शादी के बाद हर कपल हनीमून मनाने के लिए किसी ऐसी जगह पर जाने की चाहत रखता है जहाँ वो सुकून से अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सके। इसके लिए कुछ लोग विदेश यात्रा प्लान करते हैं तो कुछ लोग अपने देश में ही हनीमून डेस्टिनेशंस की खोज करना शुरू कर देते हैं। भारत के हर हिस्से में बेशुमार खूबसूरती राज करती है। ऐसे में यदि आप हनीमून मनाने जाना चाहते हैं तो आपको तमाम विकल्प मिल जाएंगे। नवंबर की हल्की सर्दियों के बीच अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर हनीमून एन्जॉय करना चाहते हैं तो हमने खास आपके लिए भारत के 7 शहरों की सूची तैयार की है जहाँ आप जा सकते हैं।
1. श्रीनगर
जन्नत-ए-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की वादियों के बीच हनीमून एन्जॉय करने का ख्याल आपको कैसा लगेगा? बर्फीली चोटियों वाले पहाड़ों के बीच बने किसी आलीशान रिजॉर्ट में अपने पार्टनर के साथ प्यार के रंग में ढल जाना आखिर किसको अच्छा नही लगेगा। श्रीनगर प्यार करने वालों के लिए हमेशा से खास जगह रही है। यहाँ शानदार नजारे हैं और खूबसूरत घाटियाँ भी, झीलों का सुकून है और पहाड़ों का साथ भी है। श्रीनगर सभी मायनों में कपल्स के लिए बढ़िया जगह है। श्रीनगर में ठहरने के लिए आप किसी बढ़िया रिजॉर्ट या होटल बुक कर सकते हैं। यदि आप एक लेवल ऊपर जाकर कुछ करना चाहते हैं तो आप शिकारा में भी रहने की व्यवस्था कर सकते हैं।
2. गोवा
गोवा भारत की वो जगह है जो सभी के दिलों में राज करती आई है। चाहे सोलो बैगपैकर हो या परिवार दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाना हो, गोवा जाने के नाम से ही हर भारतवासी नाच उठता है। गोवा घुमक्कड़ों की पसादीदा जगह तो है ही लेकिन साथ में ये हनीमून मनाने वालों के बीच भी काफी फेमस है। गोवा के आलीशान रिजॉर्ट्स, बढ़िया बीच व्यू और खाने की लाजवाब वैरायटी इस जगह को देखने लायक बनाते हैं। गोवा में हनीमून मनाने की चाहत रखने वाले यहाँ तमाम रोमांचक खेलों का भी मजा उठा सकते हैं। स्कूबा डाइविंग, फिशिंग, स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसे खेल आपके हनीमून को यकीन यादगार बना देंगे।
3. मसूरी
मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। इस खूबसूरत से हिल स्टेशन को देखने हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। मसूरी की सुस्त जिंदगी और हल्का ठंडा मौसम इस जगह को हनीमून एन्जॉय करने के लिए एकदम परफेक्ट बनाते हैं। अगर आप मसूरी आने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यहाँ के गन हिल प्वॉइंट पर जरूर जाना चाहिए। अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर सनसेट देखना आपके हनीमून को और भी खास बना देगा। आप अपने पार्टनर के साथ मसूरी की सड़कों पर टहल सकते हैं और सालों पुरानी दुकानों पर जाकर लाजवाब खाना खाने का मजा उठा सकते हैं। मसूरी हनीमून मनाने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है और नवंबर के महीने में ये जगह और भी बढ़िया हो जाती है।
4. एलेपी
पूर्व के वेनिस के नाम से पहचाना जाने वाला ये शहर प्यार और खुबसूरती के रंग में रंगा हुआ है। एलेपी वो जगह है जहाँ आपको अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का वो माहौल मिलेगा जो आपने कहीं नहीं देखा होगा। हाउसबोट से लेकर बैकवेटर क्रूज़ और बर्ड वाचिंग तक सभी चीजें आपके हनीमून में रोमांस के साथ-साथ एडवेंचर भी जोड़ देंगी। एलेप्पी में साइट सींग करने के लिए तमाम जगहें हैं जो खासतौर से कपल्स के लिए बेस्ट हैं। ठहरने की बात करें तो आप या तो कोई रिजॉर्ट या होटल बुक कर सकते हैं या आप हाउसबोट पर रहने की भी बुकिंग कर सकते हैं।
5. जीरो
भले ही आपने आजतक किसी को हनीमून मनाने के लिए जीरो जाते हुए ना सुना हो लेकिन यकीन मानिए अरुणाचल की ये जगह हनीमून एन्जॉय करने के लिए बढ़िया है। बरसात का मौसम खत्म होते ही, पूरी घाटी खूबसूरती से भर जाती है। यदि आप और आपके पार्टनर को ट्रेकिंग और हाइकिंग करना अच्छा लगता है तब आपको जरूर जीरो आना चाहिए। नवंबर के महीने में जीरो का तापमान और मौसम दोनों सुखद होते हैं जो हनीमून एन्जॉय करने के लिए बढ़िया है। ज्यादातर लोग म्यूजिक फेस्टिवल के समय जीरो जाते हैं लेकिन यदि आप उस समय ना जाकर बाद के महीनों में जाएंगे तो खूब एंजॉय कर पाएंगे।
6. जोधपुर
राजस्थानी मेहमाननवजी आखिर किसको अच्छी नहीं लगेगी? शाही अंदाज और गौरवशाली अतीत लिए राजस्थान का वैसे तो हर शहर बेहद खूबसूरत है लेकिन इन सभी में हनीमून एन्जॉय करने के नजरिए से जोधपुर सबसे बढ़िया जगह है। नवंबर के महीने में राजस्थान का मौसम बहुत अच्छा रहता है। बारिश के बाद चिपचिपी गर्मी से भी निजात मिल जाता है जो इस शहर को हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है। आप जोधपुर के हेरिटेज होटलों में ठहर सकते हैं और यहाँ के टॉप पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। राजस्थान का पूरा माहौल आपको बहुत अच्छा लगेगा।
7. दार्जिलिंग
अगर आप और आपके पार्टनर को पहाड़ों से लगाव है तब हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग बढ़िया डेस्टिनेशन है। दार्जिलिंग में सालभर मौसम सुखद होता है और नवंबर के समय ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। दार्जिलिंग में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। दार्जिलिंग का टाइगर हिल, चाय के बागान, मोनास्ट्रीज और स्थानीय बाजार घूमने का असली मजा पार्टनर के साथ ही आता है। शुरू से भारत के पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक दार्जिलिंग युवाओं को खूब आकर्षित करता है। दार्जिलिंग की यही खूबियाँ इस जगह को प्यार करने लायक बनाती हैं।
क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
Frequent searches leading to this page:
top honeymoon destinations in India, honeymoon in India, top honeymoon destinations in india, top places to visit in india during november, honeymoon destinations in India