हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा-

Tripoto
1st Aug 2021
Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत में रेल गाड़ियों की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी। अंग्रेजों ने अपने निजी हितों को देखते हुए रेलगाड़ियां चलाई थी। धीरे-धीरे जरूरत के मुताबिक माल ढोने वाली गाड़ी लोगों को भी लाने ले जाने का कार्य करने लगी। समय बीतता गया और रेलगाड़ी की सुविधा आधुनिक तरीके से यात्रियों को मिलने लगीं, यदि आप भारत में रहकर सोचते हैं कि रेलगाड़ी की सेवा बेहतर नहीं है तो बता दें कि भारत में कुछ ऐसी रेलगाड़ियां मौजूद है जो आपको लग्जरी हवाई यात्रा से भी उच्च दर्जे की यात्रा करवाने में सक्षम हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इन ट्रेनों का सफर करने के लिए आपके पास लाखों रुपए होने चाहिए तभी आप शाही रेलगाड़ियों में सफर कर पाएंगे। तो चलिए जानते है शाही ट्रेनों के नाम -

1. डेक्कन ओडिसी -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

डेक्कन ओडिसी की शुरुआत 1600 शताब्दी में हुई थी। इस ट्रेन को रॉयल ब्लू कलर ट्रेन भी कहा जाता है। जैसे ही आप इसके अंदर प्रवेश करेंगे तो आपको महाराजाओं के कक्ष में घुसने जैसा एहसास होगा। बता दें कि ट्रेन के अंदर खूबसूरत इंटीरियर डीलक्स केबिन के अलावा बेहतरीन खाने पीने की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन का रखरखाव ताज ग्रुप ऑफ़ होटल्स द्वारा किया जाता है। यह ट्रेन हर बुधवार को मुंबई से चलती है। इसमें 5-स्टार होटल, दो रेस्टोरेंट, कंप्यूटर, इंटरनेट बार और व्यापार केंद्र के साथ 21 लक्जरी कोच है। इस ट्रेन में यात्रा करके पर्यटक महाराष्ट्र के कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों और गोवा के सुंदर समुद्र तटों को देखने का मजा ले सकते हैं। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 5,12,400 रुपये है और अधिकतम किराया 11,09,850 रुपये है।

डेस्टिनेशन - Mumbai- Nashik- Ellora cave- Ajanta cave- Kolhapur- Goa- Ratnagiri- Mumbai

अवधि - 8 दिन 7 रातें


2. गोल्डन चेरियट -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

द गोल्डन चैरियट सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेनों में शुमार है।इसका नाम हम्पी में विठ्ठल मंदिर में पत्थर के रथ (स्टोन चॅरियट) के नाम पर रखा गया है। इस ट्रेन में 19 लक्जरी कोच हैं जो बैंगनी और गोल्डन रंग के हैं। वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है। विदेशी यात्रियों के बीच लोकप्रिय ये ट्रेन अपनी सुविधाओं के लिए दुनियाभर में मशहूर है। द गोल्डन चैरियट ट्रेन को भारतीय रेलवे और कर्नाटक सरकार संयुक्त रूप से संचालित करती है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के दर्शन कराती है। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 3,36,137 रुपये है और अधिकतम किराया 5,88,242 रुपये है।

डेस्टिनेशन - Bangalore- Mysore- Hampi- Belur- Kabini- Badami- Goa- Bangalore

अवधि - 8 दिन 7 रातें


3. महाराजा एक्सप्रेस -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

महाराजा एक्सप्रेस का नाम तो अपने सुना ही होगा। इस ट्रेन के नाम से ही पता चलता है कि यह एक बहुत ही लग्जरी ट्रेन हैं। इस ट्रेन में सफर करने का सपना हर किसी भारतीय का होता है।महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन एक ऐसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसने 6 साल से लग्जरी ट्रेन का खिताब जीता है बता दे कि जब आप इस ट्रेन में घुसते हैं तो आपको भारत के राजा महाराजाओं की झलक नजर आती है। इस ट्रेन में प्राइवेट लाउंज के साथ-साथ बैडरूम, लग्जरी वॉशरूम के साथ निजी कक्ष की सुविधा दी जाती है। इस ट्रेन की खिड़की बाकी ट्रेन के मुकाबले काफी बड़ी है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभी हाल ही में इस ट्रेन में ही यात्रा की थी। यह ट्रेन अपने यात्रियों को राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई के दर्शन कराती है। इस ट्रेन के न्यूनतम किराया 5,41,023 रुपये है। ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 37,93,482 रुपये है, जो इस ट्रेन का अधिकतम किराया भी है।

