 9:00 AM to 6::30 PM
Entry Fee -- 5 Rs.
2. Kamla Nahru prani sangrahalaya
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर में स्थित एक प्राणी उद्यान है यह मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा प्राणी उद्यान है इसे Indore Zoo भी कहा जाता है। इसकी एंट्री फी बहुत ही कम है तथा Animals Lovers के लिए यह स्थान बहुत ही अच्छा है वह यहां 2 से 3 घंटे आराम से बिता सकते हैं।
How to Reach
Kamla Nehru prani sangrahalaya या Indore zoo Arga-Mumbai road में Indira Gandhi Square में है। यहाँ आप IBus, Personal Vehicles, Private Taxi or Cab या फिर Public Transport से आ सकते हैं।
Timing -- 9:00 AM to 6:00 PM
Entry Fee -- 10 Rs
इंदौर-मुंबई हाईवे पर स्थित शहर से करीब 45 किमी दूर, महू से करीब 15 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में जानापाव पर्वत है। माना जाता है कि भगवान परशुराम का जन्म हुआ। इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को यूं ही अपनी ओर आकर्षित करती है। मालवा क्षेत्र का यह दूसरा सबसे ऊंचा स्पॉट माना जाता है।
How to Reach
Janapav kuti Mumbai Agra Highway में Mhow से करीब 15 km की दूरी पर स्थित हैं। यहाँ आप Personal Vehicles और Private Taxi or Cab से आ सकते हैं।
Indore Development Authority के द्वारा Atal Bihari Vajpayee Park का निर्माण किया गया है इसे Pipliyapala Park or Indore Regional Park भी कहा जाता है। इस Park में लगभग 42 km Land और 80 km lake Area है।
How to Reach
Regional Park भवरकुआं के पास AB Road में स्थित राजीव गांधी स्क्वेयर के करीब है राजीव गांधी स्क्वेयर तक आप IBus से पहुंच सकते हैं यहां से कुछ दूर पैदल चलने के पश्चात आप Regional Park पहुंच जाएंगे और यदि आप Saturday Sunday को Park जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको डायरेक्ट Regional Park के लिए बस मिल जाएगी।
Entry Fee -- 25 Rs.
मेघदूत गार्डन शहर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित है। इसे 2001 में पुनर्निर्मित किया गया था।मेघदूत उपवन, इंदौर के सभी पार्को में सबसे बड़ा पार्क है। बेहद लोकप्रिय यह पार्क, स्थानीय लोगों के बीच के साथ - साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक मुख्य आकर्षण है।
How to Reach
Meghdoot upvan MR 10 Road me sayaji square से थोड़ा आगे की तरफ हैं यहाँ आप Personal Vehicles और Private Taxi or Cab से आसानी से आ सकते हैं या फिर आप I Bus से भी यहाँ आ सकते हैं ।
Timing -- 6 AM to 10 PM
आशा करती हूं आपको मेरा यह blog अवश्य पसंद आया होगा और साथ ही मेरा यह Blog आपकी इंदौर यात्रा में काफी मददगार होगा।
Wildlife Walk का सफर तो यही समाप्त होता है पर जल्दी में अपने अगले Blog के साथ आपके समक्ष उपस्थित होऊंगी।