बाघा बार्डर जाने के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन और अमृतसर एयरपोर्ट से आटो टैक्सी से जा सकते हैं
पंजाब प्रांत के अमृतसर से 20 K.M. दूर बाघा बॉर्डर स्थित है यह सीमा भारत और पाकिस्तान को जोड़ती है। यहाँ रोज शाम 5 बजे होने वाली बींटिग परेड को देखने के लिए पूरे भारत के लोग और विदेशी पर्यटक भारी संख्या में रोज़ आते है,यहाँ पर होने वाली परेड का मुख्य आकर्षण BSF जवानो की एकजुट कदमताल ,उनकी वर्दी, मूँछो पर ताव देना आदि बहुत सी गतिविधियों को देखकर वहा पहुँचे लोगों का जोश बढ जाता है ! 45 मिनट तक होने वाली कदमताल परेड में दोनों देश के सैनिक एक दूसरे से जोश के साथ हाथ मिलते हैं और सम्मान पूर्वक दोनों देश के जवान अपने झंडों को सलामी देते हुए एक साथ उतारा जाता है और सुरक्षित रख दिया जाता है, जो भी लोग आज तक बाघा बार्डर नहीं गये वो जाकर अपने देश के BSF जवानों का जोश देख सकते हैं।
अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है जिसे गोल्डन टेम्पल हरमिंदर साहिब व दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है। सिख समुदाय के चौथे गुरु रामदास ने इस गुरुद्वारा की स्थापना की थी जो कि गुरु नानक देव जी को समर्पित है। यहाँ की सुन्दरता मन मोह लेती हैं यहाँ किसी भी जाति धर्म के लोग आकर मत्था टेक सकते हैं। लाखों लोग रोज लंगर में प्रसाद पाते हैंय़
इसके अलावा अमृतसर के तीखे स्वादिष्ट भोजन आनंद लें।
#Amritsar #Punjab #Goldentemple
यात्रा जानकारी के लिए
WhatsApp +919792938576