डेस्टिनेशन - Delhi-Jaipur- Mumbai- Ajanta- Udaipur- Jodhpur- Bikaner- Jaipur- Ranthambore- Agra- Delhi

अवधि - 7 दिन 8 रातें

4. पैलेस ऑन व्हील्स -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

पैलेस ऑन व्हील्स के नाम से ही स्पष्ट होता है कि  यह ट्रेन एक चलते हुए महल की तरह है जिसमें सफ़र करके कोई भी यात्री राजा – महाराजा की तरह महसूस करता है। इसमें बड़ी रियासत जैसे राजपूताना, गुजरात एवं हैदराबाद के निजाम की झलक देखने को मिलती है। यहां पर राजस्थान पर्यटन विकास नगर निगम ने इस रेलगाड़ी की पूरी जिम्मेदारी उठाई है बता दें कि यहां पर भारतीय और विदेशी पर्यटक आ सकते हैं और इस रेलगाड़ी के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। यह ट्रेन भारत में चलने वाली सबसे लक्जरी ट्रेनों में से एक है जिसकों चलते हुए 35 साल का समय हो गया है। पैलेस ऑन वील्स में आधुनिक जीवन की सारी सुविधा मौजूद है, जिसमें 2 डाइनिंग रूम, रेस्तरां, बार और सलून शामिल है। पैलेस ऑन व्हील्स देश की राजधानी दिल्ली से चलते हुए आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर के दर्शन कराती है. इस ट्रेन का किराया 5,23,600 रुपये से शुरू होकर 9,42,480 रुपये तक है।

डेस्टिनेशन - Delhi-Jaipur- Udaipur- Swai Madhopur- Chittorgarh- Jaiselmer- Jodhpur- Bharatpur- Agra- Delhi

अवधि - 7 से 13 दिन


5. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन के नाम से ही इसके बारे में काफी कुछ मालूम चल जाता है। यह ट्रेन अपने यात्रियों को राजस्थान की विरासतों से रूबरू कराती है। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए कई श्रेणी की टिकट उपलब्ध होती है। इस ट्रेन में शानदार हॉस्पिटैलिटी के साथ एक शानदार होटल शामिल हैं, जिसमें डीलक्स सैलून और राजस्थानी शैली में शानदार ढंग से सजाए गए कार हैं। इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट का न्यूनतम किराया 3,63,300 रुपये से शुरू होकर 7,56,000 रुपये तक है।

डेस्टिनेशन - New Delhi- Jodhpur- Udaipur- Chittorgarh- Sawai Madhopur- Jaipur- Khajuraho- Varanasi- Agra- New Delhi

अवधि -  8 दिन 7 रातें


6. राॅयल ओरिएंट ट्रेन -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

रॉयल ओरिएंट एक भारतीय लक्जरी पर्यटन ट्रेन है जो गुजरात और राजस्थान के बीच चलती है, इस ट्रेन में सफर के दौरान आपको राजघराने जैसा अनुभव होगा। ट्रेन में 13 कोच हैं, जिनका नाम राजस्थानी <के तत्कालीन राज्यों के नाम पर रखा गया है। कोच यात्रियों को पांच सितारा होटल आराम प्रदान करते हैं। केबिन महलनुमा शैली में सुसज्जित हैं और इनमें विशाल स्नानागार हैं। बहु-व्यंजन रेस्तरां हैं जो राजस्थानी, गुजराती, भारतीय, चीनी और महाद्वीपीय व्यंजन पेश करते हैं। इसका शुरुआती किराया 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है।

