मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है

Tripoto
2nd Mar 2022
Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam
Day 1

मार्च माह मे भारत मे घुमने लायक वे स्थान जहां पर आप यात्रा कर सकते हैं लेकिन मैं मथुरा के होली फेस्टिवल को पहले स्थान पर रखूंगा । क्योंकि यही वह स्थान है जहां पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। क्योंकि बहुत से लोग इस स्थान पर मार्च माह में आना पसंद करते हैं। क्योंकि मथुरा का होली फेस्टिवल भारत में नहीं विदेशों में प्रसिद्ध है। इस त्यौहार को मनाने सैलानी भी आते हैं। मथुरा की लठमार होली काफी समय से चली आ रही है जिससे लोग इसे मनाने मथुरा आते हैं। मथुरा के पास वृंदावन भी है जहां पर हर महीने बहुत से लोग घूमने आते हैं। अगर आप यहां पर घूमने जाए तो आप भी स्थानों पर घूम सकते हैं। जैसै  इस्कॉन टेंपल, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण बलराम मंदिर, श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर, दाऊजी का मंदिर ओर निधि वन  जेसिका की जगह है जहां पर आप घूम सकते हैं और आनंद उठा सकते। इस समय मौसम ना ज्यादा ठंडा रहता ना ज्यादा गर्म इसलिए आप ही स्थान पर बिना किसी परेशानी के घूम सकते हैं। यहां का पेड़ा दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अगर आप यहां घूमने आए तो यहां का पेड़ा जरूर लेकर कर जाए।

श्रेय-प्रेम मंदिर

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

श्रेय- द्वारकाधीश मंदिर

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

श्रेय- दाऊजी मंदिर

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

अगर आप इससे आगे घूमना चाहते हैं तो आप आगरा जा सकते हैं। जो कि मथुरा से 57 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां ताजमहल देख सकते हैं। और वहां के पर्यटन स्थल घूम सकते हैं। यहां का पेठा पूरे भारत में मशहूर है।

श्रेय-Sylwia Bartyzel

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

2- अगर दूसरे स्थान पर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आप रामेश्वरम घूम सकते हैं यह तमिलनाडु के रमनथापुरम जिले में स्थित है। जो कि मुनार आईलैंड से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आप रामनाथ स्वामी मंदिर,गन्धमाधाना पर्वतम, रामसेतु/ एडम ब्रिज, आर्यमान बीच, वाटर पार्क सेंचुरी अन्ना इंदिरा गांधी रोड ओर पंबन ब्रिज आप देख सकते हैं अगर आप नेचर लवर है तो  आपके लिए यह जगह सही है। यकीन मानिए मार्च के महीने मैं जब आप यहां पर यात्रा करेंगे तो आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा। अगर आप यहां पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां पर मार्च के शुरू में जा सकते है

श्रेय-holidayrider.com

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

3- गोवा- अगर आप गोवा में घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो इस समय आप यहां पर घूम सकते हैं। क्योंकि मार्च माह में गोवा में दी विबृंत सिग्मो फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। यह गोवा का बड़ा फोग फेस्टिवल है जो हर साल मार्च माह में मनाया जाता है। इसको देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान तरह तरह के डांस परफॉर्म किए जाते हैं। जैसे कि चित्ररथ ओर रोमतमल अगर आप गोवा के भीड़ भाड़ वाले समय से बचना चाहते हैं तो आप इस समय गोवा की यात्रा कर सकते हैं।

श्रेय-Nkodikal(Goa)

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

4- शिलांग- music capital of India घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप  मेघालय राज्य की राजधानी  शिलांग में घूम सकते हैं। शिलांग मेघालय की कैपिटल सिटी है। जो कि आपके लिए घुमने लायक एक बढ़िया हिल स्टेशन है। यहां पर आपको कई म्यूजियम, जू ,गोल्फ कोर्स ओर लेक देखने को मिल जाएंगे। जोकि इस स्थान को एक बढिया हिल  स्टेशन बना देते हैं। यहां पर आप म्यूजिक फेस्टिवल को भी अटेंड कर सकते हैं। यह स्थान मार्च में भारत मे  हनीमून मनाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन  है।

श्रेय-ANKAN

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

5- पश्चिम बंगाल- मार्च में यहां पर बसंत उत्सव मनाया जाता है। जोकि होली का एक बंगाली वर्जन है। जो कि बंगाल में हर साल मार्च माह में इस उत्सव को मनाया जाता है जिसे देखने और मनाने दूर-दूर पर्यटक आते हैं।वे स्थान जहा आप यात्रा कर सकते है। विक्टोरिया मेमोरियल,Howrah Bridge, सिटी ट्रम लाईन, विद्यासागर सेतु ओर स्टीफन पौल कैथेड्रल आप यहा इन स्थानों की यात्रा कर सकते हैं।

श्रेय-wikipedia

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

6-तवांग- यह अरुणाचल प्रदेश का एक शहर है। यह स्थान मार्च में यात्रा करने के लिए बढ़िया है। इस समय यहां का मौसम बढ़िया रहता है।इस  स्थान को अपनी मॉनेस्ट्री के लिए भी जाना जाता। जोकि बुद्धिस्ट के लिए भी यह स्थान बढ़िया है।इस स्थान की खूबसूरती आपकी आंखों को सुकून देने का काम करेगी। आप मार्च में यात्रा करना चाहते हैं तो इस स्थान पर यात्रा कर सकते हैं जो कि भारत के नार्थ ईस्ट राज्य में स्थित है।

श्रेय-wikipedia

Photo of मार्च में घूमने लायक स्थान जो सभी के लिए परफेक्ट है by Rohit Gautam

Further Reads