INDORE Thru my Eyes -- A RELIGIOUS WALK

Tripoto

INDORE Thru my Eyes -- A RELIGIOUS WALK

नमस्कार दोस्तो, आपने मेरे पिछले Blog INDORE thru my Eyes में इंदौर के Historical places के बारे में जाना अगर अपने वह Blog नहीं पढ़ा है तो आप यहां पर click करके उसे पढ़ सकते हैं।INDORE Thru my Eyes -- Historical walk

तो दोस्तों इस बार हम चलते हैं एक Religious walk पर अर्थात आज हम बात करेंगे इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं हमारी यात्रा....

'

खजराना मंदिर इंदौर का प्रसिद्ध गणेश मंदिर है यह मंदिर विजय नगर से कुछ दूर स्थित खजराना चौक पर स्थित है। इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां श्रद्धालु जो भी कामना लेकर आते हैं ,वह जरूर पूरी होती है। मंदिर का निर्माण होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। बुधवार के दिन यहां खास पूजा अर्चना होती है।

How to Reach यह मंदिर रिंग रोड में स्थित खजराना चौक के पास है।खजराना चौक तक आप Public Transport से पहुंच सकते हैं उसके पश्चात मंदिर तक आपको पैदल जाना होगा, वहीं अगर आप Private Taxi या Cab से आते हैं तो आप आसानी से सीधे मंदिर पहुंच सकते है

इस मंदिर के निर्माण में लगभग 3 साल लगे थे यहां भगवान गणेश की 25 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान है इस मंदिर का निर्माण पंडित नारायण दधीच द्वारा किया गया था यहां गणेश जी के सिंगार में करीब 8 दिन का समय लगता है और यहां इनके दर्शन करके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

बड़ा गणपति इंदौर के मल्हारगंज में स्थित है यहां आप Public Transport आ सकते हैं या फिर आप Private Taxi or Cab से भी आ सकते हैं

Gomatgiri जैन समुदाय प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, गोमटगिरि, पहाडी़ के बीच प्राकृतिक वातावरण में स्थित है यहाँ भगवान गोमटेश्‍वर या बाहुबली की विशाल मूर्ति स्थापित है जिसकी ऊँचाई 21 फीट हैं। गोमटगिरि एक ऐसा स्‍थान है जहां जैन धर्म के 24 तीर्थांकरों को समर्पित 24 संगमरमर के मंदिर स्थित है। यह मंदिर देखने में बेहद सुंदर है

How to Reach गोमट गिरी इंदौर एयरपोर्ट से लगभग 10 मिनट की दूरी पर है यहां आप Private Taxi or Cab से आसानी से आ सकते हैं

Timing -- 6:00 AM - 12:00 PM 2:00 PM - 7:00 PM

मां वैष्णो धाम, इंदौर के religious tourists places में से एक है क्योंकि यहां पर जम्मू कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी धाम की की तरह गुफा और मूर्ति का निर्माण किया गया है यह धाम इंदौर के गुरु नानक कॉलोनी लालबाग में निर्मित है केबल 7 महीनों में निर्मित प्राकृतिक वातावरण और गुफाओं के बीच मां वैष्णो देवी के दर्शन पाकर संपूर्ण मालवा के भक्त गण स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं

How to Reach वैष्णो धाम गुरु नानक कॉलोनी लाल बाग में स्थित है और यहां आने के लिए Private Taxi or Cab ही सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह मंदिर कालोनी के बीचो-बीच है जहां Public Transport नहीं आते हैं

Kanch Mandir कांच मंदिर इंदौर में स्थित एक जैन मंदिर हैं जो सफेद पत्थर से बना हुआ है तथा इसमें कांच का काम बहुत शानदार तरीके से किया गया है जिसके कारण ही इसे कांच मंदिर कहा जाता है। इसका निर्माण मशहूर कपास व्यापारी हुकुमचंद ने करवाया था।

कांच मंदिर इंदौर के महाराजा तुकोजी राव होलकर क्लॉथ मार्केट में हुकुमचंद मार्ग में स्थित है यहां आप Public Transport से आ सकते हैं या फिर Private Taxi or Cab से भी आ सकते हैं

यह इंदौर का सबसे पुराना मंदिर है। अन्‍नपूर्णा, इंदौर में स्थित एक भव्‍य मंदिर है। यह मंदिर कई कारणों से प्रसिद्ध है। इस मंदिर को 9 वीं शताब्‍दी में भारत और आर्य व द्रविड़ स्‍थापत्‍य शैली के मिश्रण से बनाया गया था। इस मंदिर की ऊंचाई 100 फीट से भी अधिक है। मंदिर की अद्भुत स्‍थापत्‍य शैली, विश्‍व प्रसिद्ध मदुरै के मीनाक्षी मंदिर से प्रेरित लगती है। मंदिर का द्वार काफी भव्‍य है। चार बड़े हाथियों की मूर्ति द्वार पर सुसज्जित हैं।

अन्नपूर्णा मंदिर इंदौर के क्रांति कृपलानी नगर सुदामा नगर में स्थित है यहां आप Public Transport या private Taxi or Cab से आ सकते हैं

White church व्हाइट चर्च को सैंट्रल इंडिया के सबसे पुराने चर्च का दर्जा प्राप्त है। चर्च का निर्माण 1858 में सर राबर्ट एम.सी. हैमिल्टन ने करवाया था। वह ब्रिटिश राज के गवर्नर जनरल ऑफ इंडिया थे, उनके रुतबे औऱ व्यक्तित्व की झलक व्हाइट चर्च के स्थापत्य में साफ नजर आती है।

श्रद्धालुओं का मानना है यहां केंडल जलाने से उनके जीवन में शांति आती है।

व्हाइट चर्च इंदौर के रेसीडेंसी एरिया में चर्च कॉलोनी में है अगर यहां आ पाई बस से आना चाहते हैं तो आपको शिवाजी वाटिका में उतरना होगा वहां से आप पैदल व्हाइट चर्च पहुंच सकते हैं इसके अलावा आप Public Transport या Private Taxi or Cab इसे भी आ सकते हैं

आशा करती हूं आपको मेरा शहर इंदौर और यह Blog दोनों पसंद आया होगा और आपके इंदौर भ्रमण के दौरान यह Blog आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। अगर आप किसी तरह के Suggestion देना चाहते हैं तो वह सादर आमंत्रित हैं अपने Suggestion कमेंट बॉक्स में दे। जल्द ही में अपने अगले Blog के साथ आपके समक्ष उपस्थित होऊंगी....

Thank You

Day 1
Photo of INDORE Thru my Eyes -- A RELIGIOUS WALK by Ankita Sahu

Further Reads