डेस्टिनेशन - Delhi, Chittorgarh, Udaipur, Junagarh, Veraval, Somnath, Sasan Gir National Park, Ahmedpur, Mandvi, Palitana, Sarkhej, Ahmedabad and Jaipur

अवधि - 8 दिन 7 रातें


7. फेयरी क्वीन एक्सप्रेस -

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

1855 में इस इंजन का निर्माण किया गया था। भाप से चलने वाला विश्व का यह सबसे पुराना इंजन माना जाता है, जो अभी भी चालू हालत में है। वर्ष 1855 में बने भाप के इस ईंजन का नाम वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है। फेयरी क्वीन 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। फेयरी क्वीन के ईंजन में पानी के टैंक की क्षमता मात्र तीन हजार लीटर है और दिल्ली से रेवाड़ी तक सफर करने में इसे दो बार भरना पड़ता है। फेयरी क्वीन कई बॉलीवुड फिल्मों की शान बन चुकी है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट से इसका टिकट बुक किया जा सकता है। इसका शुरुआती किराया 6000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है।

डेस्टिनेशन - Delhi – Alwar – Sariska- Alwar – Delhi

अवधि - 2 दिन 1 रात


8. डेजर्ट क्वीन -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

डेजर्ट क्वीन भारत एक और बेहद लक्जरी ट्रेन हैं जिसमें यात्रा करके आपको एक खास अनुभव मिलेगा और आपका यह सफ़र बेहद यादगार रहेगा। अगर आप अपनी यात्रा में थोड़े पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको इस ट्रेन में सफर जरुर करना चाहिए। ये ट्रेन आपको राजस्थान के जोधपुर शहर और जैसलमेर की यात्रा कराती है। इस ट्रेन में आप डेजर्ट सफारी आनंद भी ले सकते हैं। इस ट्रेन में बैठते ही आपको सर्व किया जाता है लग्जूरिअस वाइन का गिलास, बेहद टेस्टी और फैंसी खाना और खिड़कियों के बाहर सुनहरी रेत का खूबसूरत नजारा आपके सफर को और भी यादगार बना देता है। इसका शुरुआती किराया 40,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है।

डेस्टिनेशन - Nawalgarh - Fatehpur - Pidawa - Mukungarh - Shekhawat

अवधि - 3 दिन 3 रातें


9. विस्टाडोम  कोच -:

Photo of हिन्दुस्तान का गौरव हैं ये शानदार लग्ज़री ट्रेन, आप भी ले शाही अंदाज में सफर का मजा- by Pooja Tomar Kshatrani

अंग्रेजी फिल्मों में दिखने वाली ट्रेनों में बैठने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अब यह सपना साकार होने जा रहा है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में विस्टाडोम कोच तैयार किया है। इन कोच की खास बात ये है कि इसकी छत पारदर्शी है। पारदर्शी छत होने से प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया जा सकता है। विस्टाडोम कोच के डब्बों वाली यह ट्रेन  मुंबई-पुणे रुट पर 26 जून से आरंभ की गई है और जल्द ही बैंगलोर-मंगलौर रुट पर भी चलाई जाएगी। इस ट्रेन को खासतौर पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, निश्चित रूप से ही यह ट्रेन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। बता दें कि विस्टाडोम कोच में पारदर्शी छत के अलावा बड़ी कांच की खिड़कियां, 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां और ऑब्जर्वेशन लाउंज की सुविधा भी है। इसी के साथ कोच में एलईडी डिस्प्ले, हर सीट पर मोबाईल चार्जिंग पॉइंट, ओवन और रेफ्रिजरेटर के अलावा बायो टॉयलेट और स्वचालित स्लाइडिंग डोर भी हैं। यह ट्रेन लग्जरी के लिहाज से बनाई गई है, जो पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है। विस्टाडोम कोच में कुल 44 सीटें हैं और इनका किराया हर रिज़र्व सीट के लिए 885 रुपये है. इस कोच में सीसीटीवी निगरानी के साथ ही फायर अलार्म और एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड की सुविधा भी है.

Further Reads