आज कल भारत में साइकिलिंग का ट्रेंड जोरो पर है। बहुत से लोगों ने अपनी फिटनेस अच्छी बनाने के लिए मोटरसाइकिल और कार को छोड़ कर साइकिल को अपनी दिनचर्या बना लिया है। आज आपको भारत की ऐसी साइकिलिंग रोड ट्रिप के बारे में बताऊँगा जो आपकी फिटनेस का टेस्ट बहुत जबरजस्त तरीके से लेंगी।
लेह मनाली हाईवे जितना खूबसूरत है उतना ही इस पर साइकिल चलाना कठिन है। करीब 400 km का ये रास्ता बहुत सारे हाई ऑलटिटूड पास से हो कर गुजरता है। जहाँ चढाई चढ़ते हुऐ आप को नानी याद आने लग जाती है। रोहतांग पास, गाटा लूप, बारलाचाला तंगलांग ला, विस्की नाला, मोरे प्लेन ये सब ऐसी जगह हैं जहाँ आपकी फिटनेस की असल परीक्षा होगी।
जितना खूबसूरत मनाली लेह हाईवे है उतना ही खूबसूरत है श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग। इस रास्ते में भी बहुत सारे पास और खूबसूरत नज़ारे आपका इंतजार करते हैं। जोजिला पास, द्रास, कारगिल, सोनमर्ग, बालटाल, फोतु ला और लामायूरू बेहद ही खूबरत जगह हैं।
स्पीति वैली की सुंदरता लेह के मुकाबले कम नहीं है। स्पीति सर्किट में मिलने वाले नाले और ऊँचाइयाँ यहाँ पर साइकिलिंग करने वाले साइक्लिस्ट के लिए एक कठिन चुनौती पेश करती हैं। लाहौल और स्पीति दोनों जिले हिमाचल की खास पहचान है। यहाँ साइकिल से एक्सपोरे करने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ बहुत सारी मोनेस्ट्री और हाई अल्टीटिटूड गाँव हैं।
तवांग अरुणाचल प्रदेश की सुन्दर जगह में से एक है लेकिन यहाँ तक साइकिल से पहुँचना बहुत कठिन है। भालूकपोंग से तवांग तक की करीब 350 km की साइकिल से यात्रा आपको निचोड़ कर रख देगी। साथ में आपको मिलेंगे सेला पास के बेहतरीन नज़ारे। बोमडीला, दिरांग, जसवंतगड़, सेला पास इस यात्रा की प्रमुख झलकियां हैं।