एक गाँव जहाँ लोग संगीत में बातें करते हैं

Tripoto
10th Nov 2022
Day 1

आज एक बहुत अनोखे गाँव में गई। यहाँ हर बच्चे को शैशवावस्था से उसकी माँ एक अलग संगीतमय नाम देती है!! माँ द्वारा एक खाश तरह की आवाज निकालने से वही बच्चा जिसके लिए वह whistling lullaby बनाई गई है, जहाँ कहीं भी होता है, माँ को जवाब देता है या दौड़कर आ जाता है!! और इस तरह बच्चा हो या बूढ़ा सबका एक अलग संगीतमय संबोधन है, जो उसे उसकी माँ ने बचपन में दिया था। धीरे-धीरे वक्त के साथ यह सम्बोधन सबको पता चल जाता है लेकिन बच्चे की माँ ही उसे सटीक ढँग से सम्बोधित कर पाती है!!!!

Kongthong village in the East Khasi hills, Meghalaya.

Photo of Kongthong by Pratima Shukla Yayavar
Photo of Kongthong by Pratima Shukla Yayavar
Photo of Kongthong by Pratima Shukla Yayavar

Further Reads