![Photo of Unlock 4.0: Uttarakhand opens borders for all; Negative COVID-19 report no longer needed to visit by Life On Wheels - Abhiksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2018889/TripDocument/1600934335_mountain_landscape_photography_etsy_banner.png)
आज से पंजीकरण करवाइए और आराम से घूमिए उत्तराखंड
आज से पंजीकरण करवाइए और आराम से घूमिए #उत्तराखंड
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए बाहरी पर्यटकों और लोगों के लिए लगी पाबंदी हटा ली है । अभी तक बाहरी राज्यों के लोग उत्तराखंड जाने के लिए सहमें और डरे हुए थे । लेकिन आज उत्तराखंड शासन ने लगाए गए सभी नियम को हटा दिया है । अब आपको उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट (web portal http://smartcitydehradun.uk.gov.in) पर पंजीकरण कराना होगा और आराम से आ-जा सकते हैं । यहां हम आपको बता देंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए नए नियम जारी किए हैं । राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट और सात दिन होटल, होम स्टे में ठहरने वाला प्रतिबंध हटा दिया है ।
![Photo of Uttarakhand, India by Life On Wheels - Abhiksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2018889/TripDocument/1600934565_blue_cloudy_travel_illustration_social_media_1.png)
अब कोई भी पर्यटक बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के उत्तराखंड घूमने आ सकता है, लेकिन उसे स्मार्ट सिटी देहरादून वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा । नई व्यवस्था 23 सितंबर से लागू हो गई हैं । सरकार के इस फैसले से पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों में नई उम्मीद जगी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट और होटल व होम स्टे में सात दिन ठहरने की बुकिंग का प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी किए गए हैं ।
Https://digitalwomen.news/2020/09/24/unlock-4-0-uttarakhand-opens-borders-for-all-negative-covid-19-report-no-longer-needed-to-visit-uttarakhand/