5 ऐसी जगहें जहां हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे अद्भुत नजारा, जानिए कितना है किराया

Tripoto
17th Jun 2023
Photo of 5 ऐसी जगहें जहां हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे अद्भुत नजारा, जानिए कितना है किराया by रोशन सास्तिक
Day 1

कभी आपने किसी पहाड़ की चोटी से अपने आस पास के नजारे को देखा है? अगर इतनी मेहनत की होगी तो जानते होंगे कि आसमान से धरती कितनी खूबसूरत नजर आती है। अब जरा कल्पना कीजिए कि आपको हेलीकॉप्टर में बैठकर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करने का मौका मिल जाए? कल्पना भर से दिल गार्डन-गार्डन हो गया ना। आप कल्पना की उड़ान को हकीकत में तब्दील कर सकते हैं। जी हां, आज देश भर में कई ऐसे प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जहां आप हेलीकॉप्टर जॉय राइड का मजा ले सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि आप भारत में कौन-कौन सी जगहों पर हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद उठा सकते हैं और इसके लिए आपको अपनी जेब कितनी ढीली करनी होगी।

1) गोवा

सोचिए, अब जो इलाका अपने नाम भर से सभी के अंदर उत्साह, उमंग और उल्लास की बारिश कर देता हो। उस इलाके को हेलीकॉप्टर से घूमने का क्या ही अफलातून अहसास होगा। गोवा पर्यटन विकास निगम हंस हेलीकॉप्टर के साथ मिलकर गोवा में लोगों हेलीकॉप्टर जॉय राइड उपलब्ध कराता है। करीब 10 मिनट इस कभी न भूलने वाली हवाई यात्रा के लिए आपको करीब 8000 रुपए चुकाने होते हैं। इस पैकेज में आपके एसी लॉन्ज एक्सेस, चाय-नाश्ता-पानी का भी इंतजाम होगा। अपनी इस 10 मिनट की कभी न भूलाई जा सकने वाली हवाई यात्रा में आपको गोवा के खूबसूरत बीच, हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ के साथ ही फोर्ट, मंदिर और चर्च का मन मोह लेने वाले नजारे नजर आएंगे। 

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Photo of Goa, India by रोशन सास्तिक

2) उदयपुर

उदयपुर की खूबसूरती से भला कौन पारित नहीं होगा। सोचिए जरा कि जब आपको उदयपुर शहर का दिलकश नजारा आसमान से निहारने मिल जाए, तब आपकी खुशी कौन-से आसमान पर होगी। उदयपुर में श्री मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज रोमांच से भर देने वाले इस हवाई सफर को हकीकत में बदलने का काम करता है। श्री मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज के जरिए आप 5, 10, 20 और 30 मिनट का हेलिकॉप्टर टूर कर सकते हैं। 4000 रुपए खर्च कर 5 मिनट के पैकेज में आप फतेहसागर झील के ऊपर की सैर कर पाएंगे। 10 मिनट वाले पैकेज में आसामन से अरावली का बर्ड व्यू एंगल देखने के लिए आपको 6000 का खर्च आएगा। उदयपुर शहर के प्रमुख स्थानों का एक साथ हवाई दर्शन करने के लिए आपको 30 मिनट वाली राइड बुक करनी होगी। और इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 15000 रुपए खर्च करने होंगे। 

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of Udaipur, Rajasthan, India by रोशन सास्तिक

3) सिक्किम

समुद्र और रेगिस्तान के बाद अब बारी है पहाड़ों में उड़ान भरने की। सिक्किम में पर्यटकों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सुविधा उपलब्ध कराने का जिम्मा सिक्किम टूरिज्म विभाग ने उठाया हुआ है। वेबसाइट पर जाकर 4 लोग मिलकर 2500 प्रति व्यक्ति खर्च कर अपनी हेलीकॉप्टर जॉय राइड बुक कर सकते हैं। अगर आप अकेले हैं तो फिर अपने लिए निजी राइड बुक करने के लिए आपके 10,000 रुपए खर्च करने होंगे। करीब 15 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड में आपको आसमान की ऊंचाईयों से नीचे चारों तरफ गंगकोट की खूबसूरत वादियों का अविस्मरणीय नजारा देखने को मिलेगा

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of Sikkim, India by रोशन सास्तिक

4) मुंबई

बात अगर सपनों की उड़ान भरने की हो रही है और मुंबई का जिक्र नहीं किया गया तो बात अधुरी ही रह जाएगी। जमीन से करीब 700-800 मीटर की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर राइड का लुत्फ उठाते हुए सपनों के शहर मुंबई को 360 एंगल के साथ देखने का मजा भला कौन नहीं उठाना चाहेगा। बादलों से बातचीत करते हुए जुहू बीच, बांद्रा वर्ली सी लिंक, एस्सेल वर्ल्ड, एंटीलिया, हाजी अली को किसी चिड़िया की नजर से देखने का अहसास जीवन भर आपके जहन में जिंदा रहेगा। 15 से 60 मिटन के हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपके प्रति व्यक्ति 7 से 35 हजार खर्च करने होंगे। बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Photo of Mumbai, Maharashtra, India by रोशन सास्तिक

5) विशाखापट्टनम

बंगाल की खाड़ी से सटा आंध्र प्रदेश का यह प्रमुख शहर इंडस्ट्रीज के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। विशाखापट्टनम हेलीकॉप्टर चार्टर सर्विस के जरिए आप इस बेहद खूबसूरत शहर को आसमान में उड़ान भरते हुए देख सकते हैं। इस राइड में आप विशाखापट्टनम शहर के कैलासगिरि, थोटलाकोंडा, सिम्हाचलम मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को हवाई दर्शन कर पाएंगे। करीब 20 मिनट के इस हेलीरॉप्टर जॉय राइड के लिए आपको प्रति व्यक्ति 2000 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा अगर आपका मन 20 मिनट में तृप्त नहीं हो रहा है तो फिर आप 30 मिनट वाली राइड का भी आनंद ले सकते हैं। जिसमें आपको अराकू घाटी, पूर्वी घाट और बेहद घने जंगल देखने मिल जाएंगे। इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 5000 रुपए चुकाने होंगे।

बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of Vishakhapatnam, Andhra Pradesh, India by रोशन सास्तिक

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads